UP Ration card kyc- यू०पी० राशन कार्ड की केवाईसी प्रोसेस

राशन कार्ड एक बहुत ही जरुरी सरकारी डाक्यूमेंट्स है। जिसका इस्तेमाल राशन लेने के अलावा भी कई जगह जरुरत पड़ती है। राशन कार्ड में धोखाधड़ी को रोकने के लिए अब सरकार ने सभी राशन कार्ड की kyc करना अनिवार्य कर दिया है। जिसमे राशन कार्ड के सभी मेंबर्स की kyc करना जरुरी है। kyc न होने पर आपका राशन कार्ड बंद भी हो सकता है। आज की इस पोस्ट में हम UP Ration card kyc करने की फुल प्रोसेस को जानेंगे।

Ration card kyc

राशन कार्ड की kyc सभी राज्य अपने-अपने स्तर से कर रहे हैं। सभी राज्य के अपने-अपने पोर्टल है जिससे आप ऑनलाइन ही राशन कार्ड की kyc को कर सकते हैं। सभी राज्य में राशन कार्ड की kyc करने प्रोसेस अलग-अलग है। कुछ राज्यों में kyc की प्रोसेस को शुरू कर दिया गया है वही कुछ राज्यों में अभी इस प्रोसेस को शुरू नहीं किया गया है।

Ration card kyc

ये भी पढ़ें: सरकार देगी आपकी बेटी की शादी के लिए

UP Ration card kyc process

अगर आप यू०पी० के निवासी है तो आपको ये जानना बहुत जरुरी है कि उत्तर प्रदेश में राशन की kyc के लिए direct कोई पोर्टल चालू नहीं किया गया है। UP Ration card kyc अभी कोटेदार के माध्यम से ही हो रही है। अगर आप यूट्यूब पर UP Ration card kyc process को सर्च करते हैं तो आपको बहुत सी वीडियो में आधार सीडिंग की प्रोसेस को बता दिया जाता है। जो कि edistrict के पोर्टल से होता है।

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड की kyc केवल सिर्फ कोटेदार के माध्यम से ही हो रही है ऐसे में अगर आप अपने राशन कार्ड की kyc को कराना चाहते हैं तो आपको अपने कोटेदार के पास जाना होगा। वहां पर राशन कार्ड के सभी मेंबर को जाना होगा। जिन मेंबर की kyc नहीं हो पायेगी उनका राशन मिलना बंद हो जायेगा।

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आपको राशन कार्ड की kyc के चक्कर में किसी भी वेबसाइट पर अपने आधार या कोई भी पर्सनल जानकारी को साझा न करें क्योकि उत्तर प्रदेश में अभी कोई भी राशन कार्ड kyc का पोर्टल चालू नहीं है।

आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#rationcardkyc #rationkyc

Leave a Comment