Pancard with signature-हस्ताक्षर के साथ पैनकार्ड कैसे बनाये?

अगर आप अपना पैनकार्ड बनाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ही बना सकते हैं इसके लिए आप 107 रू० फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। कई लोगो की शिकायत रहती है की उनका पैन कार्ड बिना सिग्नेचर के प्राप्त हुआ है। लेकिन इस पोस्ट में हम Pancard with signature की पूरी प्रोसेस को जानेंगे।

Pancard with signature

पैनकार्ड ऑनलाइन की प्रोसेस को जानने से पहले आपको ये जान लेना बहुत जरुरी है कि पैनकार्ड 3 तरह से बनता है।

1. esign- इस तरह से पैनकार्ड बनाने पर पैनकार्ड में सिग्नेचर नहीं आते हैं और पैनकार्ड में आधार वाला फोटो ही लग कर आता है। इस तरह का पैनकार्ड बहुत ही जल्दी बन जाता है इसमें ePan 3-4 घंटे में ही बन कर आ जाता है और 8 दिन के अंदर pvc पैनकार्ड आ जाता है। ऐसे में अगर आपको पैनकार्ड की जल्दी होती है तो आप इस तरह से पैनकार्ड को बना सकते हैं।

2. eSign with Scan documents- इस तरह से पैनकार्ड बनाने पर पैनकार्ड में आपके द्वारा अपलोड फोटो प्राप्त होता है और साथ ही आपके द्वारा अपलोड सिग्नेचर भी प्राप्त भी होते हैं लेकिन इस पैनकार्ड को बनने में esign से थोड़ा अधिक समय लगता है। इसमें आपका ePan आपको 3-4 दिन में प्राप्त होता है और pvc पैनकार्ड को आने में 10-12 दिन का समय लगता है। आज इस पोस्ट में हम इसी प्रोसेस से अपने पैनकार्ड को ऑनलाइन की प्रोसेस को जानेंगे।

3. Physical documents- ये पैनकार्ड वो लोग ऑनलाइन करते हैं जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं होता है या जिनकी उम्र 18 साल पूरी नहीं हुयी है। इसमें आपको पैन कार्ड को ऑनलाइन करने के बाद documents को पोस्ट करना होता है पैन कार्ड की हेड ऑफिस में। इस तरह से पैन कार्ड को बनाने में ePan आने में 8 दिन और pvc पैनकार्ड को आने में 18-20 दिन लगते हैं। इस तरह से पैनकार्ड को बनाने के लिए मैं आपको हमेशा मना करूँगा अगर आपके आधार में नंबर लिंक नहीं है तो आधार में नंबर लिंक करा या फिर किसी csc केंद्र से पैनकार्ड को बनवा लें।

ये भो पढ़ें: ई-श्रम कार्ड नई योजना मिलेंगे 3000/- महीने

Pancard with signature

हस्ताक्षर के साथ पैनकार्ड कैसे बनाये?

पैनकार्ड को बनाने से पहले अपने फोटो को 20-50 kb में, सिग्नेचर को 10-20 kb में और आधार कार्ड को pdf में 300 kb से काम में स्कैन करके रखें। पैन कार्ड आवेदन करने के लिए आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • www.nsdl.com लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट के लिए ओपन करे।
  • Applicant type में form 49A को और Category में Individual को सेलेक्ट करें।
  • नाम. जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल को दर्ज करके सबमिट करे।
  • token नंबर को लिख कर लिख लें। कही भी फॉर्म error होने पर इसी token नंबर लॉगिन करेंगे।
  • Submit scanned images through e-Sign ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • आधार के आखिरी 4 नंबर को दर्ज करें और माता-पिता का नाम दर्ज करें।
  • शादीशुदा महिला के पैनकार्ड में भी हमेशा पिता का नाम ही लिखा जायेगा।
  • source of income को सेलेक्ट करें और पता दर्ज करके next पर क्लिक करें।
  • Indian citizen को सेलेक्ट करके राज्य और जिला को सेलेक्ट करे और उसके बाद अपने AO code को सेलेक्ट करें।
  • तीनो documents में आधार को सेलेक्ट करें और declaration में himself/herself को सेलेक्ट करें।

ये भो पढ़ें: राशन कार्ड की केवाईसी प्रोसेस

Pancard online

Pancard online

  • Place में अपनी city का नाम भरे और फोटो, सिग्नेचर और आधार कार्ड को अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • सभी जानकारी को ध्यान से चेक करे और आधार के शुरू के 8 नंबर को दर्ज करें।
  • कुछ भी बदलने के लिए edit पर क्लिक करे, सब कुछ ठीक होने पर सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपको payment gateway को सेलेक्ट करके 106.9 फीस का भुगतान कर देना है।
  • अब आपको अपने आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन देना होगा जिसमे आपकी सभी जानकारी आधार कार्ड से मैच होनी चाहिए।
  • ऑथेंटिकेशन के बाद अब otp वेरिफिकेशन को करना है।
  • अब esign करने के लिए आधार नंबर को दर्ज करके otp को वेरीफाई करें।
  • आपका पैनकार्ड का आवेदन सफलतापूर्वक हो चुका है।
  • अब 3-4 दिन आपका ePan आपकी ईमेल पर आपको प्राप्त होगा और 12 दिन के अंदर pvc पैनकार्ड पोस्ट द्वारा प्राप्त होगा।

अगर आपका पेमेंट कट जाता है और आधार ऑथेंटिकेशन या कही भी कुछ दिक्कत आ रही है और आपकी एप्लीकेशन failed होती है तो आपका पैसा आपके पेमेंट बाले अकाउंट में 7 working days में आपको प्राप्त होगा।

आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#pancard #pancardwithsignature

Leave a Comment