आधार से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड कैसे करें || pan card download by name and date of birth

आज की समय में पैन कार्ड एक बहुत ही जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक होता है, पैन कार्ड, आधार की तरह जीवन में सिर्फ एक बार ही बनता है ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है तो आप नया पैन कार्ड नहीं बनवा सकते है, आपको पुराना पैनकार्ड ही डाउनलोड करना होगा या फिर पुराने पैन नंबर से पैनकार्ड रीप्रिंट की रिक्वेस्ट करनी होगी, ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड नंबर नहीं होता है तो आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, तो आज की इस पोस्ट में हम यही जानेगें कि आधार से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड कैसे करें

जब आप अपना पैन कार्ड बनवाते हैं तब आपको एक यूनिक 10 नंबर का पैन नंबर प्राप्त हो जाता है, ये पैन नंबर आपका कभी भी चेंज नहीं होता है चाहे आप पैन कार्ड में करेक्शन करें या फिर पैन कार्ड को दुबारा डाउनलोड करें।

आधार से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड कैसे करें

सबसे पहले में आपको बता दूँ आप किसी भी पैन कार्ड को बिना पैन नंबर के डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास पैनकार्ड नंबर होता अनिवार्य है, ऑनलाइन पैनकार्ड नंबर प्राप्त करने की कोई भी प्रोसेस नहीं है लेकिन कुछ अल्टरनेटिव तरीके जरूर हैं जिसे आप आगे पोस्ट में जानेंगे, उसके बाद हम पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस को भी जानेंगे, उससे पहले ये जानना बहुत जरुरी है क़ि हमारे पैनकार्ड बनते कैसे हैं।

हमारे पैन कार्ड 3 पोर्टल से ऑनलाइन बनते हैं, जिसमे 1 इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट (Instant Pan) हैं जहाँ पर आप पैन कार्ड को फ्री में बनवा सकते हैं, और आधार नंबर से ही डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन उसमे कुछ कमियां भी होती हैं और 2 प्राइवेट पोर्टल (NSDL, UTI) भी हैं जहाँ से आप पैन कार्ड की फी का भुगतान करके अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं, इन दोनों पैन पोर्टल से पैन कार्ड दुबारा डाउनलोड करने के लिए पैन नंबर पता होना बहुत अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें: CCC कैसे करें

पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें

पैन नंबर प्राप्त करने के लिए कोई डायरेक्ट वेबसाइट या प्रोसेस नहीं है जहाँ पर आप अपनी जानकारी को भर कर पैन नंबर को प्राप्त कर सकें लेकिन पैन कार्ड नंकैसे र को प्राप्त करने की 2 आसान तरीके आप इस पोस्ट में जानेंगे। सबसे पहले तो आपको उस ईमेल को चेक कारना है जो आपने पैन कार्ड आवेदन के साथ दी थी, क्योकि हमारा ई-पैन हमारी ईमेल ई० डी० पर ही प्राप्त होता है तो अगर आपने पुराने मेल डिलीट नहीं किये होंगे तो आपको सर्च करने पर बही से पैन कार्ड नंबर या फिर पैन कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं, अगर आपका पैन कार्ड पुराना है या ईमेल चालू नहीं है या लिंक नहीं है तो आप आगे कि प्रोसेस को सीख सकते हैं।

तरीका- 1: 1800 180 1961 ये इनकम टैक्स का ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर है जहाँ पर आप कॉल करना हैं, उसके बाद आपकी बात कस्टमर केयर से होगी, उनसे आपको बोलना है कि आपको अपना पैन नंबर जानना है, तो वो आपसे आपकी पर्सनल जानकारी पूछेंगे सभी जानकारी आपको अपने पैन कार्ड में भरे गए आवेदन के हिसाब से ही देनी है, अगर आपकी जानकारी इनकम टैक्स में मौजूद डाटा से मिलती है तो आपको आपका पैन नंबर बता दिया जायेगा जिसके बाद आप अपना पैनकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या फिर दुबारा से आर्डर कर सकते हैं।

तरीका- 2: अगर पहले तरीके से आपको पैन कार्ड नंबर प्राप्त नहीं होता है तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ये तरीका फ्री नहीं है, इसमें आप आधार नंबर से ही अपने पैन कार्ड नंबर को प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी जनसेवा केंद्र या फिर किसी इंटरनेट कैफ़े पर चले जाना है, उनके पास एक ई० डी० होती है जिससे फिंगर प्रिंट से आधार डाउनलोड होता है उसी में आपको पैन कार्ड नंबर पता करने का भी ऑप्शन मिल जाता है, जिसमे आप आधार नंबर डाल कर सबमिट करेंगे और आपको 80 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा, उसके बाद आपको 24 hrs. का इंतज़ार करना है, 24 घंटे बाद उसी ई० डी० में पैन कार्ड लिस्ट में आपको पैन नंबर प्राप्त होगा, कैफ़े वाले आपसे इस प्रोसेस से 120-150 चार्ज कर सकते हैं, इसके लिए आपका आधार कार्ड पैन से लिंक होना अनिवार्य हैं।

