Learner Licence: घर बैठे बनाये अपना लर्नर लाइसेंस

आपको किसी भी तरह का वाहन चलाने के लिए एक ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना एक दंडनीय अपराध है जिसमे आपको सजा या जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं। तो अभी तक आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है तो आप उसे घर बैठे ही आसानी से बनवा सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रोसेस 2 चरणों में पूरी होती है सबसे पहले आपका लर्नर लाइसेंस बनता है जिसकी वैधता 6 महीने तक की होती है उसके बाद आपका परमानेंट लाइसेंस बनता है जिसकी वैधता 15-20 वर्षो तक होती है। अभी के समय में लर्नर लाइसेंस बनाने की प्रोसेस बहुत ही आसान हो चुकी है जिसे आप घर बैठे ही बना सकते हैं तो आज कि पोस्ट में हम Learner Licence बनाने की प्रोसेस को जानेंगे।

Learner Licence के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड में लिंक नंबर
  • आपकी शक्ल आपकी आधार कार्ड की फोटो से मैच होना चाहिए
  • आपकी अधिकतम योग्यता की जानकारी (यदि है तो)
  • अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी (अगर पता है तो)

ये भी पढ़ें: पी० एम० विश्वर्कमा योजना क्या है?

Learner Licence apply

  • आपको Learner Licence aaply करने के लिए वेबसाइट ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है। वेबसाइट के लिए क्लिक करें
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको सबसे पहले अपने राज्य को लिस्ट में से सेलेक्ट कर लेना है।
  • आपके राज्य की वेबसाइट खुलने के बाद आपको पहला ऑप्शन ही दिखाई देगा, Apply for Learner Licence जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको पहले ऑप्शन को सेलेक्ट रहने देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • Submit via aadhar authentication को सेलेक्ट करना है और aadhar number को सेलेक्ट करना है।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करके generate otp पर क्लिक कर देना है, आपके आधार में लिंक नंबर पर एक otp भेज दिया जायेगा।
  • otp को दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर देना है, आपके आधार से आपका फोटो और सभी जानकारी लेली जाएगी।
  • अगर आपकी सभी जानकारी ठीक होती है तो आपको proceed पर क्लिक कर देना है, उसके बाद ok पर क्लिक कर देना है।
  • आपके आधार के पिन कोड के हिसाब से आपका नजदीकी RTO सेलेक्ट हो जाएगी।
  • आपकी सभी जानकारी फोटो सहित आधार से ही आ जाएगी, आपको कुछ जानकारी भरनी होगी।
  • आपको अपनी qualification भरनी होगी, जिसमे अगर आप अनपढ़ है तब भी कम से कम 8th passed सेलेक्ट करना है।
  • अगर आपको अपना ब्लड ग्रुप पता है तो उसे भी सेलेक्ट करें।
  • नीचे आपको जिस भी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है उसे सेलेक्ट करें।
  • वाहन में आप न्यूनतम 1 और अधिकतम 2 वाहन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • चुने हुए वाहनों का, परमानेंट लाइसेंस करते वक्त RTO office टेस्ट लिया जाता है।
  • form 1 पर क्लिक करके सभी जानकारी को yes या no में सेलेक्ट करेंगे और सबमिट करेंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है।
Learner Licence apply

लर्नर लाइसेंस फीस का भुगतान

  • आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा, आपको एक एप्लीकेशन नंबर sms और वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा।
  • अब आपको next पर क्लिक करना है और और अपने signature को 20 kb से काम में अपलोड कर देना है।
  • save photo & signature files पर क्लिक कर देना है, आपके सिग्नेचर अपलोड हो जायेंगे।
  • अब आपको Leaner Licence की फीस का भुगतान करना होगा, जिसके लिए आपको proceed पर क्लिक करना है।
  • एक वाहन के लाइसेंस के लिए 150 रुपए फीस और 50 रुपये टेस्ट फीस जाती है, अगर आप 2 type के लाइसेंस के लिए आवेदन करना करते हैं तो 350 (150+150+50) की फीस का भुगतान करना होगा।
  • Proceed पर क्लिक करने के बाद आपको payment gateway में State Bank of India को सेलेक्ट कर लेना है और pay now पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग से फीस का भुगतान करना होगा।
  • सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म भर जायेगा।
  • ऑनलाइन Test देने के लिए आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड प्राप्त होगा।
driving licence fees payment

