govt college budaun ka admission form kaise bhare || rajkiye college budaun ka admission kaise hoga

आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की govt college budaun ka admission form kaise bhare, तो पूरी पोस्ट को ध्यान से पड़े आज आपको rajkiye college budaun ka admission लेने की फुल प्रोसेस जान जानेंगे

Table of Contents hide

एडमिशन के लिए आपको कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए?

High school ki Marksheet

Intermediate ki Maksheet

Aadhar Card

Jati Praman Patra

Mul Nibas Praman Patra

Character Certificate (जो इण्टर कॉलेज से मिलता है)

Gap Certificate (अगर गैप होता है तो )

Transfer Certificate/ T.C. (मेरिट लिस्ट में नंबर आने के बाद जरुरत पड़ेगी)

Registration No. 1

तो सबसे पहले में आपको बता दूँ की इस साल आप अगर रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमे आपको 150 रुपए की फीस का पेमेंट करना होगा और उसमे फॉर्म में आप उन सभी कॉलेज को सेलेक्ट कर लेंगे जिसमे आप आवेदन करना चाहते हैं रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसके ऊपर में पहले ही एक एक पोस्ट लिखा चुका हूँ आप हमारी उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं या हमारी वीडियो देख सकते हैं

रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी वेबसाइट का फॉर्म ऑनलाइन कैसे करे: पढ़ें

रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी वेबसाइट का फॉर्म ऑनलाइन कैसे करे: देखें

Registration No. 2

जब आप रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर देते हैं उसके बाद आपने उस फॉर्म में जितने भी कॉलेज भरे है उनमे आपको पता करना होगा, कि उस महाविद्यालय में एडमिशन की प्रोसेस ऑनलाइन मोड से हो रही है या ऑफलाइन मोड से | अगर महाविद्यालय में एडमिशन की प्रोसेस ऑफलाइन मोड में हैं तो आप उस कॉलेज के प्रोस्पेक्टस को खरीद कर वो फॉर्म भरने के बाद यूनिवर्सिटी फॉर्म का प्रिंट आउट जोड़ कर और बाकी सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स लगा कर महाविद्यालय में जमा कर देना है, लेकिन अगर महाविद्यालय में एडमिशन की प्रोसेस ऑनलाइन मोड में है तो आपको पहले महाविद्यालय की वेबसाइट पर भी एक रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद उसके प्रिंट आउट, यूनिवर्सिटी का प्रिंट आउट और बाकी सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को लगा कर महाविद्यालय में जमा कर देना, तो हमारे राजकीय कॉलेज बदायूं में एडमिशन की प्रोसेस ऑनलाइन मोड में है तो आगे में आपको महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रोसेस और बाकि जानकारी देने वाला हूँ |

राजकीय महाविद्यालय बदायूँ की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन कैसे करें ?

तो राजकीय महाविद्यालय बदायूं की वेबसाइट पर एडमिशन ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको महाविद्यालय की मुख्य वेबसाइट को ओपन कर लेना है

राजकीय महाविद्यालय बदायूँ वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें

govt degree college budaun

वेबसाइट खुलने के बाद आपको कुछ ऊपर की तरह इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमे आपको एक Admission का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर लें हैं

rajkiye mahavidyalaya  budaun

Admission पर क्लिक करने के बाद आपको स्टूडेंट डेस्क दिखाई देगा जिसमे आपको नीचे स्क्रॉल करते हुए Registration Form for New Students पर क्लिक कर लेना है

rajkiye mahavidyalaya  budaun

उसके बाद यहाँ पर आपको स्टूडेंट कर आधार नंबर, नाम भरके एक पासवर्ड बनाते हुए रजिस्ट्रेशन कर लेना है रजिस्ट्रेशन कारने के बाद आपको Login Form पर क्लिक कर देना, Login Form पर क्लिक करते ही आपको स्टूडेंट डेस्क दिखाई देगी जिसमे आपको अपना आधार नंबर और जो पासवर्ड आपने रजिस्ट्रेशन में बनाया था उसके इस्तेमाल करके लॉगिन कर लेना हैं |

