अगर अपना Trans Driving Licence या HMV Driving Licence बनवाना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट में अंत तक बने रहिये आज की इस पोस्ट में आपको HMV/Trans लाइसेंस बनवाने की फुल प्रोसेस देखने को मिल जाएगी।
HMV/Trans/Heavy Driving Licence क्या है?
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि HMV/Trans/Heavy Driving Licence क्या है?, क्या ये तीनो अलग-अलग हैं या फिर एक ही हैं, तो में आपको बता दूँ हम HMV/Trans/Heavy तीनो एक ही तरह के लाइसेंस हैं जिससे आप ट्रांसपोर्ट वाहन (ट्रेलर को छोड़ कर) और नॉन ट्रांसपोर्ट वाहन दोनों ही चला सकते हैं, जिसे बनवाने के लिए आपके पास ‘कम से कम 1 साल पुराना LMV Driving Licence‘ होना चाहिए, क्योकि Trans लाइसेंस कभी भी नया लाइसेंस नहीं बनता है, ये हमारे LMV में ही जुड़ जाता है और हमारा लाइसेंस नंबर भी पुराना ही रहता हैं, Trans Licence की वैधता 5 वर्ष रहती है, हर 5 वर्ष के बाद इस लाइसेंस को रिन्यूअल करने की जरुरत पड़ती हैं।
HMV/Trans/Heavy Driving Licence के लिए जरुरी कागज़
- फोटो
- आधार कार्ड
- फॉर्म नं० 14*
- मोटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (फॉर्म नं० 5)*
- मेडिकल सर्टिफिकेट (फॉर्म 1A)*
- 1 साल पुराना LMV ड्राइविंग लाइसेंस
- कम से कम 8th की मार्कशीट या टी.सी.
(नोट: फॉर्म नं० 14, मोटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और मेडिकल सर्टिफिकेट (फॉर्म 1A)* की जानकारी पोस्ट के लास्ट में है।)
Online Process form HMV Licence
हमारा कोई भी लाइसेंस जब बनता है तो वह हमेशा 2 चरणों से हो कर गुज़रता है, चाहे हम नया लाइसेंस बनवाये या फिर पुराने लाइसेंस में एक और वाहन को जोड़ें –
1. लर्नर लाइसेंस 2. परमानेंट लाइसेंस
तो सबसे पहले हमें लर्नर लाइसेंस बनवाना हो, लर्नर लाइसेंस बन जाने के 1 महीने बाद हम परमानेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई करेंगे, जिन दोनों की ही प्रोसेस को आप आगे पोस्ट में सिखने वाले हैं।
1. HMV/Trans Learning kaise banaye
तो सबसे पहले हम हैवी ड्राइविंग लाइसेंस की लर्निंग ऑनलाइन करेंगे, ऑनलाइन करने के स्टेप्स नीचे दिए हुए हैं:-
- ड्राइविंग लाइसेंस की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करेंगे वेबसाइट के लिए क्लिक करें
- वेबसाइट को खुलने के बाद आपको सबसे पहले आपको अपने राज्य को सेलेक्ट कर लेना है।
- ऑप्शन में आपको Learning Licence को सेलेक्ट करते हुए हुए, Application for new Learner Licence को सेलेक्ट कर लेना है।
- आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे आपको Applicant holds Driving Licence को सेलेक्ट कर लेना है और अपने Driving Licence और Date of Birth को भर कर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपका नाम और पिता का नाम आ जायेगा जिसे आपको confirm कर देना है, उसके बाद आपके लर्निंग लाइसेंस की एप्लीकेशन खुल जाएगी।
- अप्लीकेशन में सभी जानकारी पहले से ही भरी होगी, उसमे कुछ बदलना चाहते है तो बदल सकते है।
- Vehicle में आपको Trans (Goods & Passenger) को सेलेक्ट कर लेना है और Form 1 की जानकारी को भर कर सबमिट कर देंगे।
- सभी जानकारी को देने के बाद अप्लीकेशन को सबमिट कर देंगे।
- अब आपको एक अप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा, जिसे आपको नोट कर लेना है।
- उसके बाद आपको अप्लीकेशन में मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को करना है।
- अब आपको अपने अप्लीकेशन की फीस का पेमेंट कर देना है।
- HMV Learning में आपको किसी भी तरह की स्लॉट बुक नहीं करना होता है, आप किसी भी दिन RTO में जा कर अपने अप्लीकेशन की Scrutiny करा सकते हैं।
- ऑनलाइन की प्रोसेस को और ज्यादा डिटेल्स में जानने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
(नोट: HMV Learning बनाते समय without Aadhar Authentication के ही अप्लीकेशन को सबमिट करें)
2. HMV Learning के बाद Permanent Online
लरनिंग लाइसेंस ऑनलाइन करने जब आपका लर्निंग बन जाता है उसके 1 महीने बाद आप अपने Permanent Licence के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं, ऑनलाइन की प्रोसेस को आप नीचे दिए स्टेप्स में सीख सकते हैं।
- ड्राइविंग लाइसेंस की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करेंगे वेबसाइट के लिए क्लिक करें
- उसके बाद आपको Driving Licence में जा कर Services on DL को सेलेक्ट कर लेना है और अपना LMV DL No और Date of Birth को भर कर सबमिट कर देना है।
- उसके बाद अपना नाम और पिता का नाम कन्फर्म करना है।
- उसके बाद सभी डिटेल्स को चेक कर सबमिट करेंगे।
