CCC घर बैठे कैसे करें || CCC आवेदन से पेपर तक

CCC (Course on Computer Concepts) एक प्रमुख कम्प्यूटर पाठ्यक्रम है जो उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बेसिक कम्प्यूटर को सीखना चाहते हैं, CCC कोर्स कंप्यूटर के बेसिक कॉन्सेप्ट्स पर किया जाता है, जिसमे आपको कंप्यूटर के बेसिक और कंप्यूटर के कांसेप्ट की जानकारी को पड़ना होता है, तो आज कि इस पोस्ट में हम CCC online form से लेकर CCC Test और CCC पास करने की प्रोसेस को सीखेंगे।

CCC

CCC कैसे करें?

CCC को लेकर सबसे पहला सवाल ये आता है, कि CCC कैसे करें?, तो मैं आपको बता दूँ, CCC को आप किसी इंस्टिट्यूट से या घर बैठे भी कर सकते हैं। अगर आपको बेसिक कंप्यूटर आता है तो आप इसे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और एग्जाम पास करके ऑनलाइन ही CCC का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं और अगर आपको कंप्यूटर नहीं आता है तो आप इसे किसी इंस्टिट्यूट से भी कर सकते हैं।

इंस्टिट्यूट से CCC कैसे करें?

अगर आपको कंप्यूटर की अधिक जानकारी नहीं है या फिर आपको लगता है आप घर बैठे CCC तैयारी नहीं कर सकते हैं तो आप किसी इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर सकते हैं, लगभग सभी कंप्यूटर कोचिंग सेण्टर पर CCC के कोर्स को कराया जाता है, वहां पर आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों की तैयारी कर जाती है, इस कोर्स की अवधि 3 माह रहती है, 3 माह के बाद आपका एग्जाम कराया जाता है, कोचिंग की फीस 2000-3000 रहती है, जिसमे आपका CCC का रजिस्ट्रेशन भी कोचिंग की तरफ से ही कराया जाता है।

घर बैठे CCC कैसे करें?

अगर आपको बेसिक कंप्यूटर आता है तो आप घर बैठे ही CCC को आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है, उसके बाद आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इस एग्जाम देना होता है, एग्जाम देने के बाद अगर आप उसमे पास होते हैं तो आप ऑनलाइन ही अपना CCC CERTIFICATE को भी डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी होनी चाहिए, साथ ही आपको बेहतर तैयारी के लिए आप ऑनलाइन बुक भी खरीद सकते हैं या ऑनलाइन ई-बुक से भी तैयारी कर सकते हैं, आप 1 महीने तैयारी में इस एग्जाम को आसानी से पास कर सकते है, घर बैठे CCC करने से आपको 2 बड़े फायदे होते हैं पहला आपके समय की बचत होती है और दूसरा आपको पैसे की बचत होती है क्योकि Direct CCC करने पर आपको मात्र 590 ऑनलाइन फीस का ही भुगतान करना होता है।

CCC Syllabus

CCC पाठ्यक्रम में कुल 80 घंटे का होता है, और यह तीन भागों में विभाजित होता है:

  1. अवधारणाओं का संचार (Communication of Concepts): इस भाग में कंप्यूटर के मूल संबंधों, इंटरनेट, इंट्रानेट, ईमेल, वेब ब्राउज़िंग, ऑनलाइन संसाधनों और इंटरनेट सुरक्षा जैसे विषयों को समझाया जाता है।
  2. प्रचलित कम्प्यूटर आपरेशन (Practical Computer Operations): इस भाग में कंप्यूटर सिस्टम का उपयोग करने के लिए बुनियादी ज्ञान, ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्कप्लेस प्रोग्राम्स, स्प्रेडशीट और वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर को समझाया जाता है।
  3. कंप्यूटर परिचालन और उपयोग (Computer Maintenance and Use): इस भाग में कंप्यूटर के संरक्षण, पर्यावरण और स्वच्छता, इन्टरनेट की उपयोगिता, इंटरनेट संदेश, सुरक्षा मानकों और कंप्यूटर संदेश संचार के बारे में जानकारी दी जाती है।

CCC की उपयोगिता

CCC के सफल पूरा होने के बाद, छात्र एक प्रमाणपत्र प्राप्त करते हैं जो कंप्यूटर की आवश्यकताओं को समझाने और साक्षात्कारों या सरकारी नौकरी के दौरान इसका उपयोग करने के लिए मान्यता प्रदान करता है, कई सरकारी नौकरियों में जो कंप्यूटर से रिलेटेड होती है, उसमे कंप्यूटर को अनिवार्य रूप से मांगा जाता है, जैसे UPSSSC VDO और UPSSSC Lekhpal.

