Pan card order- PVC Pan card online order kaise karen

तो दोस्तों अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है और आपने एक नया PVC पैन कार्ड घर मगाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Pan Card order कैसे करते हैं तो Pan Card order करने से पहले आपको ये पता होना बहुत जरुरी है कि आपका pan card किस पोर्टल से बना हुआ है वैसे अगर आपने हमारी पिछली पोस्ट पढ़ी होगी Pan Card kaise download kare तो आप अच्छे से जानते होंगे, हमारे पैन कार्ड किस-किस पोर्टल से बनते हैं और उन्हें पहचानने की क्या प्रोसेस है तो चलिए अब आगे की प्रोसेस में आपको इस पोस्ट में बताता हूँ कि आप अपना Pan card order कैसे करेंगे|

NSDL Pan कार्ड कैसे order करें

NSDL Pan card order online करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना है

वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें

pan card reprint online6

link पर क्लिक करने के बाद आपको ये विंडो दिखाई देगी जिसमे आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और जन्म तिथि भरके, GSTIN को खाली छोड़ते captcha भरके सबमिट पर क्लिक कर देना है|

pan card reprint online5

उसके बाद आपकी पर्सनल डिटेल्स ओपन हो कर आ जाएगी जिसमे आपको अपना पता और मोबाइल नंबर कन्फर्म कर करना है क्योकि इसी पते पर आपका पैन कार्ड भेज जायेगा और मोबाइल पर otp भेजी जाएगी, अगर आपका पता या मोबाइल नंबर ठीक नहीं है तो आपको पैन कार्ड करेक्शन के लिए अप्लाई करना होगा, अगर पता और मोबाइल नंबर ठीक है तो आपको तो नीचे आना है और मोबाइल नंबर और ईमेल में से एक को सलेक्ट करेंगे जिस पर आप otp भेजना चाहते हैं और सबमिट पर क्लिक कर देंगे|

pan card reprint online

उसके बाद आपके सेलेक्ट किये हुए नंबर या ईमेल पर otp भेजी जाएगी वो otp आप यहाँ दर्ज कर देनी है और validate पर क्लिक कर देना है|

NSDL pan card reprint9

otp validate होने के बाद आपका पेमेंट पेज ओपन हो जायेगा क्योकि यह एक paid सर्विस है इसके लिए आपको 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, तो यहाँ पर आपको online payment through Bill Desk पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको 50 रूपए का पेमेंट कर देना है|

NSDL pan card reprint5

पेमेंट सफल होने के बाद आपको ये विंडो दिखाई देगी जिसमे आपको continue पर क्लिक कर देना है|

NSDL pan card reprint5

continue पर क्लिक करने के बाद आपके पेमेंट की रसीद मिल जाएगी जिसे आपको अपनी जन्मतिथि को DDMMYYYY फॉर्मेट में पासवर्ड के लिए इस्तेमाल करते हुए ओपन कर लेना है उसके बाद आपको Acknowledgement number मिल जाएगा जिसके इस्तेमाल से आप अपने pan को track कर सकते हैं और 10-15 के अंदर आपका पैन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जायेगा|

Also Read: Mobile chori ho jane par kya kare

UTI Pan कार्ड कैसे order करें

UTI Pan card order online करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना है

वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें

Uti Pan card reprint6

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर दिखाई गयी विंडो शो होगी जिसमे आपको Reprint Pan Card को सलेक्ट कर लेना है|

Uti Pan card reprint5

Reprint Pan Card को सलेक्ट करने के बाद आपको यहाँ पर अपना पैन नंबर दर्ज कर देना है, आधार नंबर दर्ज करना जरुरी नहीं है, उसके बाद जन्म तिथि दर्ज कर देना है और GSTIN नंबर को खाली छोड़ते हुए captcha दर्ज कर देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है|

Uti Pan card reprint4

उसके बाद आपकी पर्सनल डिटेल्स ओपन हो कर आ जाएगी जिसमे आपको अपना पता और मोबाइल नंबर कन्फर्म कर करना है क्योकि इसी पते पर आपका पैन कार्ड भेज जायेगा और मोबाइल पर otp भेजी जाएगी, अगर आपका पता या मोबाइल नंबर ठीक नहीं है तो आपको पैन कार्ड करेक्शन के लिए अप्लाई करना होगा, अगर पता और मोबाइल नंबर ठीक है तो आपको तो नीचे आना है और मोबाइल नंबर और ईमेल में से एक को सलेक्ट करेंगे जिस पर आप otp भेजना चाहते हैं और सबमिट पर क्लिक कर देंगे|

Uti Pan card reprint3

उसके बाद आपके सेलेक्ट किये हुए नंबर या ईमेल पर otp भेजी जाएगी वो otp आप यहाँ दर्ज कर देनी है और validate पर क्लिक कर देना है|

Uti Pan card reprint2

otp validate होने के बाद आपका पेमेंट पेज ओपन हो जायेगा क्योकि यह एक paid सर्विस है इसके लिए आपको 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, तो यहाँ पर एक मोबाइल नंबर और ईमेल को भर देना है, Bill Desk को सेलेक्ट कर लेना है और confirm payment पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको 50 रूपए का पेमेंट कर देना है|

सफल भुगतान के बाद आपको एक पेमेंट की रसीद मिल जाएगी और उसके साथ ही आपको Acknowledgement number मिल जाएगा जिसके इस्तेमाल से आप अपने pan को track कर सकते हैं और 10-15 के अंदर आपका पैन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जायेगा|

INCOME Tax पोर्टल से बने पैन कार्ड को आर्डर कैसे करें

INCOME Tax पोर्टल की pan reprint करने की कोई सर्विस नहीं है आप NSDL या UTI किसी पोर्टल के माध्यम से अपने INCOME Tax पोर्टल से बने पैन कार्ड को आर्डर कर सकते हैं|

Also Read: Mobile Surveillance par kaise lagaye

आपका पैन कार्ड किस पोर्टल से बना कैसे पता करें

पोस्ट से जुड़े सुझाव व फीडबैक कमेंट करें|

धन्यवाद

#onlinesociety #pancard #pancardreprint #reprintpancard #pancardorder #pancarddownload