Labour card kaise banaye: श्रमिक पंजीयन कैसे करें

आज की इस पोस्ट में आप सीखने वाले हैं कि आप घर बैठे अपना Labour card kaise banaye यानी अपना श्रमिक पंजीयन कैसे करें, तो सबसे पहले में आप को बता दूँ, हर राज्य में श्रमिक पंजीयन की प्रोसेस अलग-अलग रहती है, इस पोस्ट में मैं आपको उत्तर प्रदेश के लेबर कार्ड ऑनलाइन से लेकर सत्यापन तक की फुल प्रोसेस बतायूंगा|

श्रमिक पंजीयन की पात्रता

  • उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
  • 18-59 बर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए
  • देश के किसी अन्य प्रदेश के श्रमिक बोर्ड में पंजीकृत नहीं होना चाहिए
  • श्रमिक किसी निर्माण कार्य में कार्यरत होना चाहिए
  • गत 12 माह में कम से कम 90 दिन का निर्माण कार्य किया हो
  • श्रमिक का वैलिड कार्ड कार्ड होना चाहिए
  • श्रमिक का वैलिड अकाउंट नंबर होना चाहिए

श्रमिक पंजीयन के लिए जरुरी कागज़ात

  • श्रमिक का आधार कार्ड
  • श्रमिक का फोटो
  • श्रमिक की बैंक की पासबुक
  • श्रमिक के परिवार के आधार कार्ड
  • स्व: प्रमाणित घोषणा पत्र
  • नियोजन (कर्मकार) प्रमाण पत्र

ये भी पढ़े: कन्या सुमंगला योजना आवेदन कैसे करें

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन करने से पहले आपको श्रमिक का आधार कार्ड, फोटो, बैंक की पासबुक, स्व: प्रमाणित घोषणा पत्र और नियोजन प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी 100kb से काम में उपलब्ध होनी चाहिए|

Labour card kaise banaye

लेबर कार्ड ऑनलाइन करने के लिए आपको upbocw पर जाना होगा उसके बाद श्रमिक का आवेदन पर क्लिक करके, जरुरी जानकारी को भरके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने होगा, जिसके बाद अपने आधार को वेरीफाई करना होगा, फिर वाकी की जानकारी भरके फॉर्म को सबमिट करना होगा और आवेदन का शुल्क भुगतान करना होगा|

लेबर कार्ड ऑनलाइन की प्रोसेस पोस्ट में समझाना मुश्किल है इसके ऊपर आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख कर स्टेप-वाई-स्टेप पूरी प्रोसेस को समझ हैं |

लेबर कार्ड ऑनलाइन करने की फुल प्रोसेस को समझ लिया अब बात करते है, इस प्रोसेस में बताये गए २ फॉर्म, 1. स्व: प्रमाणित घोषणा पत्र और 2. नियोजन (कर्मकार) प्रमाण पत्र|

स्व: प्रमाणित घोषणा पत्र

इस फॉर्म को आप नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं, उसके बाद आपको इसमें श्रमिक का नाम, पिता का नाम और जरुरी जानकारी को भरके श्रमिक के हस्ताक्षर करा लेने हैं, और उसके बाद इस डॉक्यूमेंट को आप स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं, इसमें आपको और कुछ भी नहीं करना होता है|

नियोजन (कर्मकार) प्रमाण पत्र

ये भी पढ़े: नियोजन प्रमाण पत्र को कौन वेरीफाई करेगा

नियोजन प्रमाण पत्र आपको नीचे लिंक से डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है, उसके बाद उसमे श्रमिक का नाम और पिता के नाम और वाकी जानकारी को भरते हुए नीचे श्रमिक के परिवार का विवरण भर लेना है और ऊपर-नीचे दोनों जगह पर श्रमिक के हस्ताक्षर करा लेने है और गत 12 माह में किये गए कम से कम 90 दिन के काम को, जहाँ भी श्रमिक ने काम किया है, उनसे प्रमाणित करा करा लेना है, कार्य आप प्राइवेट या सरकारी किसी भी ठेकेदार से प्रमाणित करा सकते हैं, प्रमाणित किये हुए प्रमाण पत्र को आप स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं|

ये भी पढ़े: लेबर कार्ड का रिन्यूअल कैसे करते हैं

श्रमिक पंजीयन का सत्यापन

लेबर कार्ड ऑनलाइन के बाद आपको पेमेंट करने के बाद कुछ भी नहीं करना हैं, ऑनलाइन सबमिट करने के बाद 7 कार्य दिवस के अंदर आपका लेबर कार्ड का सत्यापन हो जायेगा, अगर आपका लेबर कार्ड निरस्त किया जाता है तो उसमे आपको वजह भी बताई जाएगी, जिसे आप समय-समय पर श्रमिक पंजीयन की स्थिति पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं, जब आपका लेबर कार्ड सत्यापन हो जायेगा, तो जो आपकी आवेदन सख्या 20 से शुरू होती है वो बदल कर 0920 से शुरू हो जाएगी, पंजीयन स्थिति के 16 नं0 पॉइंट पर पंजीयन का सत्यापन हाँ लिख कर आएगा|

पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझाव नीचे कमेंट करें

#श्रमिकपंजीयन #onlinesociety #labourcard #shramikcard #shramikpanjiyan