Also Read: फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन कैसे करे

लॉगिन होने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको Fill Form पर क्लिक करना हैं

Fill Form पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जयेगा जिसमे आपको सबसे पहले जो रजिस्ट्रेशन नंबर रोहिखंड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर करने के बाद मिला उसे MJPRU Reg. वाल कॉलम में दर्ज करते हुए अपना पूरा फॉर्म जरुरी जानकारी देते हुए भर देना है जो जानकारी आपके काम की नहीं है उस कॉलम में आपको NA या 0 भर देना है |

फॉर्म भरने की पूरी प्रोसेस इस पोस्ट के द्वारा समझाना मुश्किल है इसके ऊपर आप हमारी यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं

राजकीय महाविद्यालय बदायूँ फॉर्म ऑनलाइन वीडियो: यहाँ क्लिक करे

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद क्या करना है?

राजकीय महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको अपने फॉर्म की कॉपी, यूनिवर्सिटी फॉर्म की कॉपी साथ ही जरुरी डाक्यूमेंट्स जो ऊपर मैंने आपको बताये है सभी का एक सेट बना कर महाविद्यालय में जमा कर देना है |

Also Read: मोबाइल खो जाने पर क्या करें

फॉर्म जमा करने के बाद क्या करना है?

महाविद्यालय में फॉर्म जमा करने के बाद आपको मेरिट मेरिट लिस्ट का इंतज़ार करना है जान महाविद्यालय की मेरिट लिस्ट लगती है और उस लिस्ट में आपका नंबर आता है तो आपको उसी पुराने वाली यूजर id और पासवर्ड से लॉगिन करके अपने कोर्स की फीस जमा करनी है जिसके बाद आपको फीस रसीद और ई-कार्ड मिल जायेगा जिस पर आपको महाविद्यालय के सिग्नेचर करा कर मोहर लगवा लेनी है और आपका एडमिशन महाविद्यालय में पूर्ण हो जायेगा |

एक से ज्यादा महाविद्यालयों की मेरिट लिस्ट में नाम आ जाने पर क्या होगा??

अगर आपने अपना फॉर्म एक से ज्यादा विद्यालयों से अप्लाई किया है और आपका एक से ज्यादा विद्यालयों की लिस्ट में नाम आ जाता है तो आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं जिस विद्यालय में आप एडमिशन नहीं लेते है उसमे आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा |

अगर किसी भी महाविद्यालयों की मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आता है तो क्या करें ??

अगर आपके आवदेन किये हुए किसी भी विद्यालय की मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आता है तो आपको अगली मेरिट लिस्ट का इंतज़ार करना होगा, लगभग हर विद्यालय की 3-4 मेरिट लिस्ट लगती है|

Important Dates:

Last Date: 21/08/2022

Form college me jama karne ki laste Date: 22/08/2022

College me Merit List lagne ki Date: 27/08/2022

College me Admission lene ki Last date: 10/09/2022

College Admission Correction ki last date: 12/09/2022-15/09/2022

अपने सलाह और सुझाव को कमेंट करें

धन्यवाद

##rajkiyemahavidyalayabudaun #budaun #onlineadmission #mjpruadmission

2 thoughts on “govt college budaun ka admission form kaise bhare || rajkiye college budaun ka admission kaise hoga”

  1. Mujhe PlzZ ek baar reply krdena mera registration form mai paa mammi ka name galt ho gya hai online vale bolre the ki jb addmisson form bhara jyega usmai thik ho jyega or vo yeh bhi khere the ki phele registation vala form jama karke aye uske baad jab merit list mai nam ayega to rajkiye cllg kaa addmisson form bhara jyega PlzZ jldi reply kriye

    Reply

Leave a Comment