लेबर कार्ड में फैमिली मेंबर कैसे जोड़े || Labour card me family member add kaise kare

तो आज की इस पोस्ट में आप UP Labour card me family member add करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका सीखने वाले है तो पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें|

दोस्तों अगर आपने अभी या पहले कभी भी लेबर कार्ड बनवाया था उसमे आपके परिवार के मेंबर जुड़े नहीं या फिर आपने नाम जुड़वाये थे लेकिन उसमे जुड़ कर नहीं आये हैं तो ये पोस्ट पड़ने के बाद आप आसानी से अपने परिवार के सदस्यों को जोड़ पाएंगे और इसका live prove देखने के लिए आप हमारी वीडियो देख सकते हैं|

परिवार के सदस्यों का विवरण कैसे चेक करें

तो सबसे पहले आपको चेक करना है कि आपके लेबर कार्ड में परिवार के कितने सदस्य जुड़े हैं चेक करने के लिए आपको नीचे लिंक पर क्लिक करना हैं|

वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें

labour card me privarik details kaise check karen

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको ये वेबसाइट दिखाई देगी जिसमे आपको श्रमिक पर क्लिक करके पंजीयन की स्थिति पर क्लिक कर देना है|

labour card me privarik details kaise check kare

पंजीयन की स्थिति पर क्लिक काने के बाद यहाँ पर आपको आधार नंबर, आवेदन संख्या, पंजीयन संख्या में किसी एक को दर्ज कर देना है और captcha को भर कर search पर क्लिक कर देना है|

यह भी पढ़े: यूपी फ्री साइकिल सहायता योजना क्या है?

labour card me privarik details kaise dekhe

search पर क्लिक करने के बाद श्रमिक की फुल डिटेल्स ओपन हो कर आ जाएगी जिसमे आपको पारवारिक सदस्यों का विवरण भी देखने के लिए मिल जायेगा, अभी आप देख सकते हमारे इस लेबर कार्ड में अभी 3 family member पहले से है हमें इसमें एक और सदस्य को जोड़ना है, हो सकता है आपके लेबर कार्ड में एक भी मेंबर न दिखे तो आप सभी मेंबर को जोड़ सकते हैं|

Also Read: Aadhar card se Ayushman card kaise download karen

लेबर कार्ड में फैमिली मेंबर कैसे जोड़े

दोस्तों सबसे पहले में आपको बता दूँ आपको लेबर कार्ड में श्रमिक के सदस्यों का विवरण जोड़ने के लिए CSC ID की जरूरत पड़ेगी हालाँकि आपको वेबसाइट पर बिना csc id के भी एक श्रमिक संसोधन का ऑप्शन मिल जायेगा जिसमे आप श्रमिक मोबाइल नंबर पर otp भेज कर login हो जायेंगे और उसके बाद परिवार के सदस्यों के नाम जोड़ भी देंगे लेकिन सबमिट करने के बाद जब आप पंजीयन की स्थिति को चेक करेंगे तो वहां पर सदस्यों के नाम आपको नहीं देखेंगे, लेकिन अगर आप csc id से नाम जोड़ते हैं तो आपके लेबर कार्ड में तुरंत नाम जुड़ जायेंगे और आप पंजीयन की स्थिति पर क्लिक करके चेक भी कर सकते हैं तो अगर आपके पास csc id है तो आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें, अगर आपके पास csc id नहीं है तो आप किसी निकटतम csc पर जा कर आप उन्हें हमारी ये वीडियो दिखा सकते हैं और अपने लेबर कार्ड में सदस्यों का विवरण जुड़वा सकते हैं, परिवार के सदस्यों का विवरण जोड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें|

वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें

labour card me family details add kaise kare

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर वाला इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमे आपको सबसे पहले नीचे csc लॉगिन करे क्लिक करके csc login कर लेना है|

labour card me family details kaise jode

csc लॉगिन हो जाने के बाद यहाँ पर आपको योजना आवेदन पर क्लिक कर लेना है|

labour card me family member kaise jode

योजना आवेदन पर क्लिक करने के बाद आपको कोई भी एक योजना को लिस्ट में से सेलेक्ट कर लेना है हम यहाँ पर किसी योजना का आवेदन नहीं कर रहें ये हमारी प्रोसेस का ही एक भाग है, तो किस एक योजना को सेलेक्ट करने के बाद search पर क्लिक कर देंगे|

Also Read: PVC Pan Card Order kaise kare

labour card me family member kaise add kare

योजना को search करने के बाद आपको श्रमिक की पंजीयन सख्या यहाँ पर दर्ज कर देनी है, अगर आपको पंजीयन संख्या नहीं पता है तो आप ऊपर बताये तरीके से पंजीयन की स्थिति को जब आधार से चेक करेंगे तो आपको श्रमिक की पंजीयन सख्या मिल जाएगी, तो यहाँ पर पंजीयन सख्या दर्ज करने के बाद show पर क्लिक कर देंगे|

how to add family member in labour card

show पर क्लिक करने के बाद आपको योजना का नाम के नीचे 2 ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेंगे, 1- view family 2-Add family तो यहाँ पर आपको view family पर क्लिक कर देना है|

labour card sansodhan kaise kare

view family पर क्लिक करने के बाद आपके जितने मेंबर पहले से होंगे वो आपको दिखाई देंगे साथ ही आपको नीचे एक add family details का ऑप्शन भी दिखाई देगा, तो नया मेंबर जोड़ने के लिए आपको add family details पर क्लिक कर देना है|

labour card me privarik details kaise jode

add family details पर क्लिक करने के बाद आपको मेंबर की आधार के हिसाब से सारी जानकारी को भर देना है, सदस्य का नाम, आधार संख्या, लिंग, जन्म तिथि, श्रमिक से सम्बन्ध ये सब जानकारी भरने के बाद आपको जोड़ें पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपके मेंबर को डिटेल्स जुड़ जाएगी जिसे आप तुरंत ही, ऊपर बताये तरीके से पंजीयन की स्थिति पर क्लिक करने चेक कर सकते हैं|

Also Read: Free Silai Machine Yojna ke liye avedan kaise kare

labour card me privarik details kaise jodte hain

तो अभी आप देख सकते है इसी लेबर कार्ड में पहले 3 सदस्य जुड़े हुए थे जो अब 4 हो चुके हैं इसका live process देखने के लिए नीचे क्लिक करने हमारी वीडियो देखें|

पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझाव कमेंट करें|

धन्यवाद

#onlinesociety #labourcard #shramikcard #shramikcardfamilyadd #labourcardfamilyadd