भारतीय रेलवे के मुख्य: 9 तरह के कोच के बारे में पूरी जानकारी

Indian Railway कई के पैसेंजर Coach इस्तेमाल करती है जिसे आम आदमी को समझने में काफी दिक्कत रहती है। आज की इस पोस्ट को आप ध्यान से पड़ेंगे तो भारतीय रेलवे में इस्तेमाल होने बाले पैसेंजर कोच को आप आसानी से समझ सकते हैं और किस कोच में क्या सुविधा मिलती है वह भी आपको पता लग जायेगा।

Indian Railway Coach

भारतीय रेलवे मेन 9 तरह के कोच इस्तेमाल करती है 1. जनरल क्लास 2. सेकंड सिटिंग 3. स्लीपर 4. चेयर कार 5. एग्जीक्यूटिव चेयर कार 6. 3 टायर एसी इकोनामी 7. एसी 3 टायर 8. एसी 2 टायर 9. एसी 1 टायर। आज की इस पोस्ट में हम फुल डिटेल में जानेंगे कि यह 9 तरह के कोच में क्या अंतर होता है और इनका इंटीरियर कैसा होता है और उनकी टोटल बैठने की क्षमता कितनी होती है।

ये भी पढ़ें: Airtel Payment Bank Statement kaise nikale

1. General Class (GS)

सबसे पहले शुरू करते हैं जनरल कोच से जनरल कोच क्या होते हैं यह मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है भारत के लगभग हर नागरिक ने रेलवे के जनरल कोच में ट्रेवल किया ही होगा। बाकी यह इंडियन रेलवे के इकलौते ऐसे कोच है जिस पर आपको किसी भी तरह के रिजर्वेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। इस कोच में लोगों को बैठने की क्षमता 92-100 होती है बाकी आप जनरल कोच की स्थिति पहले से ही जानते होंगे। इस कोच के बाहर लिखा होता द्वितीय श्रेणी

2. Second Sitting (2S)

जनरल क्लास से एक स्टेप ऊपर आते हैं सेकंड सिटिंग, इसके डब्बे के बाहर लिखा होता है द्वितीय कुर्सी, इसमें कोच सभी सुविधा लगभग जनरल क्लास जैसी ही होती है बस इसमें रिजर्वेशन की सुविधा बढ़ा दी जाती है। इसमें बैठने की क्षमता जनरल क्लास जितनी ही होती है। second sitting कुछ स्पेशल डिब्बे होते हैं, जो केवल सेकंड सेटिंग के लिए बनाए जाते हैं लेकिन कुछ जनरल कोच में ही रिजर्वेशन की सुविधा को बढ़ाकर सेकंड सेटिंग में बदल दिया जाता है। इसके कोच D सीरीज से शुरू होते हैं जैसे D1, D2, D3

Second Sitting (2S)

3. Sleeper (SL)

इसके डब्बे के बाहर लिखा होता है Sleeper (शयनयान), इस कोच में एक साइड में तीन सीट होती है लोअर बर्थ, मिडिल बर्थ, और अपर बर्थ साइड में दो बर्थ होती हैं लोअर बर्थ और अपर बर्थ। इसके बैटरी की क्षमता की बात करें तो 72-80 होती है। ये कोच S सीरीज इसके कोच एस सीरीज से शुरू होते हैं जैसे- S1, S2, S3।

4. A.C. 3 Tier (3A)

इस कोच के बाहर लिखा होता है A.C. 3 Tier. एसी 3 टायर लगभग में सभी सुविधाएं स्लीपर को जैसी ही होती है बस इसमें एसी बढ़ा दी जाती है इसके बैठने की क्षमता भी लगभग स्लीपर जितनी ही होती है। इसके जो कोच B सीरीज से शुरू होते हैं जैसे- B1, B2, B3।

A.C. 3 Tier (3A)

5. A.C. 2 Tier (2A)

इस कोच के बाहर लिखा होता है A.C. 2 Tier. इसमें एसी 3 टायर की तरह साइड में केवल दो ही सीट होती है लोअर बर्थ और अपर बर्थ, इसमें मिडिल बर्थ नहीं होती है साइड में यहां पर केवल एक ही बर्थ होती है लोअर बर्थ अपर बर्थ नहीं होती है। इसमें बैठने की क्षमता 54 पैसेंजर की होती है। इसके कोच A सीरीज से स्टार्ट होते हैं जैसे- A1, A2, A3।

6. A.C. 1 Tier (1A)

इस कोच के बाहर लिखा होता है A.C. 1 Tier. इसमें 4 बर्थ को मिलाकर 1 कम्पार्टमेंट बनाया जाता है, कोच के शुरू और आखरी में 2 बर्थ वाला एक कंपार्टमेंट होता है। हर कंपार्टमेंट में पर्सनली एक गेट दिया रहता है जिसे आप बंद भी कर सकते हैं। इसके बैठने की क्षमता 26 पैसेंजर होती है। इसके कोच H सीरीज से शुरू होते हैं जैसे-H1, H2, H3.

7. A.C. 3 Tier Economy (3E)

इसके कोच के बाहर लिखा होता है A.C. 3 Tier Economy. लगभग एक एसी 3 टियर के जैसा ही होता है एक थर्ड ईयर इकोनामी इसमें जो सुविधा होती है वह लगभग एक 3 टायर जैसी ही होती है और इसके बैठने की क्षमता भी लगभग A.C. 3 Tier जितनी ही होती है। 3 टायर इकोनामी कोच कुछ स्पेशल ट्रेन जैसे की गरीब रथ एक्सप्रेस आदि में देखने के लिए मिलते हैं।

8. Chair Car (CC)

इस कोच के बाहर लिखा होता है Second A.C. Chair Car. ये एसी कोच होते है और इसमें बसों की तरह सीट होती है। एक रो में 5 सीट्स होती है तीन एक साइड और दो एक साइड में। इसमें बैठने की क्षमता 78 पैसेंजर होती है। इसके कोच C सीरीज से शुरू होते हैं जैसे- C1, C2, C3.

Chair Car (CC)

9. Executive Chair Car (EC)

इस कोच के बाहर लिखा होता है First A.C. Chair Car. एग्जीक्यूटिव चेयर कार, एसी चेयर कार का ही अपडेटेड वर्जन है इसमें बैठने के लिए चेयर कार की तरह ही सीट्स मौजूद होती है लेकिन इसके एक रो में केवल चार सीट ही होती हैं। इसके बैठने की क्षमता 56 पैसेंजर होती है। इसके कोच E सीरीज से शुरू होते हैं जैसे- E1, E2, E3.

Luxury Coach

इसके अलावा भी कुछ स्पेशल ट्रेन होती है जिनके कोच कुछ स्पेशल तरीके के हो सकते हैं जैसे महाराजा एक्सप्रेस। यह कुछ स्पेशल ट्रेन होती है जो लग्जरी या फिर फर्स्ट क्लास सेगमेंट में आ जाती है।

Luxury Coach

यह सभी कोच आपको एक ही ट्रेन में देखने के लिए नहीं मिलेंगे अलग-अलग ट्रेन में अलग-अलग कोच होते हैं एक ट्रेन में जनरल क्लास, स्लीपर क्लास, एसी फर्स्ट टियर, एसी सेकंड टियर और एसी 3 टियर के कोच हो सकते हैं। एक ट्रेन में लगभग 4-5 तरह के कोच होते हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रेन में पहला सफर कैसे करे।

आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment