Ayushman card download- Aadhar card se ayushman card kaise download kare

आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि आधार कार्ड से Ayushman card download कैसे करें, अगर आपका आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में नाम है तब आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं इसके साथ ही अगर आपका अंत्योदय राशन कार्ड होता है या आपका श्रमिक पंजीयन है तब भी आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, आयुष्मान कार्ड बनबाने के लिए आपको किसी नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा अपनी kyc कराने के लिए आप खुद आयुष्मान कार्ड नहीं बना सकते हैं, लेकिन अगर एक बार आपकी kyc पूरी हो जाती है तो आप घर बैठे अपने आधार कार्ड से अपना ayushman card download कर सकते हैं|

Aadhar card se ayushman card download करने के लिए आपको नीचे क्लिक कर लेना है-

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

ayushman card kaise download kare

लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इस वेबसाइट पर आ जायेंगे जिसे आपको ऊपर एक Download Ayushman Card का ऑप्शन मिल जायेगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है|

how to download ayushman card

उसके बाद आप इस पेज पर आ जायेंगे जिसमे आपको सबसे पहले आपको, Aadhar को सेलेक्ट कर लेना है, उसके बाद आपको scheme में आपको PMJAY सेलेक्ट कर लेना है, उसके बाद आपको अपना State सेलेक्ट करना है, उसके बाद अपना आधार नंबर भर देना है, आधार नंबर भरने के बाद Consent देना है और Generate OTP पर क्लिक कर देना हैं|

aadhar se ayushman card download

Generate OTP पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे आपके आधार में registerd मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दिया वो OTP आपको यहाँ पर दर्ज कर देनी है और उसके बाद verify पर क्लिक कर देना हैं|

Also Read: PVC Pan Card kaise order kaise karen?

ayushman card download kaise kare

OTP Verify होने के बाद आपका नाम दिखने लगेगा साथ ही आपको Download Card का भी ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है|

Also Read: Mobile chori ho jane par kya kare?

ayushman card download

जैसे ही आप Download Card पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको ayushman card download हो जायेगा, जिसे आप आसानी से photoshop में ओपन करके अपने आयुष्मान कार्ड को आधार कार्ड की तरह प्रिंट कर सकते हैं, इस पूरी जानकारी के ऊपर आप हमारी वीडियो भी देख सकते हैं|

अपने सुझाव नीचे कमेंट करें|

धन्यवाद

#onlinesociety #ayushmancard #downloadayushmancard #ayushmancarddownload #ayushmandowload

6 thoughts on “Ayushman card download- Aadhar card se ayushman card kaise download kare”

Leave a Comment