MJPRU Admission Process- रोहिलखण्ड से सम्बद्ध कॉलेज में एडमिशन कैसे होगा?

हमने अपनी लास्ट पोस्ट में जाना था की MJPRU में एडमिशन के लिए फॉर्म कैसे भरना है। जिसमे काफी लोगो के सवाल थे कि उस यूनिवर्सिटी फॉर्म कोई भी मार्क्स नहीं पूछे गए थे तो मेरिट लिस्ट कैसे लगेगी। किसी भी कॉलेज का नाम नहीं भरा गया था तो किस कॉलेज में एडमिशन होगा। तो आज की इस पोस्ट में आपको MJPRU Admission Process जानने मिलेगी।

MJPRU Admission

रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हर साल फॉर्म निकलते हैं, जिसमे इंटरमीडिएट पास किये हुए छात्र आवेदन करके ग्रेजुएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपनी मार्क्स के हिसाब से मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करके यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। हमें लास्ट पोस्ट में एडमिशन फॉर्म भरने की पूरी प्रोसेस को स्टेप-वाई-स्टेप बता दिया था। अब आपने भी यूनिवर्सिटी का फॉर्म भर दिया है तो आगे की प्रोसेस को स्टेप-वाई-स्टेप समझते हैं।

MJPRU ADMISSION 2025 || रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने की पूरी प्रोसेस

Rohilkhand University Bareilly में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन फॉर्म भरने की जरुरत पड़ेगी। यूनिवर्सिटी का फॉर्म आपको ऑनलाइन करके, आवेदन की फीस का भुगतान करना होगा उसके बाद आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उमसे आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा। एडमिशन फ्लो को आप नीचे और अच्छे से समझ पाएंगे। पहले जरुरी डाक्यूमेंट्स और ऑनलाइन की प्रोसेस को जान लेते हैं।

TopicMJPRU ADMISSION Process
Total Seats1.25 Lakh
Registration Fee150/-
Official WebsiteClick here
Online RegistrationClick here
Last Date10 June 2025

MJPRU Admission Process

एडमिशन की प्रोसेस को अच्छे से समझने के लिए आप प्रोसेस को स्टेप-वाई-स्टेप समझें:-

1- Rohilkhand University form online

सबसे पहले तो आपको यूनिवर्सिटी के फॉर्म के लिए आवेदन करना होगा जिसे आप online registration पर क्लिक करके कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी फॉर्म सभी कॉलेज का एक कॉमन फॉर्म होगा जिसमे किसी भी कॉलेज का नाम नहीं लिखा होगा बस आपकी पर्सनल जानकारी और यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रेशन नं० होगा। सभी कॉलेज के लिए यूनिवर्सिटी का फॉर्म कॉमन रहेगा तो आप इस फॉर्म की फोटो कॉपी को करा कर रख लीजिये।

2- College form online

यूनिवर्सिटी फॉर्म को भरने के बाद आपको जिस भी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन करना है उन सभी कॉलेज के आपको अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे। कुछ कॉलेज के फॉर्म ऑनलाइन हो सकते हैं तो कुछ कॉलेज के फॉर्म ऑफलाइन भी हो सकते हैं। जैसा भी फॉर्म होता है वो आपको कॉलेज में जानकारी लेकर भरना होगा। आप एक से अधिक कॉलेज में भी आवेदन कर सकते हैं सभी कॉलेज के लिए यूनिवर्सिटी का फॉर्म कॉमन रहेगा।

इसी कॉलेज वाले फॉर्म में आपके इंटरमीडिएट के नंबर भी भरे जाएगी जिसके आधार पर कॉलेज में एडमिशन की मेरिट लिस्ट को तैयार किया जायेगा। आप जिस भी कॉलेज का फॉर्म भारते हैं, उसमे आपको यूनिवर्सिटी का फॉर्म लगा कर और बाकी सभी डाक्यूमेंट्स को लगा कर सम्बंधित कॉलेज में जमा कर देना है।

3- Wait for Merit List

अब आपने यूनिवर्सिटी का फॉर्म भर दिया है और जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना है उसमे फॉर्म को भरके सबमिट कर दिया है तो अब आपको मेरिट लिस्ट का इंतज़ार करना है। मेरिट लिस्ट आपके 12th क्लास में प्राप्त नंबर के हिसाब से हर क्लास की केटेगरी के हिसाब से अलग-अलग लगेगी।

हर कॉलेज की मेरिट लिस्ट अलग-अलग कॉलेज में और कॉलेज की वेबसाइट पर ही प्रसारित की जाएगी। अब आपने जिस भी कॉलेज में फॉर्म भरा था। वहां पर जाकर मेरिट लिस्ट में नाम को चेक करना होगा। जिस भी कॉलेज में आपका नाम आ जाता है आप उस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

4- Take Admission

आपने जिस कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन किया है उन सभी की मेरिट चेक करना है और जिस भी कॉलेज की मेरिट लिस्ट में आपका नाम आ जाता है आप उसमे एडमिशन ले सकते हैं। अगर आपका नाम एक से अधिक कॉलेज की मेरिट लिस्ट में नाम आ जाता हैं तो आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आपको सभी डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराने के बाद आपको अपने एडमिशन की प्रोसेस को पूरा करना है और एडमिशन की फीस का भुगतान करके अपने iCard और Admission Slip को रख लेना है।

किसी भी सवाल या फिर सुझाव के लिए कमेंट करें।

#mjpru #mjpruadmissionprocess #mjpruadmission2025

1 thought on “MJPRU Admission Process- रोहिलखण्ड से सम्बद्ध कॉलेज में एडमिशन कैसे होगा?”

Leave a Comment