Speed Post kaise kare: पूरी प्रोसेस को सीखें

स्पीड पोस्ट, पोस्ट भेजने का ही एक आसान और तेज तरीका है, जिससे आप आसानी से भारत के किसी भी कोने में अपने जरुरी कागज़ात और वस्तु को भेज सकते हैं, स्पीड पोस्ट भेजने से पहले आपको कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना होगा, जो कि इस पोस्ट में आप सीख जायेंगे, आज की इस पोस्ट में आप पूरी प्रोसेस को सीख जायेंगे कि speed post kaise kare, स्पीड पोस्ट भेजने से पहले क्या-क्या लिखना होता है और स्पीड पोस्ट भेजने का सही तरीका क्या है।

Speed Post bhejne ki Process

स्पीड पोस्ट भेजने के कुछ स्टेप्स होते हैं, आप उन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से स्पीड पोस्ट कर सकते हैं:-

एक लिफाफा तैयार करें अगर आपको को कागज़ात या फिर कोई ATM जैसे चीज़ को पोस्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक लिफाफा लेना है, जिसे आप पोस्ट ऑफिस के बाहर या किसी स्टेशनरी की दुकान प्राप्त कर सकते हैं, सामान्यत: ये लिफाफे खाकी रंग के होते हैं, जो भी आप डाक्यूमेंट्स पोस्ट करना चाहते हैं, उन्हें अच्छे से आपको लिफाफे में सील पैक कर देना है, याद रखें लिफाफा कही से भी खुला न रहे।

या

पार्सल तैयार करें अगर आप डाक्यूमेंट्स के अलावा किसी और वस्तु को पोस्ट करना चाहते हैं, तो आपको कोई डब्बा या फिर कार्ड बोर्ड से अपने पैकेट को तैयार करना है और उसके ऊपर सफ़ेद कागज को लपेट देना है, याद रखें सफ़ेद कागज से लपेटना बहुत जरुरी है जिस पर कुछ भी लिखा न हो।

प्रेषक की सूचना दें लिफाफा या पैकेट तैयार करने के बाद आपको लिफाफे के सामने प्रेषक यानी कि भेजने वाले की सूचना देनी होगी, जिसमे भेजने वाले का नाम, पता पिनकोड सहित और मोबाइल नंबर को लिखेंगे, जिसे आप हिंदी में लिख रहे है तो प्रेषक लिख सकते हैं और अंग्रेजी में भेजने पर from लिखेंगे।

प्राप्तकर्त्ता की सूचना दें प्रेषक की सूचना लिखने के बाद उसके नीचे आपको प्राप्तकर्त्ता की जानकारी देनी होगी, जिसमे प्राप्तकर्त्ता का नाम, पता पिन कोड सहित और मोबाइल नंबर लिखेंगे, जिसे आप हिंदी में लिख रहे है तो प्राप्तकर्त्ता लिख सकते हैं और अंग्रेजी में भेजने पर To लिखेंगे।

नोट डालें अगर आप प्राप्तकर्त्ता के लिए कोई नोट लिख चाहते हैं तो वो भी आपको नीचे बॉक्स में लिख देना है, जैसे आपको कोई सूचना देनी है लिफाफे को तीर के निशान की तरफ से खोलें, ये आपके जरुरत के हिसाब से हो सकता है, ये लिखना अनिवार्य नहीं है।

पोस्ट करें सभी जानकारी को भरने के बाद आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा जहाँ जाकर आप अपने पार्सल या लिफाफे को पोस्ट कर सकते हैं।

रसीद प्राप्त करें पोस्ट होने के बाद आपको पोस्ट ऑफिस से एक रसीद दी जाएगी, जिसमे एक रेफरेंस दिया होगा, आपके पार्सल को सही सलामत प्राप्तकर्त्ता तक पहुंचने तक आपको उस रसीद को संभल कर रखना है।

स्पीड पोस्ट को ट्रैक करें जब आपको स्पीड से रसीद प्राप्त हो जाती है तो आप उसके रेफ़रेंस नंबर से ऑनलाइन ही अपने पार्सल की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें

प्रेषक और प्राप्तकर्त्ता की सूचना कैसे लिखें

speed post करने के लिए प्रेषक यानी की भेजने वाले की सूचना और प्राप्तकर्त्ता की सूचना होना अनिवार्य होता है, जब आप अपना लिफाफा या पार्सल को तैयार करते हैं उसके ऊपर आपको पहले प्रेषक, जिसमे भेजने वाले का नाम, पता पिनकोड सहित और मोबाइल नंबर को लिखेंगे, जिसे आप हिंदी में लिख रहे है तो प्रेषक लिख सकते हैं और अंग्रेजी में भेजने पर from लिखेंगे। उसके बाद प्राप्तकर्त्ता की जानकारी देनी होगी, जिसमे प्राप्तकर्त्ता का नाम, पता पिन कोड सहित और मोबाइल नंबर लिखेंगे, जिसे आप हिंदी में लिख रहे है तो प्राप्तकर्त्ता लिख सकते हैं और अंग्रेजी में भेजने पर To लिखेंगे। नीचे आपको लिफाफा के ऊपर लिखे जाने वाले हिंदी और अंग्रेजी के नमूने दिए गए हैं।

अंग्रेजी फॉर्मेट (नोट लिखना जरुरी नहीं है)

Speed Post bhejne ki Process

हिंदी फॉर्मेट (नोट लिखना जरुरी नहीं है)

Speed post

Speed Post kaise kare

स्पीड पोस्ट करने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा, हर पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट करने के लिए अलग विंडो होती है, वहां पर जा कर आपको अपना लिफाफा दे देना है और जो भी चार्ज होगा वो आप से ले लिया जायेगा, स्पीड पोस्ट का चार्ज 41 रूपए नार्मल पोस्ट में रहता है, ज्यादा भारी पार्सल होने पर आपको वजन के हिसाब से पैसे देने होंगे। पोस्ट होने के बाद आपको एक रसीद दे दी जाएगी जिससे आप अपने पोस्ट की लोकेशन को ऑनलाइन ही घर बैठे तक कर सकते हैं।

speed post track kaise kare

स्पीड पोस्ट ट्रैक करने के लिए आपके पास रेफेरेंस नंबर होना जरुरी है, जो की स्पीड करने के बाद जो रसीद मिलती है उसमे लिखा होगा। स्पीड पोस्ट ट्रैक की मदद से आप अपने पार्सल की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं और किस समय किस पोस्ट ऑफिस से आपका पार्सल निकला या प्राप्त हुआ है। speed post track करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको नीचे लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपना रेफरेंस नंबर दर्ज देना है, जो कि IN से ख़त्म हो रहा होगा, उसके बाद कॅप्टचा को भर कर सर्च पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने आपके पार्सल की स्थिति समय के साथ दिखाई देगी।
  • स्थिति आपका पार्सल की स्थिति नीचे से शुरू होती है जहाँ से भेजा गया है, सबसे ऊपर आपको उसकी हाल की स्थिति दिखाई देगी।
speed post track kaise kare

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे क्लिक करें। ।

इस पूरी प्रोसेस को अच्छे से समझने लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

पोस्ट को यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!

पोस्ट जुड़े से जुड़े सवाल और सुझाव कमेंट करें !

#speedpost #trackspeedpost

Leave a Comment