Jan seva kendra kaise khole || CSC center kaise khole

आज की इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं कि jan seva kendra kaise khole साथ ही मैं आपको बतायूंगा कि CSC center kaise khole, क्योकि आपको लगता है होगा कि csc center और jan seva kendra एक ही है लेकिन ये दोनों अलग-अलग है, दोनों के कार्य अलग-अलग हैं तो अगर आप पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़ते है तो आपको सब समझ आ जायेगा की jan seva kendra क्या है और csc center क्या है, दोनों में क्या अंतर है, दोनों से आप क्या-क्या काम कर सकते हैं और आपको दोनों की id कैसे मिल सकती है|

Jan seva kendra और csc center में क्या अंतर है

साधारण भाषा में कहें तो jan seva kendra एक राज्य सरकार और प्राइवेट संस्थायो द्वारा दी जाने वाली की योजना है जबकि csc केंद्र सरकार की योजना है जो की पूर्णतया गवर्नमेंट के अंतर्गत आती है, दोनों को अच्छे से समझने के लिए सबसे पहले आपको दोनों के कार्य क्षेत्र को समझना होगा और आपको जानना होगा कि दोनों ID से आप क्या-क्या काम कर पाएंगे |

Jan seva kendra से क्या-क्या काम हो सकते हैं

सबसे पहले बात करें जन सेवा केंद्र की ID से आप क्या-क्या काम कर सकते हैं-

  • राशन कार्ड
  • आय, जाति, मूल निवास
  • पैनकार्ड
  • बिजली बिल जमा
  • आयुष्मान कार्ड
  • पर्सनल और वाहन बीमा

CSC center से क्या-क्या काम हो सकते हैं

  • लेबर/श्रमिक कार्ड
  • आयुष्मान कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बिजली बिल जमा
  • एक मुश्त समाधान योजना
  • किसान सम्मान निधि योजना
  • फसल बीमा योजना
  • पर्सनल और वाहन बीमा
  • आधार कार्ड संसोधन
  • बैंकिंग पॉइंट

तो कुल मिला कर जो जन सेवा केंद्र है उसमे आप लिमिटेड काम कर सकते हैं जबकि csc के माध्यम से आप अनलिमिटेड काम कर सकते हैं, csc के माध्यम से आप आधार संसोधन का काम और बैंक की मिनी ब्रांच भी ले सकते हैं, जन सेवा केंद्र का एक मेन काम राशन कार्ड और आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र का होता है|

ये भी पढ़े: फ्री साइकिल योजना में आवेदन कैसे करें

Jan seva kendra kaise khole

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले आपको जनसेवा केंद्र की ID लेनी पड़ेगी, जिसकी प्रोसेस आप आगे सीखेंगे|

जनसेवा ID लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • एजुकेशन मार्कशीट (न्यूनतम 10 पास)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • कंप्यूटर सर्टिफिकेट (DCA/ADCA/CCC)
  • 10 रु० एफिडेविट
  • पासबुक

जनसेवा और CSC केंद्र खोलने के लिए जरुरी चीज़े

  1. दुकान
  2. काउंटर
  3. इंटरनेट कनेक्शन
  4. बिजली कनेक्शन
  5. लैपटॉप/ कंप्यूटर
  6. इंकजेट प्रिंटर (आल इन वन)
  7. लेजर प्रिंटर (फोटो कॉपी)
  8. फिंगर प्रिंट डिवाइस
  9. कैमरा (फोटो)
  10. लेमिनेशन मशीन
  11. इन्वर्टर

जनसेवा केंद्र की ID कैसे लें

  • eDistrict की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें यहाँ क्लिक करें
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको उसमे csc 3.0 को पर क्लिक करके लिस्ट खोल लेनी है,
Jan seva kendra kaise khole
csc 3.0 link
  • लिस्ट खुलने के बाद आपको उसमे अपने डिस्ट्रिक्ट को सर्च करना है और उसमे देखना है कि आपके जिले में कौन-कौन सी कंपनी eDistrict ID दे रही है, हर जिले में मुख्यता 2 कंपनी होती है जो ID प्रोवाइड करती है, आप किसी भी कंपनी से संपर्क करके ID ले सकते हैं|
  • ID कैसे लेनी है इसके ऊपर हम एक वीडियो बना चुके हैं, आप उसे देख कर पूरी जानकारी देख सकते हैं, उसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आपको 2 वीडियो के लिंक और मिलेंगे जिससे आप eDistrict ID की प्रोसेस और उसके चार्ज के बारे में और अच्छे से समझ पाएंगे|
  • eDistrict ID लेने में आपके 8,000-10,000 तक का खर्च आ सकता है|
  • यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए क्लिक करे

CSC center kaise khole

CSC केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले आपको CSC ID लेनी पड़ेगी, जिसकी प्रोसेस थोड़ी मुश्किल रहती है, जनसेवा केंद्र के मुकाबले क्योकि अगर आप जनसेवा केंद्र की ID लेते है तो आप सीधे सम्बंधित कंपनी के DM से मिलकर बात करके अपनी ID ले सकते है अगर आपके क्षेत्र, किसी दूसरी की ID पहले से है तो आपको किसी दूसरे क्षेत्र से ID दे दी जाती है, लेकिन CSC ID में आपको ये सुविधा नहीं मिलती है, आप वही से अपनी CSC ID ले सकते हैं, जहाँ आपका स्थाई पता है, आगे आप CSC ID लेने की प्रोसेस को समझ सकते हैं|