- अब आपके सामने DL Services की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमे आपको Endorsement to DL को सेलेक्ट कर लेना है। ]
- उसके बाद आपकी HMV Learning की डिटेल्स Automatic आ जाएगी और उसके नीचे ही आपको अपने Motor Training School Certificate की जानकारी भरनी होगी, जिसमे आपको अपने स्कूल का नाम, रजिस्ट्रेशन डेट, एनरोलमेंट नंबर, सर्टिफिकेट नंबर और सर्टिफिकेट की जारी होने की दिनांक भरनी होगी, उसके बाद कन्फर्म करेंगे।
- सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है, सबमिट होने के बाद आपको एक न्यू अप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा जिसे नोट कर लेना है।
- अब आपको सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है।
- अब अपने अप्लीकेशन की फीस का पेमेंट कर देना है।
- फीस भुगतान होने के बाद अपनी स्लॉट को बुक कर लेना है, बुक की गयी दिनांक पर आपको RTO office में सभी जरुरी डॉक्यूमेंट लेकर जाना होगा, सभी डाक्यूमेंट्स ठीक होते हैं तो आपका ड्राइविंग टेस्ट होगा और ड्राइविंग में पास होने के बाद आपका DL अप्लीकेशन को Approved कर दिया जायेगा।
- ऑनलाइन की प्रोसेस को और अधिक डिटेल्स में समझने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
*फॉर्म नं० 14
जैसा मेने आपको पोस्ट के शुरुआत में ही बताया था कि HMV Licence बनवाने के लिए Motor Training School Certificate अनिवार्य है, तो ये जो फॉर्म 14 होता है, ये आपका मोटर स्कूल में एनरोलमेंट का स्लिप होता है जैसे हम किसी भी स्कूल में एडमिशन लेते है तो हमें एक रसीद मिलती है वैसे ही। तो इस फॉर्म की जरुरत हमें लर्निंग लाइसेंस बनवाते समय RTO में पड़ती है, जब हम लर्निंग अप्लाई करने के बाद RTO ऑफिस जाते है तो वहां हमसे फॉर्म 14 मांगा जाता है।
फॉर्म 14 को प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी मोटर ट्रेनिंग स्कूल में एनरोलमेंट करा लेना है, जो स्कूल RTO approved होना चाहिए, लर्निंग बन जाने के बाद आपको उसी स्कूल का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी चाहिए जिसकी जरुरत आपको HMV Permanent लाइसेंस ऑनलाइन करते समय पड़ेगी, जिसकी डिटेल्स आपको आवेदन में भरनी होगी और सर्टिफिकेट को भी अपलोड करना होगा।
*मोटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (फॉर्म नं० 5)
मोटर ट्रेनिंग स्कूल का सर्टिफिकेट HMV licence बनवाने के लिए अनिवार्य है, तो आपने जिस स्कूल से फॉर्म नंबर 14 प्राप्त किया है, उसी स्कूल से इस सर्टिफिकेट को प्राप्त कर सकते हैं।
मेडिकल सर्टिफिकेट (फॉर्म 1A)
ये एक मेडिकल सर्टिफिकेट होता है जो आपको किसी भी MBBS डॉक्टर से सर्टिफाई करा कर देना होता है इसका प्रिंट आपके अप्लीकेशन स्टेटस में ही देखने के लिए मिल जायेगा, उसके बाद आप उसे प्रिंट कर सकते हैं, उसके बाद किसी भी आँखों के डॉक्टर (सरकारी & प्राइवेट MBBS) से सर्टिफाई करा कर देना होता है, जब आप HMV बनवाते हैं तो आपको मेडिकल सर्टिफिकेट देना होता है, उसके साथ ही आपको हर बार ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यूअल करवाने के लिए, 40 ज्यादा उम्र में LMV बनवाने के लिए भी आपको ये सर्टिफिकेट देना होता है।
FAQ
HMV Licence बनने के बाद LMV लाइसेंस का क्या होता है?
जब आप लर्निंग बनने के बाद HMV परमानेंट लाइसेंस अप्लाई करते है और जब RTO जाते है तो फॉर्म के साथ आपका LMV का कार्ड भी जमा हो जाता है, उसके बाद नये लाइसेंस में सभी व्हीकल जुड़ कर आते हैं।
HMV Licence कितने दिनों के लिए मान्य रहता है?
Trans Licence अब 5 साल के लिए मान्य रहता है, हर 5 साल में आपको इस लाइसेंस के लिए रिन्यूअल करना होता है, पहले इसकी अवधि 3 साल थी।
क्या HMV Licence के साथ LMV की डेट भी बाद कर आती है?
ड्राइविंग लाइसेंस के बैक साइड में आपके सभी व्हीकल की डिटेल्स अलग-अलग दी होती है, जिसमे आपकी जारी की दिनांक और वैलिड दिनांक दी होती है।
मोटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कहाँ से मिलेगा?
इसके बारे ऊपर आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गयी है।
लर्निग लाइसेंस ऑनलाइन करने के बाद RTO में क्या-क्या लेकर जाना है?
LMV लाइसेंस की फोटो कॉपी, फॉर्म नं० 2, फॉर्म नं० 1, फॉर्म नं० 1A (मेडिकल), फॉर्म नं० 14, आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
HMV Licence परमानेंट ऑनलाइन करने के बाद RTO में क्या-क्या लेकर जाना है?
फॉर्म नं० 2, LMV कार्ड (original), फॉर्म नं० 1, फॉर्म नं० 1A (मेडिकल), फॉर्म नं० 5 (मोटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट), आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझाव कमेंट करें