लर्नर लाइसेंस टेस्ट

  • Learner Licence का test देने के लिए सबसे पहले आपको safety tutorials को देखना होगा।
  • इसके लिए आपको होम वेबसाइट पर आना होगा और application status पर क्लिक करके स्टेटस को ओपन कर लेना है।
  • status में आपको नीचे आना है नीचे आपको watch road safety tutorials (mandatory) click here पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद generate otp पर क्लिक कर देना है और आपके लिंक नंबर पर otp भेजा जायेगा जिसे आपको वेरीफाई कर देना है।
  • आप जिस भी भाषा में वीडियो को देखना चाहते हैं उस भाषा को सेलेक्ट करके प्ले आइकॉन पर क्लिक कर देंगे।
  • पूरी वीडियो देखने के बाद आपको declaration को सेलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • आपको LL Test पर क्लिक कर देना है, आपकी टेस्ट विंडो ओपन हो जाएगी।
Learning Licence test

ये भी पढ़ें: स्पीड पोस्ट करना आज ही सीखें।

  • अपने एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करके सबमिट करेंगे और जन्म तिथि को दर्ज करेंगे उसके बाद पासवर्ड को दर्ज करेंगे।
  • अगर अभी तक आपको पासवर्ड का sms नहीं आया है तो आपको Resend Password पर क्लिक कर देना है।
  • LL Test देने के लिए आपके पास अच्छी quality का वेब कैमरा और एक अच्छी स्पीड का इंटरनेट चाहिए।
  • आपका कैमरा ओपन हो जायेगा, कैमरा को संयोजित करके आपको authenticate पर क्लिक कर देना है।
  • आधार से आपका फोटो मैच होने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करके start पर क्लिक कर देना है।
  • आपका स्टार्ट हो जायेगा, आपको ध्यानपूर्वक सभी सवालो के जवाब देने होंगे, 15 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे आपको 9 प्रश्न के सही उत्तर देने होंगे।
  • अगर आपके 9 उत्तर ठीक होते है तो आप pass हो जायेंगे, टेस्ट में fail होने पर आपको 50 रुपए की फीस भुगतान करके दोबारा से टेस्ट देना होगा।
LL Test pass kaise kare

लाइसेंस डाउनलोड

  • Test Result pass होने पर अगर आपके टेस्ट में कोई violation नहीं आता है तो आपको Learner Licence नंबर मिल जायेगा, जिससे तुरंत ही आप लर्नर लाइसेंस को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अगर आपके टेस्ट में कोई violation आता है तो वह आपके सम्बंधित RTO में समीक्षा के लिए भेजा जाता है, समीक्षा के बाद आपका लाइसेंस approve या reject होता है।
  • लर्नर लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए टेस्ट के बाद आपको जो लाइसेंस नंबर आया है उसके नीचे क्लिक कर देना।
  • उसके बाद otp को दर्ज करके licence को डाउनलोड कर लेना है।
  • यहाँ से डाउनलोड नहीं होने पर आपको होम वेबसाइट पर जा कर learner licence पर क्लिक करना है।
  • जिसमे आपको learner licence download (form 3) पर क्लिक करना है।
  • अब आप अप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि एवं लर्नर licence number से लाइसेंस को डाउनलोड कर सकते हैं।
learner licence download

ये घर बैठे बनाये अपना Learner Licence बनाने की पूरी प्रोसेस है, इस पूरी प्रोसेस को फॉलो करके आप घर बैठे ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं इस प्रोसेस को और डिटेल्स में समझने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं। 

 

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत धन्यवाद!

#onlinesociety #learnerlicence #drivinglicence

Leave a Comment