भारतीय रेल में पहला सफर कैसे करें, जाने जरुरी बातें।

अगर आपने अभी तक रेल में सफर नहीं किया है तो आज कि इस पोस्ट में आप जानेंगे की भारतीय रेल में आप अपना पहला सफर कैसे कर सकते हैं और रेल यात्रा से सम्बंधित आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

यात्रा करने से पहले इन बातों का ध्यान रखे

आगे आप रेल यात्रा से सम्बंधित आपको सभी स्टेप वाई स्टेप समझा सकते हैं:-

  • रेल यात्रा के लिए आपके पास 2 ऑप्शन उपलब्ध रहते हैं। आप पहले से रिजर्वेशन करा सकते हैं या फिर आप तुरंत भी टिकट को खरीद कर यात्रा कर सकते हैं। टिकट आप ऑनलाइन या स्टेशन पर जा कर बुक करा सकते हैं
  • अगर आप पहले से ट्रेन टिकट बुक करा देते हैं तो आपकी सीट पहले ही बुक हो जाती है जिससे आपको यात्रा करने में आसानी हो जाती है।
  • अगर आप पहले टिकट बुक नहीं करते हैं तो तुरंत जनरल का टिकट खरीद कर भी यात्रा कर सकते हैं।
  • किसी भी ट्रेन में यात्रा करने से पहले आपको ये जान लेना जरुरी है कि भारतीय रेल में 2 तरह की ट्रेन चलती है। पहली पूरी जनरल ट्रेन जिसमे सभी डिब्बे जनरल के होते हैं। दूसरी ट्रेन एक्सप्रेस होती है जिसमे शुरू और आखिरी में 1-2 डिब्बे जनरल के होते हैं बाकि सभी बुकिंग बाकी डिब्बे बुकिंग वाले होती है।
  • कुछ ट्रेन जैसे वन्दे भारत एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस जैसे ट्रेन में कोई भी जनरल डिब्बा नहीं होता है।
  • किसी भी ट्रेन में सफर करने से पहले आपको इन बातो का ध्यान रखना है।
  • किसी भी ट्रेन टाइमिंग और ट्रेन की जानकारी के लिए where is my train का उपयोग करें।

पहली रेल यात्रा कैसे करें

  • आपको सभी बातो का ध्यान रख कर जिस दिन ट्रेन है उससे 30 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंच जाना है।
  • सबसे पहले अगर आप जनरल ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो जनरल टिकट को प्लेटफॉर्म को खरीद लें।
  • सबसे पहले आपको पता करना है कि आपकी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आ रही है इसके लिए आप प्लेटफॉर्म पर लगे डिस्प्ले को देख सकते हैं।
  • ट्रेन आने से 10 मिनट पहले अपने platform पर पहुंच जाना है।
  • अगर आप पहले ही टिकट बुक करा चुके हैं तो आपको डिस्प्ले कर देख कर अपने डिब्बा नंबर पर जाकर खड़ा होना है।
  • जनरल टिकट की स्थिति में आपको प्लेटफार्म के शुरू या लास्ट में खड़ा होना है।
  • ट्रेन आने पर आपको ट्रेन में चढ़ जाना है उसके बाद बुकिंग की स्थिति में अपनी सीट पर बैठना है। जनरल डिब्बे में आप किसी भी खाली सीट पर बैठ सकते हैं।
  • टिकट को आपको संभाल कर रखना है किसी भी समय TTE टिकट चेक करने आ सकता है।
  • destination स्टेशन आने के बाद आपको ट्रेन से उतर कर स्टेशन से बाहर आ जाना है।
  • आपकी पहली ट्रेन यात्रा पूर्ण हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: आधार संसोधन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें।

रेल यात्रा में ध्यान रखने वाली बातें

  • अगर आपने ऑनलाइन टिकट बुक किया है और आपकी सीट कन्फर्म नहीं है तो आपको जनरल टिकट लेकर ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर करना होगा।
  • अगर आपके स्टेशन से टिकट बुक कराया है और आपकी साथ कन्फर्म नहीं हुयी है तो आप उसी टिकट से जनरल डिब्बे में जा सकते हैं आपको जनरल टिकट खरीदने की जरुरत नहीं है।
  • स्टेशन से बाहर निकलने तक टिकट को संभाल कर रखें आपका टिकट प्लेटफार्म पर भी चेक किया जा सकता है।
  • रिजर्वेशन टिकट के साथ सफर करते समय कम से कम एक फोटो id जैसे- आधार कार्ड या पैनकार्ड को अपने पास जरूर रखें।
  • अगर आपकी रिज़र्व सीट पर कोई पहले से बैठा है और हटने से मन करता है तो आप रेलवे हेल्पलाइन या RPF से मदद लें।

अधिक जानकारी में समझने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देखें

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। mjpru admission की अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment