Learning licence: घर बैठे लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाये

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप घर बैठे अपना Learning Licence online कैसे बनवा सकते हैं, Learning Licence के लिए आपको RTO जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी|

Learning licence

जब भी हमारा कोई भी ड्राइविंग लाइसेंस बनता है, वो हमेशा 2 चरणों में ही बनता है पहले learning licence बनता है, जिसकी वैधता 6 महीने की रहती है, उसके बाद उस लाइसेंस का मैन लाइसेंस बनता है जिसे आप लर्निंग बनने के बाद 1-6 महीने के अंदर कभी भी अप्लाई कर सकते हैं, इस पोस्ट में हमने आपको Learning Licence online से लेकर Learning Licence download करने तक की प्रोसेस बताई है, जिसे आप नीचे स्क्रॉल करके स्टेप वाई स्टेप करके सीख सकते हैं|

1. Learning Licence online

सबसे पहले आपको अपनी लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके के लिए आपको नीचे लिंक पर क्लिक करना है वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको अपना राज्य चुन लेना है|

वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें

Learning licence

वेबसाइट खुलने के बाद आपको Learner Licence पर क्लिक करके पहले ऑप्शन को ही सेलेक्ट कर लेना है Application for New Learner Licence, उसके बाद आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमे आपको अपना लर्निंग लाइसेंस का आवेदन Submit via Aadhaar Authentication से करना है, आपके आधार कार्ड में नंबर लिंक होना चाहिए जिसमे एक otp भेजा जायेगा, otp को आपको वेरीफाई कर देना, जिससे आपकी पर्सनल डिटेल्स ओपन हो जाएगी और आपको कुछ बेसिक जानकारी को भर कर सबमिट कर देना है|

ये भी पढ़ें: जनसेवा केंद्र कैसे खोलें

सबमिट कर देने के बाद आपको आधार की एक स्व प्रमाणित फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी, उसके बाद अपने हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे, आपका फोटो आधार वाला ही रहेगा, जिसके बाद आपको फीस जमा कर देनी है|

Learning Licence online की प्रोसेस को और डिटेल्स में जानने के लिए यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं|

2. LL Password

लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन करने के बाद बात आती है, कि घर बैठे लर्निग टेस्ट के लिए id & Password कैसे मिलेगा, तो id तो आपका एप्लीकेशन नंबर ही रहेगा जो आपको लर्निंग ऑनलाइन करते समय मिला था, password प्राप्त करने के लिए आपको मुख्य वेबसाइट पर जा कर, अप्लीकेशन नंबर ओर जन्म तिथि को भर कर लॉगिन कर देना है, उसके बाद आपका watch safety tutorials पर क्लिक कर देना है, जिसमे अप्लीकेशन नंबर को दर्ज करने के बाद, एक otp आएगा जिसे आपको वेरीफाई करके safety tutorials को पूरा ध्यान से देखना है, उसके बाद आपके अपलोड डाक्यूमेंट्स को चेक करने के बाद, सब कुछ ठीक होता है तो आपके मोबाइल पैर मैसेज में एक पासवर्ड भेज दिया जाता है जिससे आप अपना ऑनलाइन टेस्ट दे पाएंगे|

LL Password की और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं

3. Practice Learning test

LL Password मिल जाने के बाद आपको डायरेक्ट test नहीं दिया नहीं तो आप फ़ैल हो सकते हैं, उससे पहले आपको अपने लर्निंग टेस्ट की तैयारी करनी भी जरुरी है, जिसे वेबसाइट पर उपलब्ध pdf के माध्यम से question & Answer की बेस्ट तैयारी कर पाएंगे pdf को डाउनलोड करने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस वेबसाइट पर जाना होगा|

LL test Practice

वेबसाइट खुलने के बाद आपको Learner Licence पर क्लिक करके लास्ट ऑप्शन को Sample Question For LL Test पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करके pdf को डाउनलोड कर लेना है, हिंदी और अंग्रेजी भाषा की pdf नीचे दी गयी है|

Sample for Learning test Questions Hindi यहाँ क्लिक करें

Sample for Learning test Questions English यहाँ क्लिक करें

ये भी पढ़ें: मोबाइल खो जाने पर क्या करें

4. Learning Test (LL Test)

लर्निंग टेस्ट का पासवर्ड मिल जाने के बाद और लर्निंग लाइसेंस की तैयारी करने के बाद आपको अपना लर्निंग टेस्ट देना होगा, जिसके लिए आप जब safety tutorials देखते है तो उसके बाद बाले लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या फिर वेबसाइट पर जा कर अप्लीकेशन स्टेटस में आपको take a LL test का ऑप्शन मिल जायेगा, जिस पर क्लिक करके आपको अप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड को दर्ज करके, अपने फोटो को लाइव वेरीफाई करना होगा, जिसके बाद आप अपना लर्निंग टेस्ट दे पाएंगे|

LL Test की प्रोसेस को यहाँ समझाना मुश्किल है इसके लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं|

4. Learning Licence Download

जब आप लर्निंग टेस्ट को पास कर लेते हैं उसके बाद आपको 24-48 घंटे का इंतज़ार करना है, अगर आपने ईमानदारी से अपना टेस्ट पास किया है तो आपका लाइसेंस approved कर दिया जायेगा, अगर आपने किसी भी तरह की कोई चीटिंग की है एग्जाम में तो आप एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जायेगा, एप्लीकेशन रिजेक्ट होने की स्थिति में आपको नया आवेदन करना होगा शुरू से, अगर आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाता है तो आप उसकी लर्निंग को डाउनलोड कर पाएंगे, लर्निंग डाउनलोड करने के लिए आपको वेबसाइट पर जाना है|

Learning Licence download

वेबसाइट खुल जाने के आपको Learner Licence पर क्लिक करके Print Learner Licence (Form 3) पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप अपना एप्लीकेशन नंबर व जन्म तिथि को भर कर, otp को वेरीफाई करके अपने लाइसेंस को डाउनलोड कर सकते हैं|

लर्निंग लाइसेंस बन जाने के बाद आपको 1 महीने का इंतज़ार करना जिसके बाद आप अपने परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन कर पाएंगे, जिसकी प्रोसेस हम अगली पोस्ट में जानेंगे|

धन्यवाद

इस पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझाव कमेंट कर सकते हैं|

#Learninglicence#Learninglicence