Free Silai Machine || फ्री सिलाई मशीन कैसे मिलेगी, आवेदन कैसे करें

फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है, इसमें आवेदन कैसे करें और कौन-कौन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन करने के बाद Free Silai Machine कैसे मिलेगी, तो आज की इस पोस्ट में आपको यही सब जानकारी मिलने वाली है, इस पोस्ट में आप Free Silai Machine योजना में आवेदन से लेकर मशीन प्राप्त होने तक की प्रोसेस को जानेंगे।

Free Silai Machine योजना क्या है?

तो सबसे पहले में आपको बता दूँ ये सिलाई मशीन योजना कोई योजना नहीं है बल्कि एक दूसरी योजना का भाग है जो मुख्य योजना है उसका नाम है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, इसी योजना के तहत सिलाई मशीन के फॉर्म ऑनलाइन किये जाते हैं और इस योजना के तहत सिलाई मशीन ही नहीं बल्कि बाकि सभी तरह के श्रमिक भी आवेदन कर सकते हैं जैसे हलवाई, बढ़ई, कुम्हार | तो अगर दर्जी से आवेदन कर रहे है तो आपको Free Silai Machine दी जाएगी और बाकी किसी भी काम से आवेदन करते हैं तो आपको उससे जुड़ी टूल किट दी जाएगी, और साथी ही आपकी कुछ दिनों की ट्रैनिग भी कराई जाएगी, जिसके आपको पैसे भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: आधार से पैसे कट गये हैं तो वापस कैसे आएंगे?

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना क्या है?

यह एक उत्तर प्रदेश की योजना है जिसमे देश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत करना है| योजनान्तर्गत आच्छादित पात्र पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों को कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा| सफल प्रशिक्षण उपरांत ट्रेड से सम्बंधित ,आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म की टूल किट वितरित की जाएगी|

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए|
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए|
  • आवेदक को पारम्परिक कारीगरी जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची अथवा दस्तकारी व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए|
  • योजनान्तर्गत पात्रता हेतु जाति एक मात्र आधार नहीं होगा। योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु ऐसे व्यक्ति भी पात्र होंगे जो परम्परागत कारीगरी करने वाली जाति से भिन्न हों।
  • ऐसे आवेदकों को परम्परागत कारीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के रूप में ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम के सम्बन्धित वार्ड के सदस्य द्वारा निर्गत किया गया प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा |
  • परिवार का केवल एक सदस्य ही योजनान्तर्गत हेतु पात्र होगा। परिवार का आशय पति अथवा पत्नी से है।
Free Silai Machine

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए जरुरी कागज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक की बैंक की पासबुक
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (यदि आवेदक,आवेदन की हुयी ट्रेड से सम्बंधित जाति का है।)
  • प्रधान का प्रमाण पत्र (यदि आवेदक,आवेदन की हुयी ट्रेड से सम्बंधित जाति का नहीं है।)

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड से पैनकार्ड कैसे सर्च करें

Free Silai Machine आवेदन कैसे करें

  • Free Silai Machine में आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को खोल लेना है। यहाँ क्लिक करें
  • वेबसाइट के आखिरी में आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,उ0प्र0 का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको आवेदन करें पर क्लिक कर देंना हैं।
  • आपके सामने लॉगिन विंडो खुल जाएगी।
  • नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
  • आपको एक आवेदन संख्या और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।
  • आवेदन संख्या और पासवर्ड से लॉगिन करके जरुरी जानकारी को भर कर सबमिट कर देंगे।
  • ट्रेड में आपको दर्जी को सेलेक्ट करना है।
  • अगर आप दर्जी जाति के व्यक्ति नहीं है तो आपको सम्बंधित कार्य का प्रमाण पत्र डाउनलोड करके प्रधान के हस्ताक्षर करा कर अपलोड कर देना है।
  • सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देंगे।
  • फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देंगे।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपका फॉर्म आपके जिले के DIC office में भेज दिया जायेगा जहाँ पर आपके फॉर्म का सत्यापन किया जाये।
  • अगर आपकी सभी जानकारी ठीक रहती है, तो आपका फॉर्म पास कर दिया जाता हैं।
  • फॉर्म पास होने के बाद आपके पास एक कॉल आती है जिसमे आपको भौतिक सत्यापन के लिए सभी Original Documents को लेकर बुलाया जायेगा।
  • सत्यापन होने के बाद आपको ट्रेनिंग की जगह और समय बता दिया जायेगा, जहाँ पर आपकी ट्रेनिंग कराई जाएगी।
  • ट्रैनिंग पूरी होने के बाद में आपके ट्रेनिंग की राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी और आपको टूल किट दी जाएगी।
  • टूल किट अपने ट्रेड से सम्बंधित होती है, अगर दर्जी से आवेदन किया है तो आपको Free Silai Machine दी जाएगी।
  • अगर आपको आवेदन की प्रोसेस को और डिटेल्स में जानना है तो आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

धन्यवाद !

#onlinesociety #freesilaimachine #freesilaimachineyojna