Mobile Track || मोबाइल खोने या चोरी होने पर उसे वापस कैसे प्राप्त करें

आज के समय में हम सभी मोबाइल इस्तेमाल करते हैं और आए दिन मोबाइल चोरी होने और खोने की सूचना भी आपको भी मिलती रहतीहोगी, मोबाइल केवल आज कॉल तक ही सीमित नहीं है आजकल हमारे मोबाइल में बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट होते हैं हमारी काफी पर्सनल फोटो होती हैं और भी कई पर्सनल जानकारी होती है ऐसे में हमारा फ़ोन चोरी हो जाता है तो हमारी लिए काफी परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है, तो आज की इस पोस्ट में आप Mobile Track और मोबाइल खोने के बाद आपको क्या करना चाहिए यही सब जानेंगे।

मोबाइल खोने या चोरी होने पर उसे वापस कैसे प्राप्त करें

आपने कई सारे वीडियो देखी होगी जिसमे आपको बताया गया होगा कि मोबाइल खोने से पहले आपको ये सेटिंग कर लेनी चाहिए लेकिन अगर आपका मोबाइल खो चुका है तो आप हमारे पोस्ट में बताये तरीको से अपने फ़ोन को वापस प्राप्त कर सकते हैं।

हमारी पोस्ट में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें

Mobile Track कैसे करें

1. मोबाइल नंबर पर कॉल करके देखें तो सबसे पहला काम तो आपको अपने फ़ोन पर कॉल करके देखना अगर आपको फ़ोन आस पास ही होता है तो आपको उसकी रिंग सुनाई दे जाएगी या फिर अगर किसी भले व्यक्ति को आपका फ़ोन मिल गया हो तो वो आपका कॉल उठा ले और हो सकता है आपको फ़ोन आपको वापस लौटा दे तो इसीलिए आपको अपने फ़ोन पर एक बार कॉल जरूर करके देख लें

2. ‘Find my device’ का उसे करके फ़ोन को ट्रैक करने की कोशिश करें अगर आपको फ़ोन पर कॉल लग रही है और आपका फ़ोन को कोई उठा नहीं रहा है तो हो सकता का आपका फ़ोन कहीं गिर गया है और अभी वो फ़ोन किसी को मिला नहीं है तो इस केस में आपको कोई दूसरा फ़ोन लेना है और अपनी ई-मेल को उस फ़ोन में लॉगिन करके फ़ोन को ‘find my device‘ का इस्तेमाल करते हुए ट्रैक करने की कोशिश करना है लेकिन इस तरीके से ट्रैक करने के लिए आपके फ़ोन का डाटा ऑन होना चाहिए।

3. फ़ोन चोरी की ऑनलाइन FIR करें ऊपर वाले दोनों स्टेप्स फॉलो करने से अगर आपका काम न चले तो समझ लो आपका फ़ोन चोरी हो गया या फ़ोन गिरने के बाद ऐसे व्यक्ति को मिल गया है जो फ़ोन आपको बापस नहीं देना चाहता है ऐसे में आपको फोन स्विच ऑफ ही बताएगा, तो इस केस में आपको अपने फ़ोन की एक ऑनलाइन FIR दर्ज कर देनी चाहिए, रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आपको उस रिपोर्ट की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लेनी है।

FIR kaise kare (Video): click here

4. मोबाइल की सिम बंद कराये मोबाइल चोरी की रिपोर्ट करने के बाद आपको सबसे पहले अपनी फ़ोन की दोनों सिम को बंद करा देना है ताकि आपका फ़ोन जिसे मिला है वो आपकी सिम का गलत इस्तेमाल न कर पाए क्योकि आज कल आपके आधार से लेकर बैंक अकाउंट तक सभी जगह आपका नंबर लिंक होता है, तो आपको अपनी पुरानी सिम को बंद कराके उसी नंबर की दूसरी सिम खुलवा लेनी है जिसमे आपको अपनी FIR का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सरकार दे रही है महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन

5. फ़ोन का डाटा रिसेट करें जब आप अपने उसी नंबर की सिम ओपन कर ले उसके बाद आपको अपने किसी दूसरे फ़ोन में उसी ई-मेल अकाउंट से लॉगिन कर लें है जो आपके पुराने फ़ोन में लॉगिन था उसके बाद आपको ‘find my device’ का इस्तेमाल करते हुए अपने फ़ोन के डाटा को रिसेट कर देना है इससे या तो जिस व्यक्ति को फ़ोन मिला है बो खुद फ़ोन का डाटा रिसेट करके इस्तेमाल करेगा या अगर कोई व्यक्ति उस फ़ोन को इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा और जैसे फ़ोन में डाटा करेगा आपके फ़ोन डाटा डिलीट हो जयेगा इससे आपका डाटा सुरक्षित रहेगा डाटा डिलीट करने के लिए आप google chrome या find my device app का इस्तेमाल कर सकते हैं

Mobile Track

find my device में आपका ऊपर दिखाए गए इसी लास्ट ऑप्शन से अपने डाटा को रिसेट करना होगा

6. फ़ोन को सर्विलांस पर लगवायें इतना सब करने के बाद आपको अपने फ़ोन को सर्विलांस पर लगवाने की प्रोसेस शुरू कर देनी चाहिए इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन मौजूद है ऑनलाइन और ऑफलाइन

तो मोबाइल सर्विलांस पर लगवाने की प्रोसेस के ऊपर मैं पहले ही एक पोस्ट लिख चुका हूँ जिसे आप पढ़ कर अपने अपने Mobile Track कर सकते हैं।

मोबाइल सर्विलांस पर कैसे लगायें: Click here

आपने सुझाव और समस्या को कमेंट कर सकते हैं

धन्यवाद

#onlinesociety #OnlineFIR #lostarticle #mobilechori #mobilechorireport #surveillance