Mobile surveillance: मोबाइल चोरी हो जाने पर वापस कैसे मिलेगा

आज के समय में हम सभी मोबाइल इस्तेमाल करते हैं और आए दिन मोबाइल चोरी होने और खोने की सूचना भी आपको भी मिलती रहतीहोगी, मोबाइल केवल आज कॉल तक ही सीमित नहीं है आजकल हमारे मोबाइल में बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट होते हैं हमारी काफी पर्सनल फोटो होती हैं और भी कई पर्सनल जानकारी है जो कि हमारे फोन में ही होती है तो ऐसे में अगर आपका फोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है, तो आपको उसे मोबाइल से काफी नुकसान हो सकता है आज किस पोस्ट में हम जानेंगे अगर आपका मोबाइल खो गया है यहां पर चोरी हो गया है तो आप Mobile surveillance पर लगवा कर दोबारा कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

Mobile surveillance क्या होता है?

मोबाइल सर्विलांस एक ऐसी सुविधा है जिससे आपके मोबाइल को EMEI के जरिये ट्रैक किया जाता है अगर आपको फ़ोन सर्विलांस पर लगा है तो चाहे उसमे कोई भी सिम पड़ी हो आपका फ़ोन ट्रैक हो जायेगा। लेकिन कोई भी सामान्य व्यक्ति अपने मोबाइल को डायरेक्ट surveillance पर नहीं लगता सकता है मोबाइल सर्विलांस पर केवल पुलिस विभाग की surveillance टीम लगा सकती है, तो आपको अगर अपना मोबाइल surveillance पर लगवाना है तो आपको एक लिखित एप्लीकेशन अपने जिले के एस.एस.पी. ऑफिस में जमा करनी होगी उसके बाद ही आपका मोबाइल surveillance पर लगाया जा सकता है।  

Mobile surveillance पर लगवाने के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स

  • ऑनलाइन FIR
  • मोबाइल बिल
  • प्रार्थना पत्र
  • आधार कार्ड

ये भी पढ़ें: फ्री सिलाई मशीन कैसे मिलेगी?

Mobile surveillance कैसे लगेगा

1. ऑनलाइन तरीका

सबसे पहले मैं आपको बता दूँ ऑनलाइन सर्विस केवल दिल्ली और मुंबई शहरो में ही उपलब्ध है ऑनलाइन तरीके से अपने फ़ोन को सर्विलांस पर लगवाने के लिए आपको सबसे पहले दूरसंचार विभाग की वेबसाइट को ओपन करना होगा

  • ऑनलाइन FIR कैसे लिखते हैं इसके ऊपर आप हमारी वीडियो देख सकते हैं: Click here
  • Click here for website
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगी जिसमे आपको Block Stolen/Lost Mobile पर क्लिक कर देना है
  • उसके बाद यहाँ पर आपको जरुरी डिटेल्स को भर देना है साथ ही अपनी FIR की कॉपी और अपनी पते का आधार कार्ड upload करते हुए सबमिट कर देना हैं उसके बाद आपको एक Request Number मिल जायेगा जिससे आप अपने application को समय-समय पर ट्रैक कर सकते हैं, जब आपका फ़ोन ट्रैक हो जायेगा तो आपके अप्लीकेशन में दर्ज किये गए नंबर पर सूचना दी जाएगी, और उसके बाद आपका फ़ोन आपको प्राप्त हो जायेगा।
mobile surveillance

2. ऑफलाइन तरीका

अगर आप दिल्ली या मुंबई छोड़ कर कहीं भी रह रहे हैं तो ऑफलाइन सर्विस का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन को सर्विलांस पर लगवा सकते हैं, ऑफलाइन फ़ोन सर्विलांस पर लगवाने की सुविधा हर जगह उपलब्ध है, ऑफलाइन फ़ोन को सर्विलांस पर लगवाने के लिए आपको सबसे पहले एक प्रार्थना पत्र लिखना है, प्रार्थना पत्र का प्रारूप आपको नीचे दी गयी M.S. Word फाइल में देखने के लिए मिल जायेगा जिसे आपने अपनी डिटेल्स के हिसाब से चेंज करके प्रिंट कर लेंगे, अगर आपको word फाइल का text सही नहीं दिखता है तो आप पहले उसे हिंदी में बदल लें।

Click here to download Apllication M.S. Word file format

ऊपर बताये गए तरीके से आपको एक प्रार्थना पत्र लिख लेना है उसके साथ आपको उस प्रार्थना पत्र के साथ FIR, मोबाइल बिल और अपने आधार की कॉपी लगा देनी है, सभी कागज लगाने के बाद आप अपने जिले का जो SSP Office होता है उसमे इसे जमा कर देना है जमा करने के बाद आपके प्रार्थना पत्र को सर्विलांस डिपार्टमेंट में भेज दिया जायेगा और आपका फ़ोन सर्विलांस पर लगा दिया जायेगा, उसके बाद आपका फ़ोन जब भी ट्रैक हो जाता है तो जो contact details आपने अपने प्रार्थना पत्र में दी है उस पर आपको संपर्क करके सूचित कर दिया जायेगा।

इस पूरी जानकारी के ऊपर आप हमारी यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं

FAQ

क्या हम अपने आप अपने फ़ोन को ट्रैक कर सकते हैं?

आपने बहुत सी वीडियो के title में लिखा देखा होगा की EMEI से फ़ोन ट्रैक कैसे करे लेकिन ऐसी कोई भी प्रक्रिया नहीं है जिससे को आम आदमी अपने फ़ोन को EMEI से ट्रैक कर सके, आप अपने फ़ोन को केवल अपनी Gmail की इस्तेमाल से find my device का उसे करते हुए ट्रैक कर सकते हैं बशर्ते आपका फ़ोन खुला हो और उसका मोबाइल डाटा भी ऑन हो, और कोई भी तरीका नहीं है जिससे आप अपने फोन को खुद से ट्रैक कर सके, EMEI से फ़ोन ट्रैक करने की अथॉरिटी केवल पुलिस के सर्विलांस डिपार्टमेंट को ही होती है |

तो हम अपने फ़ोन को सर्विलांस कैसे लगवा सकते हैं?

तो सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की एक FIR करनी है, FIR करने के बाद फ़ोन को सर्विलांस पर लगवाने की प्रोसेस शुरू होती है, आपके पास अपने फ़ोन को सर्विलांस पर लगवाने के २ तरीके हैं, दोनों तरीके ऊपर पोस्ट में बता दिए गए हैं।

पोस्ट से सम्बंधित कुछ समझ में ना आये तो कमेंट कर सकते हैं

धन्यवाद

#mobilesurveillance #surveillance #onlinesociety