PM Vishwakarma Yojana Online Apply: पीएम विश्वकर्मा आवेदन

pm vishwakarma yojana भारत सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली एक योजना है, जिसमे कारीगर जैसे बढ़ई, नाव बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, सुनार, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, दर्जी आदि से सम्बंधित काम करने वालो का फॉर्म भरा जाता है, उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है और उस ट्रैनिग के दौरान कारीगर को भुगतान भी दिया जाता है, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें उस ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट दिया जाता है और उनके काम से सम्बंधित जरुरी सहायता भी प्रदान की जाती है और बिज़नेस को आगे मदद की जाती है और बिना गारंटी के 1 लाख तक के लोन वित्तीय सहायता भी दी जाती है और ई-कॉमर्स जैसे वेबसाइट पर बिज़नेस को लेने जाने में, logistic सहायता, ऑनलाइन भुगतान, प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन में भी मदद की जाती है, आज की इस पोस्ट में हम PM Vishwakarma Yojana Online Apply प्रोसेस को जानेंगे।

पीएम विश्वकर्मा के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड (अगर है तो)
  • आधार कार्ड में लिंक नंबर
  • बैंक की पासबुक
  • राशन कार्ड (यदि है तो)
  • पुराने लोन की जानकारी (यदि है तो)
  • बिज़नेस से सम्बंधित जानकारी

PM Vishwakarma Yojana Online Apply

PM Vishwakarma Yojna में आवेदन केवल csc के माध्यम से ही किया जा सकता है, अगर आपके पास csc नहीं है तो आप किसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर अपना फॉर्म भरवा सकते हैं। PM Vishwakarma Yojana Online Apply के लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट को ओपन कर लेना है वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
  • अब आपको Login पर क्लिक करके csc login पर क्लिक कर देना है उसके बाद csc-Register Artisans पर क्लिक कर देना है।
PM Vishwakarma Yojana Online Apply
  • अब आपको अपनी csc id और password से लॉगिन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको दोनों शर्तो में No को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर देना है, एक भी शर्त में yes सेलेक्ट करने के बाद आप इस योजना के लिए पात्र नहीं रहेंगे।
  • अब आपको अपने आधार में लिंक नंबर और आधार नंबर को दर्ज करके continue पर क्लिक कर देना है, अगर आप आधार लिंक नंबर की जगह कोई दूसरा नंबर इस्तेमाल करते हैं तो आपका फॉर्म सबमिट नहीं होगा।
  • आपने द्वारा दर्ज नंबर पर एक otp भेज दिया जायेगा, आपको वो otp दर्ज करके submit पर क्लिक कर देना है।
  • आप फॉर्म में लॉगिन हो जायेंगे और आपके आधार से नाम, जन्मतिथि पिता या पति का नाम और पता की जानकारी आ जाएगी।
  • कुछ बेसिक जानकारी जैसे पैन नंबर, केटेगरी आदि की जानकारी भर देंगे।
  • आपकी फॅमिली डिटेल्स आपके राशन कार्ड से आ जाएगी यदि राशन कार्ड नहीं बना है तो फॅमिली को भी जोड़ देंगे।
  • trade में आपको अपने व्यवसाय की जानकारी भर देनी है, जो भी काम आप करते हैं या जिससे फॉर्म को भरना चाहते हैं, जैसे कुम्हार, लोहार आदि। ट्रेड को सेलेक्ट करने के बाद कोई sub-category अगर आती है तो उसे भी सेलेक्ट कर लेना है।
  • नीचे आपको अपने बिज़नेस के पता को भरना होगा, जिसमे आपको अपने बिज़नेस का फुल नाम और पते को भर देना है अगर आपका अभी कोई बिज़नेस नहीं है या आप site पर काम करते है तो आपको same as aadhar को सेलेक्ट कर देना है।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको save पर क्लिक करना है, आपकी सभी डिटेल्स save होने के बाद आपको next पर क्लिक कर देना है।

ये भी पढ़ें: स्पीड पोस्ट कैसे करें ?

pm vishwakarma online
  • अब आपको अपनी Credit Support Information देनी होगी।
  • इसमें आपको सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी, जिसमे आपको अपनी बैंक का नाम IFSC Code और अकाउंट नंबर को दर्ज कर देना है।
  • क्रेडिट सपोर्ट में आपको अगर लोन चाहिए तो yes सेलेक्ट करना है नहीं रो may be later को सेलेक्ट रहने देंगे।
  • अगर आप लोन के लिए yes करते हैं तो आपको लोन की रकम को भरना होगा जिसमे आप काम से काम 50,000 और अधिकतम 1,00,000 रूपए तक भर सकते हैं।
  • pm vishwakarma में आपको पहले रू० 1,00,000 तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिलेगा जो कि 18 महीने के लिए 5% व्याज दर पर होगा, दूसरा लोन आपको पहला लोन अदा करने के बाद 2,00,000 तक बिना किसी गारंटी के मिलेगा जो कि 30 महीने के लिए 5% व्याज दर पर मिलेगा।
  • लोन के लिए yes करने के बाद आपको अपनी prefer bank यानी की जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते है उस बैंक को सेलेक्ट कर लेंगे, जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसी से लोन लेना चाहते है तो आपको same as saving को सेलेक्ट कर देना है।
  • Purpose of loan में आपको किस वजह से लोन लेना वो सेलेक्ट कर लेना है, जिसमे आप एक से अधिक को भी सलेक्ट कर सकते हैं।
  • अगर आपका पहले से भी कोई लोन चल रहा है तो आपको उसकी जानकारी भी भरनी होगी, अन्यथा आप उसे ऐसा ही रहने देंगे।
  • अगर आप Digitally Active हैं यानी किसी भी ऑनलाइन Payment App का इस्तेमाल करते हैं तो आप yes को सेलेक्ट करना है और अपनी UPI ID और UPI नंबर को दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको save पर क्लिक करना है, आपकी सभी डिटेल्स save होने के बाद आपको next पर क्लिक कर देना है।

ये भी पढ़ें: NPCI से लिंक अकाउंट कैसे चेक करें ?

pm vishwakarma online form
  • Scheme Benefits Information में आपको स्कीम से सम्बंधित जानकारी दे जाती है।
  • इस स्टेप में आपको कुछ भरना नहीं है।
  • इसमें बताया जाता है कि आपकी 5 दिन की बेसिक ट्रेनिंग और 10 की एडवांस ट्रेनिंग होगी और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको 15,000 रूपए दिए जायेंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको save पर क्लिक करना है, आपकी सभी डिटेल्स save होने के बाद आपको next पर क्लिक कर देना है।
  • Declaration में आपको बस सभी कंडीशन को ध्यान से पढ़ लेना है और लास्ट में आपको सेलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट करते ही आपको फॉर्म सबमिट हो जायेगा और एक एप्लीकेशन नंबर आ जायेगा जिसमे आपको done पर क्लिक कर देना है।

अधिक जानकारी पाने लिए हमारे Telegram चैनल से जुड़े।

pm vishwakarma form kaise bhare

ऑनलाइन

  • अब आपका फॉर्म सबमिट हो चुका है, आपको डाउनलोड क्लिक करके अपने फॉर्म की pdf को डाउनलोड कर लेना है।
  • आप समय-समय पर अपने मोबाइल से लॉगिन करके अपने स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

इस पूरी प्रोसेस को और अधिक डिटेल्स में समझने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे क्लिक करें। ।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

#onlinesociety #pmvishwakarmayojana #vishwakarma #vishwakarmayojna

Leave a Comment