खतौनी कैसे निकाले: भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश-

आपको अपनी या फिर किसी और की भूमि के स्वामी की जानकारी लेनी है या फिर उस भूमि पर कोई लोन या विक्रय तो नहीं है, इन सभी चीज़ो की जानकारी आपको bhulekh यानी खतौनी डाउनलोड करके ही मिल सकती है, तो आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की आप खतौनी कैसे डाउनलोड कर सकते हैं|

Bhulekh: खतौनी कैसे निकाले

  • खतौनी डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है
  • वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
भूलेख उत्तर प्रदेश
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको सबसे पहले अपने जनपद को सेलेक्ट करना है, उसके बाद तहसील को और फिर अपने ग्राम को सेलेक्ट करना है|
  • तहसील चुनने के बाद अगर ग्राम ढूढ़ने में दिक्कत आती है तो आप ग्राम का पहला अक्षर लिस्ट में से सेलेक्ट कर लेंगे, जिसके बाद आसानी से आप अपने ग्राम को ढूढ़ पाएंगे|

ये भी पढ़े: फ्री साइकिल योजना के लिए आवेदन कैसे करें

up bhulekh
  • ग्राम सेलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर दिखाई गयी विंडो दिखेगी, जिसमे आपको 4 ऑप्शन मिल जाते है अपनी खतौनी को डाउनलोड करने के, खसरा संख्या, खाता संख्या,खातेदार का नाम, नामांतरण की दिनांक|
  • खतौनी ढूढ़ने का सबसे आसान तरीका खातेदार के नाम से खोजें है, जिसमे आपको खातेदार का नाम भरके सर्च करना होता है, उसके बाद उस ग्राम में उस नाम के जितने भी व्यक्ति होंगे उनकी लिस्ट दिख जाएगी, तो उनमे से आपको खातेदार के पिता के नाम से सही नाम को सेलेक्ट करके उध्दरण देखें पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपको एक कॅप्टचा भरके सबमिट करना है और आपकी खतौनी(bhulekh) आपके सामने आ जाएगी|
bhulekh
  • अगर आपके ग्राम में खातेदार के नाम से कोई जमीन नहीं दिखती है तो आप खातेदार के पिता के नाम से सर्च कर सकते है, क्योकि अगर किसी ने हाल फ़िलहाल में जमीन का नामांतरण कराया है, तो उसका नाम आदेश में ही आता है जब तक की फसली वर्ष नहीं बदल जाती है, तो ऐसे में आपको खातेदार के पिता के नाम से ही सर्च करना होगा|

पोस्ट से जुड़े सुझाव या सवाल को कमेंट करें|

#onlinesociety #bhulekh #upbhulekh #bhulekhuttarpradesh #khatauni #upkhatauni

1 thought on “खतौनी कैसे निकाले: भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश-”

Leave a Comment