pm vishwakarma yojana: योजना का लाभ लेने के लिए ये काम करें

PM Vishwakarma Yojna भारत सरकार की एक योजना है, जिसमे कारीगरी से सम्बंधित काम करने वालो का फॉर्म भरा जाता है, उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है और उस ट्रैनिग के दौरान कारीगर को भुगतान भी दिया जाता है, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें उस ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट दिया जाता है और उनके काम से सम्बंधित जरुरी सहायता भी प्रदान की जाती है।

pm vishwakarma yojana yojna kya hai?

pm vishwakarma yojana भारत सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली एक योजना है, जिसमे कारीगर जैसे बढ़ई, नाव बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, सुनार, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, दर्जी आदि से सम्बंधित काम करने वालो का फॉर्म भरा जाता है, उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है और उस ट्रैनिग के दौरान कारीगर को भुगतान भी दिया जाता है, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें उस ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट दिया जाता है और उनके काम से सम्बंधित जरुरी सहायता भी प्रदान की जाती है और बिज़नेस को आगे मदद की जाती है और बिना गारंटी के 1 लाख तक के लोन वित्तीय सहायता भी दी जाती है और ई-कॉमर्स जैसे वेबसाइट पर बिज़नेस को लेने जाने में, logistic सहायता, ऑनलाइन भुगतान, प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन में भी मदद की जाती है।

पीएम विश्वकर्मा के लिए पात्रता और शर्ते

  • भारत का नागरिक हो।
  • 18 से अधिक उम्र हो।
  • बढ़ई, लोहार, दर्जी, हलवाई जैसे कोई काम करता हो।
  • परिवार में किसी एक कोई ही लाभ मिलेगा। (परिवार से आशय पति और पत्नी से है)
  • परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • सरकार की इसी तरह की किसी अन्य योजना का लाभ न लिए हो। (जैसे मुद्रा लोन और स्वनिधि लोन)
pm vishwakarma yojana

ये भी पढ़ें: सिलाई मशीन का फॉर्म कैसे भरें

पीएम विश्वकर्मा के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड (अगर है तो)
  • आधार कार्ड में लिंक नंबर
  • बैंक की पासबुक
  • राशन कार्ड (यदि है तो)
  • पुराने लोन की जानकारी (यदि है तो)
  • बिज़नेस से सम्बंधित जानकारी

पीएम विश्वकर्मा के लिए आवेदन कैसे करें

pm vishwakarma yojana में आवेदन केवल csc के माध्यम से ही किया जा सकता है, अगर आपके पास csc नहीं है तो आप किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जा कर अपना फॉर्म भरवा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट को ओपन कर लेना है वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
  • अब आपको लॉगिन पर क्लिक करके csc login पर क्लिक कर देना है उसके बाद csc-Register Artisans पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपनी csc id और password से लॉगिन कर लेना है।
  • अब आपको अपने आधार में लिंक नंबर और आधार नंबर को दर्ज करके continue पर क्लिक कर देना है।
  • आपने द्वारा दर्ज नंबर पर एक otp भेज दिया जायेगा, आपको वो otp दर्ज करके submit पर क्लिक कर देना है।
  • आपका पूरा आवेदन का फॉर्म आ जायेगा, जिसमे आपको सभी जरुरी जानकारी को भर कर अपने फॉर्म को सबमिट करना होगा।

फॉर्म आवेदन की पूरी जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने लिए बहुत बहुत धन्यवाद!

#pmvishwakarma #pmvishwakarmayojna

Leave a Comment