Pm kisan samman nidhi registration

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) एक योजना है जो भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत, सरकार गरीब किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है अगर आप भी एक किसान है और आपकी अभी तक सम्मान निधि नहीं आ रही है, तो आज की इस पोस्ट में आप सीखे की pm kisan samman nidhi registration कैसे करते हैं।

अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो निम्नलिखित तरीकों से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं:

Pm kisan samman nidhi Registration के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • किसान का आधार कार्ड
  • किसान की खतौनी
  • आधार में लिंक मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड संख्या

Pm kisan samman nidhi registration online

किसान सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के लिए आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है तभी आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे, अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं तो या तो पहले नंबर लिंक करा लें अथवा किसी नजदीक csc center पर जा कर फिंगर प्रिंट से आवेदन कर सकते हैं, तो अगर आपके आधार कार्ड में नंबर लिंक है तो आगे की प्रोसेस सीखते हैं-

ये भी पढ़े: वरासत के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले, किसान सम्मान निधि वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको New Farmer Registration का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है|
Pm kisan samman nidhi registration online
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपको किसान का आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके और राज्य को सेलेक्ट कर लेना है जिसके बाद get otp पर क्लिक कर देना है|
  • जिसके आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर pm kisan की ओर से 4 अंक की otp भेज दी जाएगी जिसे आपको वेरीफाई कर देना है|
  • उसके बाद किसान के आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp uidai की ओर से 6 अंक की भेज जाएगी, उसे भी वेरीफाई करके आधार Authenticate Aadhar कर देना है|
  • आधार की otp को वेरीफाई करने के बाद किसान की कुछ बेसिक डिटेल्स ओपन हो जाएगी और कुछ डिटेल्स आपको भरनी पड़ेगी|
Pm kisan samman nidhi Registration
  • सबसे पहले आपको किसान का जिला, तहसील, ब्लॉक को सेलेक्ट करते हुए गांव को सेलेक्ट कर लेना है|
  • किसान की category को सेलेक्ट करेंगे जिसमे अगर आप obc में आते है तो general/others को सेलेक्ट करें।
  • Land Registration ID में खतौनी का खाता संख्या को दर्ज करें और किसान का राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।
pm kisan samman nidhi registration

ये भी पढ़े: खतौनी कैसे देखें

  • उसके बाद किसान किसान की जमीन की जानकारी को भरना है, जिसमे खाता संख्या, खसरा संख्या, जमीन का एरिया हेक्टेयर में, Land Transfer details में जमीन खरीदी है तो purchase of land और वरासत में मिली है तो varasat को सेलेक्ट करें, Land Date Vesting में जमीन किसान के नाम पर आने की दिनांक भरे अगर आपको कन्फर्म दिनांक नहीं पता है तो एक अनुमानित दिनाक को भर सकते हैं|
  • एक जमीन को जोड़ने के बाद किसान की एक से ज्यादा जमीन है तो Add पर क्लिक करके इसी तरह से दूसरी भूमि का भी विवरण देना होगा।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक कर लें, उसके बाद save पर क्लिक कर दें।
  • सेव पर क्लिक करने के बाद आपकी सभी जानकारी पोर्टल पर सेव हो जाएगी, जिसके बाद आप उसका status भी चेक कर सकते हैं लेकिन अभी आपको इसकी फीस का पेमेंट भी करना होगा जो कि केवल csc के माध्यम से ही होगा तो अगर आपके पास csc नहीं है तो आप नजदीकी csc center पर जा कर, किसान का आधार नंबर देकर पेमेंट करा सकते हैं।

Pm kisan Samman Nidhi fee Payment

पेमेंट करने के लिए आपके वेबसाइट से csc login कर लेना है, जिसके बाद make payment पर क्लिक करना है और आधार नंबर और captcha को भर कर सर्च पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने किसान की जानकारी आ जाएगी, और आप को पेमेंट करने का लिंक भी मिल जायेगा, जिस पर क्लिक करके आपको csc पासवर्ड और wallet pin दर्ज करके 5 रुपए की फीस का पेमेंट कर देना है।

pm kisan fee Payment

Pm kisan Samman Nidhi fee Status

फीस का भुगतान पूरा होने के बाद आपको किसान का आधार नंबर दर्ज करके स्टेटस चेक कर लेना है।

ये भी पढ़े: कन्या विवाह के लिए आवेदन कैसे करें

स्टेटस चेक करने के लिए आपको वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद, STATUS OF SELF REGISTERED FARMER का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है, अगर आप डायरेक्ट BENEFICIARY STATUS से स्थिति चेक करने की कोशिश करेंगे तो नहीं कर पाएंगे, क्योकि वहां पर उन्ही की स्थिति चेक होती है, जिनकी पहले से ही सम्मान निधि आ है।

ये सम्पूर्ण जानकारी थी जिससे आप घर बैठे सम्मान निधि के लिए नया आवेदन कर पाएंगे, आपको इसे और डिटेल्स में समझना है तो आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

पोस्ट से जुड़े सुझाव और सवाल कमेंट करें

धन्यवाद

#onlinesociety #pmkisansammannidhi #pmkisan #sammannidhi