Fitness 12 form: Fitness SR 12 form Dowload PDF

हमारे जो commercial वाहन होते है, उनकी Fitness हर साल होती है तो आज की इस पोस्ट में हम फिटनेस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की फुल प्रोसेस को जानेंगे साथ ही, फिटनेस के लिए एक Fitness SR 12 form होता है, उसे भी आज की इस पोस्ट में डाउनलोड करना सिख पाएंगे।

fitness form sr 12

Important Documents for Fitness

  • Registration Certificate (RC)
  • Insurance
  • Pollution Under control Certificate (PUCC)
  • Form SR 12
  • Form SR 13
  • Payment Receipt

Fitness ke liye online avedan kaise kare

फिटनेस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके वाहन का इन्सुरेंस ऑनलाइन रजिस्टर होना बहुत जरुरी है, साथ ही आपके RC में मोबाइल नंबर लिंक होना भी बहुत जरुरी है, आपके फिटनेस, इन्सुरेंस और टैक्स की जानकारी के लिए आप mParivahan App का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख कर सीख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: घर बैठे लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कैसे करें

वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें

  • फिटनेस ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको परिवाहन की ऑफिसियल वेबसाइट के लिए ओपन कर कर लेना है।
  • वेबसाइट में आपको vehicle Related Services को सेलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद अपने राज्य को सेलेक्ट करते हुए, वेबसाइट में एंटर हो जाना है।
  • उसके बाद अपने RTO को सेलेक्ट करते हुए, proceed पर क्लिक कर लेना है।
  • उसके बाद अगर आपके RC में नंबर लिंक नहीं है, तो आपको नंबर अपडेट पर क्लिक करके अपने नंबर को लिंक कर लेना है।
  • उसके बाद services पर क्लिक करके, vehicle Related Services में application for fitness certificate पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको अपना, गाड़ी नंबर और चेसिस नंबर के लास्ट 5 भर कर submit कर देना है, जिसके बाद आपके लिंक नंबर पर एक otp भेजा जायेगा, जिसे वेरीफाई करके आपको लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन होने के बाद आपको गाड़ी मालिक की जानकारी दिखाई देगी।
  • आपको fitness Renew ऑप्शन में within state को सेलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद आपको Book Appointment पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपको आने RTO के हिसाब से रिक्त सीटों का विवरण दिखाई देगा, जिसमे से आपको 1 तारीख को सेलेक्ट कर लेना है, जिस दिन आप RTO ऑफिस जाना चाहते हैं।
  • अपॉइंटमेंट बुक हो जाने के बाद आपको उस tab को बन कर देना है।
  • अब आपके सामने गाड़ी की हिसाब से फिटनेस की Amount दिख जाएगी जिसका पैमेंट आपको करना होगा।
  • पेमेंट करने के लिए Proceed पर क्लिक करेंगे, और SBI को सेलेक्ट कर लेंगे जिसके बाद किसी भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर इंटनेट बैंकिंग से पेमेंट कर देना है।
  • सफलतापूर्वक भुगतान हो जाने पर आपको पेमेंट की एक रसीद मिल जाएगी जिसे आप प्रिंट कर लेंगे।
  • पेमेंट रसीद के नीचे ही आपको Form SR 13 का भी ऑप्शन मिल जायेगा, जिसे आपको प्रिंट कर लेना है।
  • उसके बाद आपको सभी ऊपर बताये हुए डॉक्यूमेंट को लेकर साथी ही अपनी गाड़ी को लेकर बुक की हुयी डेट को RTO ऑफिस में जाना होगा।
  • उसके बाद आपके vehicle और documents का inspection किया जाता है, अगर सब कुछ ठीक होता है तो आपके वाहन की फिटनेस जारी कर दी जाती है।
  • इस जानकारी को और डिटेल्स में समझने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं Click here

fitness form 12 hindi

  • RC, Insurance, PUCC आपके पास पहले से होगी, उसकी आप फोटो कॉपी करा सकते हैं।
  • Form SR 13 और Payment Receipt आपको पेमेंट करने के बाद प्रिटं करने के लिए मिल जाएगी।
  • SR 12 form को आप नीचे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: वरासत के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Fitness form 12 download

Fitness form 12 को आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं, ये फॉर्म आवेदक को खुद ही भरना पड़ते है

download pdf 24

फिटनेस आवेदन की प्रक्रिया को और डिटेल्स में जानने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

धन्यवाद !

पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझाव कमेंट करें।

#onlinesociety #fitnessonline #form12 #formsr12 #vahanform12 #fitnesssrform12

Leave a Comment