आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करना अब अनिवार्य हो गया है जिनके भी पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है वे पैन कार्ड अब बंद कर दिए गए हैं दोबारा से आपको अपना पैन कार्ड चालू करने के लिए अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना होगा आज की इस पोस्ट में हम पूरी प्रक्रिया जानेंगे कैसे आप Aadhar Pan card link कर सकते हैं।
Aadhar Pan card link
आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए आपकी डिटेल्स दोनों डॉक्यूमेंट में मैच होनी चाहिए। आपका नाम, जन्मतिथि और आपका जेंडर तीनों चीजों का मिलान होना चाहिए अगर कुछ भी मिसमैच होता है तो आप पहले उसे संशोधन करा कर दोनों में जानकारी को समान कीजिए उसके बाद आप आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया के लिए Proceed कर सकते हैं।
आधार कार्ड पैन कार्ड अगर आपने अभी तक लिंक नहीं किया है तो उसे लिंक करने के लिए अब आपको ₹1000 की पेनल्टी का भुगतान करना होगा। ₹1000 की फीस का भुगतान करने के बाद आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंककर पाएंगे।
पैन कार्ड आधार लिंक करने की प्रक्रिया 3 दिन में पूरी होगी पहले दिन आपको ₹1000 की फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान करने के 24 घंटे के बाद आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं और उसके 24 घंटे के बाद आप आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: एयरटेल पेमेंट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले
Aadhar Pan card link process
आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक करने के लिए नीचे बताइए प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑप्शन वेबसाइट को ओपन करें।
- Link aadhar status पर क्लिक करें।
- पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर दोनों को दर्ज करकेview link aadhar status पर क्लिक करें।
- अगर अगर आपका आधार कार्ड पहले लिंक होगा तो यहीं पर आपको दिखाई दे जाएगा।
- अगर आपका आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक नहीं है तो यहां पर आपको लिंक Aadhar link का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
- अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर दर्ज करेंगे और उसके बाद validate पर क्लिककर देंगे।
- आपके सामने ₹1000 की फीस भुगतान करने के लिए एक पॉप अप विंडो ओपन होगा, आपको आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- अपने पैन कार्ड नंबर को दर्ज करेंगे दोबारा से अपने पैन कार्ड नंबर को कंफर्म करेंगे और एक मोबाइल नंबर को दर्ज करके continue पर क्लिक कर देंगे।
- आपके दर्ज नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसे ओटीपी को दर्ज करके आपको वेरीफाई पर क्लिक कर देना है।
- आपका पैन कार्ड नंबर और पैन कार्ड के हिसाब से आपका नाम आपको दिखाई दे जाएगा सब कुछ ठीक होने पर continue क्लिक कर देना है।
- Payment करने के लिए आप यहां पर Income tax को सेलेक्ट करेंगे।
- Assessment year में सबसे latest वाला 2025 26 को सेलेक्ट करेंगे और type of payment में other receipt (500) को सेलेक्ट करेंगे।
- sub-type of payment में Delay in linking pan with aadhar को सेलेक्ट कर लेंगे। उसके बाद आप पेमेंट के लिए Proceed करेंगे।
- पेमेंट करने के लिए आप किसी भी Payment gateway को सेलेक्ट करके फोनपे या गूगल पे या फिर आप डेबिट कार्ड के माध्यम से ₹1000 की फीस का भुगतान कर सकते हैं।
- ₹1000 की सक्सेसफुल फीस का भुगतान होने के बाद आपको रसीद को डाउनलोड कर लेना है।
- अब आपको 24 घंटे का इंतजार करना।
Pan card & Aadhar card ko link kaise kare
- 24 घंटे इंतजार करने के बाद आपको इनकम टैक्स के ऑप्शन वेबसाइट को दोबारा से ओपन करना है।
- लिंक आधार पर आपको क्लिक कर देना है।
- आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करके लिंक पर आपको validate क्लिक कर देना है।
- आपके सामने कल भुगतान की गई पेमेंट की जानकारी आ जाएगी। अब यहां पर आपको continue क्लिक कर देना है।
- आपको आधार के हिसाब से अपना नाम दर्ज करना है और जो कल अपने मोबाइल नंबर दर्ज किया था पेमेंट करते समय वह मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे।
- Term & Conditions सेलेक्ट करके Link aadhar पर क्लिक कर देंगे।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को वेरीफाई करने के बाद हम नीचे validate पर क्लिक कर देंगे।
- आपकी आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक की प्रक्रिया के लिए proceed कर दिया जाएगा।
- अब आपको 24 से 48 घंटे का इंतजार करना है।
- अगले अगले 24 से 48 घंटे के बाद आपको दोबारा से इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है।
- अब आधार लिंक स्टेटस पर क्लिक करना है।
- अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर डालकर view aadhar link status पर क्लिक कर देना है।
- आपका पैन कार्ड आधार कार्ड सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा।
आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।
#onlinesociety #aadharpanlink #panaadharlinking