CCC पाठ्यक्रम आपके कंप्यूटर ज्ञान को मजबूत करने का एक अच्छा माध्यम है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो कम्प्यूटर के मूल संबंधों को समझना चाहते हैं। यह उन्हें अधिक आत्मविश्वास और स्वाधीनता प्रदान करता है कि वे कंप्यूटर और इंटरनेट को सफलतापूर्वक उपयोग कर सकें।

CCC online form

अगर आप घर बैठे CCC करना चाहते हैं तो आप किसी भी महीने की आखिरी तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उसका अगले महीने के छोड़ कर अगले महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में आपकी परीक्षा हो जाएगी, (जैसे अगर आप जून 2023 में आवेदन करते हैं, तो एक महीने का छोड़ कर अगस्त 2023 के पहले या दूसरे सप्ताह में आपका एग्जाम हो जायेगा), एग्जाम देने के लिए आपको ऑनलाइन ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होता है, जिसे आप एग्जाम से 7 दिन पूर्व ही डाउनलोड कर सकते हैं, एडमिट कार्ड आते ही इसकी सूचना आपको E-Mail द्वारा प्राप्त हो जाएगी। फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना है:-

CCC online form
  • सबसे पहले आपको NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है। Click here
  • वेबसाइट खुलने के बाद Apply Online पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको IT Literacy Programme के अंडर Course on Computer Concepts (CCC) को सेलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद आपक terms & Conditions को सेलेक्ट करके I agree & Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा, जिसमे आपको सभी जरुरी जानकारी को भर देना है, और पासपोर्ट फोटो, सिग्नेचर और  बांए हाथ के अंगूठे का निशान को अपलोड कर देना है और घोषणा को सेलेक्ट करते हुए सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने अपनी डिटेल्स का प्रीव्यू आ जायेगा, सभी जानकारी ठीक होती है तो आप Final Submit पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट होने के बाद आपको एक अप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा जिसका आपको स्क्रीनशॉट ले लेना है, उसके बाद आपको अपने अप्लीकेशन की 590 फीस का पेमेंट करना, होगा जिसे आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं।
  • फीस का भुगतान करने के बाद आप अपने फॉर्म का प्रिंट डाउनलोड कर सकते है और उसे प्रिंट कर सकते हैं।

आपके ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस समाप्त हो जाएगी अब आपको एडमिट कार्ड का इंतज़ार करना है, जिसे डाउनलोड करने आप एग्जाम दे सकते हैं। अगर आपको ऑनलाइन की प्रोसेस में कुछ भी दिक्कत आती है या समझ नहीं आता है तो आप इसके ऊपर हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

CCC पास कैसे करें?

अगर आपको CCC किसी इंस्टीटूट से करते हैं तो वहां पर आपको सभी तैयारी के साथ ही नोट्स भी दिए जायेंगे, जिससे आप अपने एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं, लेकिन अगर आप ऑनलाइन ही घर बैठे ही एग्जाम दे रहे है तो इसके लिए आप आप ऑनलाइन बुक भी खरीद सकते हैं या ऑनलाइन ई-बुक से भी तैयारी कर सकते हैं।

Hindi Version (Arihant): https://amzn.to/3hcLCSD

English Version (Arihant): https://amzn.to/35W8lNB

Free E-Book : https://amzn.to/3oKSxdE

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद, पोस्ट से जुड़े किसी भी सवाल और सुझाव के लिए कमेंट करें।

#onlinesociety #CCC #CCConlineform #CCCform #directccc

Leave a Comment