UPBOCW Renewal: Labour Card Renewal Online UP

आज की इस पोस्ट में आप UPBOCW Renewal: Labour Card Renewal Online UP की पूरी प्रोसेस सिखने वाले हैं, अगर आप Labour Card बना हुआ (जिसे हम श्रमिक कार्ड या श्रमिक पंजीयन भी बोलते हैं) तो आपको हर साल इसका नवीनीकरण (Renewal) कराना होता है हालाँकि आप अपने श्रमिक कार्ड को एक बार में 3 बर्ष का भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसकी प्रोसेस आप आगे सिखने बाले हैं|

Labour Card Renewal Online

स्टेप-1: सबसे पहले आपको लेबर कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा|

स्टेप-2: वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको श्रमिक पर क्लिक करना है और उसके बाद श्रमिक नवीनीकरण पर क्लिक करना होगा|

स्टेप-3: श्रमिक नवीनीकरण पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी पंजीयन संख्या और captcha दर्ज करके search पर क्लिक कर देना है|

स्टेप- 4: आपकी डिटेल्स आपको दिखने लगेगी उसके बाद आपको नवीनीकरण करें पर क्लिक कर देना है|

स्टेप-5: उसके बाद आपको अपनी बैंक खाते की डिटेल्स दिखाई देगी, साथ ही आपको ‘नवीनीकरण की अवधि चुने‘ पर क्लिक करके नवीनीकरण की अवधि को चुन लें है, आप 1-3 बर्ष तक कर नवीनीकरण कर सकते हैं, बर्ष चुनने के बाद आपको नवीनीकरण जमा करें पर क्लिक कर दें है|

स्टेप-6: उसके बाद आपकी पेमेंट पोर्टल ओपन हो कर आ जायेगा जिसमे आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर UPI से पेमेंट कर देना है, 1 साल की नवीनीकरण की फीस 20 रुपये जाएगी|

स्टेप-7: सफलतापूर्वक भुगतान होने के बाद आपका लेबर कार्ड नवीनीकरण हो जायेगा, चेक करने के लिए आपको श्रमिक पर क्लिक करने के बाद श्रमिक स्थिति पर क्लिक करके चेक कर लेना है|

अगर आपको हमारी ये शॉर्ट्स प्रोसेस समझ में नहीं आयी हो तो आगे फुल डिटेल में स्क्रीनशॉट सहित प्रोसेस से सीख सकते हैं या हमारी यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं|

यह भी पढ़े: लेबर कार्ड में पारिवारिक सदस्य कैसे जोड़ें

स्टेप-1: UPBOCW Renewal करने के लिए सबसे पहले आपको लेबर कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा, वेबसाइट खुलने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमे आपको श्रमिक पर क्लिक कर देना है|

UPBOCW Renewal

स्टेप-2:श्रमिक पर क्लिक करने के बाद आपको श्रमिक नवीनीकरण पर क्लिक कर देना है|

Labour Card Renewal Online UP

स्टेप-3: श्रमिक नवीनीकरण पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी पंजीयन संख्या और captcha दर्ज करके search पर क्लिक कर देना है|

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करे

Labour Card Renewal Online

स्टेप- 4: आपकी डिटेल्स आपको दिखने लगेगी उसके बाद आपको नवीनीकरण करें पर क्लिक कर देना है|

लेबर कार्ड नवीनीकरण कैसे करे

स्टेप-5: उसके बाद आपको अपनी बैंक खाते की डिटेल्स दिखाई देगी, साथ ही आपको ‘नवीनीकरण की अवधि चुने‘ पर क्लिक करके नवीनीकरण की अवधि को चुन लें है, आप 1-3 बर्ष तक कर नवीनीकरण कर सकते हैं, बर्ष चुनने के बाद आपको नवीनीकरण जमा करें पर क्लिक कर दें है|

यह भी पढ़े: यूपी फ्री साइकिल सहायता योजना क्या है?

labour card renewal kaise kare

स्टेप-6: उसके बाद आपकी पेमेंट पोर्टल ओपन हो कर आ जायेगा जिसमे आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर UPI से पेमेंट कर देना है, 1 साल की नवीनीकरण की फीस 20 रुपये जाएगी|

labour card renew kaise kare

स्टेप-7: सफलतापूर्वक भुगतान होने के बाद आपका लेबर कार्ड नवीनीकरण हो जायेगा, चेक करने के लिए आपको श्रमिक पर क्लिक करने के बाद श्रमिक स्थिति पर क्लिक करके चेक कर लेना है|

लेबर कार्ड रिन्यूअल कैसे करे

यह एक सम्पूर्ण जानकारी थी जिससे आप अपने लेबर कार्ड को आसानी से नवीनीकरण कर सकते हैं|

इस पूरी जानकारी के ऊपर आप हमारी यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं|

अपने सवाल और सुझाव कमेंट करें|

#onlinesociety #labourcard #labourcardrenewal #upbocw #uplmis