आपको चाहे सरकार की तरफ से कोई स्कालरशिप मिल रही है, सम्मान निधि मिल रही है, पेंशन मिल रही है या किसी भी प्रकार की सब्सिडी प्राप्त हो रही है। सभी के लिए आपको अकाउंट NPCI Link होना चाहिए, क्योकि सरकार के द्वारा दिया जाने वाला पैसा डायरेक्ट आपके आधार से DBT के माध्यम से आधार से लिंक अकाउंट में ही भेजा जाता है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप अपने आधार कार्ड से NPCI में लिंक अकाउंट को कैसे चेक कर सकते हैं।
NPCI Link कैसे चेक करें
आधार कार्ड से लिंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है, बिना आधार में लिंक नंबर के आप NPCI चेक नहीं कर सकते हैं तो अगर आपके आधार में नंबर लिंक नहीं है तो सबसे पहले आपको आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक करा लेना है। आधार में मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ को ओपन कर लेना है। वेबसाइट खुलने के बाद आपको Login पर क्लिक कर देना है अपना आधार नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लिक कर देना है। आपके आधार कार्ड में लिंक नंबर पर एक 6 अंक का OTP भेज दिया जायेगा, उस OTP को दर्ज करके आपको लॉगिन कर लेना है। वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद आपको Bank Seeding Status दिखाई देगा। उस पर आपको क्लिक कर देना है, अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक होगा तो आपको Status Active दिखाई देगा और उस बैंक का नाम दिखाई दे जायेगा, साथ ही लिंक होने की दिनांक भी दिखाई दे जाएगी। अगर आपका कोई भी अकाउंट NPCI से लिंक नहीं होगा तो आपको Status Inactive दिखाई देगा तो आपको ऐसे स्थिति में बैंक में जाकर अपने अकाउंट को लिंक करा लेना है।
ये भी पढ़ें: स्पीड पोस्ट कैसे करें
NPCI se Account kaise Link kare
अगर आपका बैंक Seeding Status Inactivate Show हो रहा है, तो आपका अकाउंट एन.पी.सी.आई. से लिंक नहीं है, अगर आप अपना बैंक अकाउंट NPCI से लिंक करना चाहते हैं तो आपको अपनी बैंक में जाकर एन.पी.सी.आई. से अकाउंट लिंक करने का फॉर्म भरना होगा और उसे अपनी बैंक की ब्रांच में जमा कर देना है। उसके बाद 2-3 के अंदर आपका अकाउंट लिंक हो जायेगा, जिसे आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं। अगर आपके बैंक में अकाउंट को लिंक नहीं करते हैं या फिर ज्यादा समय लगा रहे हैं, तो ऐसे में आप India Post Payment Bank में जा कर अकाउंट खुलवा सकते हैं जहाँ पर आपकी DBT मात्र 24 में कर दी जाएगी।
NPCI Link Account change kaise kare
अगर कोई ऐसा अकाउंट NPCI से लिंक है, जिसे आप बदलना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पहले उस बैंक में जाना होगा जो बैंक अभी आपके आधार से लिंक है उसके बाद आपको NPCI से de-link करने के लिए प्रार्थना पत्र देना होगा, वहां से Inactive होने के बाद आपको जिस बैंक में NPCI करना है उस बैंक में जा कर लिंक करने का फॉर्म भर कर जमा कर देना है, 2-3 में आपको एन.पी.सी.आई. वाला अकाउंट बदल जायेगा। या फिर आप सीधे India Post Payment Bank में जा कर अकाउंट खुलवा सकते हैं, और वहां पर पुरानी एन.पी.सी.आई. को बदलने के लिए request कर सकते हैं, आपकी DBT मात्र 24 में बदल दे जाएगी।
एन.पी.सी.आई.को और अधिक डिटेल्स में समझने लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
FAQ
मेरे 2-3 अकाउंट है NPCI किस अकाउंट से कराये?
NPCI के लिए आप किसी भी अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे भी आप लगाना चाहे।
मेरे अकाउंट से आधार से पैसे निकल रहे है तो क्या मुझे भी NPCI चेक करना जरुरी है?
NPCI और AEPS दोनों अलग-अलग है, आपके 1 अधिक अकाउंट होने सभी से आधार से पैसे निकल सकते हैं, लेकिन NPCI केवल आपके अकाउंट से होती है, जो की आपको ऑनलाइन ही चेक करना होगा।
मेरे आधार में नंबर लिंक नहीं है तो कैसे चेक करें?
बिना नंबर लिंक के आप NPCI को चेक नहीं कर सकते हैं इसके लिए पहले आपको अपने आधार कार्ड से एक वैलिड नंबर लिंक करना होगा।
मेरा NPCI वाला अकाउंट बंद है?
ऐसे में आप NPCI वाला अकाउंट बैंक में जा कर बदलवा सकते हैं जिसकी पूरी प्रोसेस पोस्ट में बताई गयी है।
NPCI से अकाउंट लिंक होने में कितना समय लगता है?
सामान्यत: इसे लिंक होने में 2-3 कार्य दिवस का समय लगता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे क्लिक करें। ।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
#onlinesociety #NPCI #NPCIlink #DBT