ये भी पढ़े: PVC पैन कार्ड आर्डर कैसे करें

CSC ID लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • एजुकेशन मार्कशीट (न्यूनतम 10 पास)
  • आधार कार्ड (लिंक मोबाइल नंबर के साथ)
  • पैन कार्ड
  • बेसिक कंप्यूटर जानकारी
  • कैंसिल चेक
  • TEC सर्टिफिकेट

CSC ID लेने के लिए सबसे पहले आपको TEC सर्टिफिकेट चाहिए तो सबसे पहले आपको TEC सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना होगा|

TEC सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें

  • TEC सर्टिफिकेट ऑनलाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको login with us पर क्लिक करना है और उसके बाद Register पर क्लिक करना है|
TEC certificate online kaise kare
TEC certificate online
  • ऊपर दिखाई फॉर्म को भरके आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है|
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको फॉर्म की फीस का पेमेंट कारना होगा जिसकी फीस लगभग 1480 रहेगी|
  • भुगतान सफल होने के बाद आपको एक User Name मिल जायेगा, और पासवर्ड आपके रजिस्टर मोबाइल ही रहेगा|
  • आपको दुबारा से इसी वेबसाइट पर क्लिक करना है और इस बार लॉगिन पर क्लिक करके लॉगिन पर क्लिक कर लेना है और अपना user name और पॉसवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लेना है|
CSC center kaise khole
TEC Exam Login
  • लॉगिन होने के बाद आपको Learning पर करके सभी PDF और वीडियो को देख कर अपनी तैयारी कर लेनी है|
  • तैयारी पूरी हो जाने के बाद आपको Assessment पर क्लिक करके आपको अपना एग्जाम देना है एग्जाम आपको स्टेप वाई स्टेप मिलेंगे जिसमे आपको 10-10 प्रश्न मिलेंगे|
TEC Exam Dashboard
TEC Exam Dashboard
  • एग्जाम पास होने के बाद आपको अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा|
  • सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको दुबारा से लॉगिन करना है, लॉगिन करने के बाद आपकी होम स्क्रीन पर ही सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा|
TEC certificate download
TEC certificate download
  • Download सर्टिफिकेट पर क्लिक करने के बाद आपका अपने सर्टिफिकेट की पीडीऍफ़ मिल जायेगी|
  • जो सर्टिफिकेट डाउनलोड होगा उसमे आपका TEC Certificate नंबर होगा जिसका इस्तेमाल करके आपको, आगे CSC ID के लिए अप्लाई करना होगा|
TEC Certificate Format
TEC Certificate Format

CSC ID कैसे लें

  • CSC ID के लिए आपको इसकी मुख्य वेबसाइट को ओपन करना है|
  • CSC वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद के बाद आपको apply पर क्लिक करके New Registration पर क्लिक कर लेना है|
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपको सलेक्ट में CSC VLE सेलेक्ट कर लेना है और अपना TEC सर्टिफिकेट नंबर, मोबाइल नंबर और Captcha को भरके सबमिट पर क्लिक कर देंना है|
CSC Registration Process
CSC Registration Process
  • सबमिट करने के बाद आपकी कुछ और बेसिक डिटेल्स आ जाएगी जिसे आपको भरके सबमिट पर क्लिक कर देना है|
  • उसके बाद आपके आधार का ऑथेंटिकेट किया जायेगा जिसमे, आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा|

ये भी पढ़े: आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड ऐसे डाउनलोड करे

CSC Registration Process 2022
CSC Registration Process 2022
  • आधार का सफल ऑथेंटिकेट होने के बाद आपका फोटो आधार से ले लिया जायेगा, जिसमे आपको बाकी की जानकारी भरनी होगी, और जिस नाम से आप अपना csc सेण्टर खोलना चाहते हैं, वो नाम आपको kiosk name में भरना होगा, साथ ही अपनी दुकान की लोकेशन को point on map पर क्लिक करके सेलेक्ट करना होगा|
  • रजिस्ट्रेशन में आपको आगे अपनी बैंक डिटेल्स भरनी है, और साथ ही अपने डाक्यूमेंट्स (कैंसिल चेक, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि) को अपलोड करके, चेक बॉक्स को टिक करके सबमिट पर क्लिक कर देंना है|
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपका csc id के लिए आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा और आपको एक Application Reference Number मिल जायेगा|
application for csc id
application for csc id
  • application Reference Number का इस्तेमाल करके आप अपने आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए कर सकते हैं
  • सफलतापूर्वक आवेदन होने के बाद आपका एप्लीकशन state team को वेरीफाई करने के लिए भेज दिया जायेगा, उसके बाद आपके जिले के CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को भेजा जायेगा|
  • जैसे ही आपका आवेदन CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को भेजा जाये वैसे ही आपको अपने CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से कांटेक्ट कर कर लेना है CSC ID वेरीफाई करने के लिए |
  • अगर सब कुछ ठीक रहता है और आपके आवेदन किये क्षेत्र से कोई csc id नहीं होती है, तो 1-2 माह के अंदर आपकी csc id activate हो जाएगी जिसके बाद आप उस पर काम कर पाएंगे|
  • अगर आपके क्षेत्र की आबादी अधिक है तो वहां पर एक से ज्यादा csc id दी जा सकती है, जो कि आपको अपने जिले के csc dm से मिलकर ही पता करना होगा|

अपने क्षेत्र की CSC ID पता करने के लिए यहाँ क्लिक करें

अपने जिले के CSC DM का नंबर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

पोस्ट जुड़े सवाल और सुझाव कमेंट करें

#jansevakendra #onlinesociety #csccenter #teccertificate #csc3.0 #cscregistration