अब हमें हमारा पैन कार्ड नंबर प्राप्त हो चुका है, अब पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस को सीख लेते हैं, जैसा मैंने आपको पोस्ट के शुरुरात में ही बताया था, हमारे पैन कार्ड 3 पोर्टल से बनते हैं और जिस पोर्टल से आपका पैनकार्ड बना हुआ है उसी पोर्टल से आपका पैनकार्ड डाउनलोड होगा, तो एक-एक करके हम तीनो पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करना सीखेंगे।

ये भी पढ़ें: एक अच्छा बायो-डाटा कैसे बनायें

NSDL pan card download

इनकम टैक्स पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

इनकम टैक्स एक गवर्नमेंट का ऑफिसियल पोर्टल है जहाँ पर आप फ्री में पैन कार्ड बनवा सकते है बस आपके आधार कार्ड में नंबर लिंक होना चाहिए और आपकी उम्र 18+ होनी चाहिए और आप का पैन कार्ड खो जाता है तो आप फ्री में ही आधार नंबर से पैन कार्ड को दुबारा डाउनलोड कर सकते हैं। इनकम टैक्स पोर्टल पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. सबसे पहले https://www.incometax.gov.in/ पर जायें।
  2. Quick Links में Instant Pan पर क्लिक करें।
  3. Check Status/ Download PAN पर क्लिक करें।
  4. आधार नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
  5. आधार में लिंक नंबर पर OTP आएगा, उसे भर कर सबमिट करें।
  6. पैन कार्ड की pdf आपको मिल जाएगी, download पर क्लिक करके पैन कार्ड को डाउनलोड करें।

NSDL Portal से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

अगर आपका पैन कार्ड NSDL से बना हुआ है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. NSDL Website पर क्लिक करें।
  2. Pan को सेलेक्ट रहने दें तथा पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर को दर्ज करके जन्म तिथि को सेलेक्ट करें, घोषणा को सेलेक्ट करके कॅप्टचा भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
  3. आपके पैन कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल की कुछ जानकारी आपको दिखाई देगी, जानकारी को कन्फर्म करें। (अगर आपका मोबाइल नंबर और ईमेल में से कोई भी मैच नहीं होता है तो आपको करेक्शन के लिए अप्लाई करना होगा)
  4. जिस पर आप OTP प्राप्त करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें (मोबाइल और ईमेल) और Generate OTP पर क्लिक करें।
  5. OTP को दर्ज करके Validate पर क्लिक करें।
  6. Continue With Download e-pan faculty पर क्लिक करें।
  7. Online payment through Bill Desk को सेलेक्ट करें, Proceed to Payment पर क्लिक करें।
  8. 8.26 रुपए के फीस का भुगतान करें।
  9. Transaction Successful होने पर continue पर क्लिक करें।
  10. Generate and print Payment Receipt पर क्लिक करें।
  11. Payment Receipt के ऊपर Download e-pan पर क्लिक करें।
  12. Download e-PAN PDF पर क्लिक करें, आपके पैन कार्ड की PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी साथ ही एक pdf आपके लिंक ईमेल पर भी प्राप्त हो जाएगी।
  13. PDF को ओपन करने के लिए पासवर्ड में अपनी जन्म तिथि को DDMMYYYY के फॉर्मेट में दर्ज करके सबमिट करें।

अगर आपको NSDL पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी स्टेप में कोई दिक्कत आ रही है तो आप इसके लिए हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

UTI पोर्टल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

अगर आपका पैन कार्ड utiitsl से बना हुआ है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. utiitsl website पर क्लिक करें।
  2. पैन नंबर, जन्म तिथि और कॅप्टचा को भर कर सबमिट करें।
  3. अपने पैन कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल को कन्फर्म करें। (अगर आपका मोबाइल नंबर और ईमेल में से कोई भी मैच नहीं होता है तो आपको करेक्शन के लिए अप्लाई करना होगा)
  4. जिस पर आप OTP प्राप्त करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें (मोबाइल और ईमेल) और Get OTP पर क्लिक करें।
  5. OTP को भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
  6. 8.29 रुपये का भुगतान करें।
  7. Transaction Successful होने के बाद आपका पैन कार्ड आपको ईमेल पर प्राप्त हो जायेगा, साथ ही आपने जिस माध्यम से OTP को verfity किया उसी पर पैन कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी मिल जायेगा।
  8. लिंक पर क्लिक करें, उसके बाद पहले से सेलेक्ट ऑप्शन पर दुबारा OTP जाएगी।
  9. OTP को Validate करें।
  10. Download e-PAN PDF पर क्लिक करें, आपके पैन कार्ड की PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी साथ ही एक pdf आपके लिंक ईमेल पर भी प्राप्त हो जाएगी।
  11. PDF को ओपन करने के लिए पासवर्ड में अपनी जन्म तिथि को DDMMYYYY के फॉर्मेट में दर्ज करके सबमिट करें।

अगर आपको UTI पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी स्टेप में कोई दिक्कत आ रही है तो आप इसके लिए हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

नोट: NSDL और UTI से नया पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई भी फीस का भुगतान नहीं करना होता है, आप OTP को वेरीफाई करके फ्री में पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, कुछ फ्री attempt पूरे होने के बाद आपको हर पैन कार्ड डाउनलोड करने का 8.29 रुपये की फीस का भुगतान करना होता है।

ये भी पढ़ें: घर बैठे बिजली कनेक्शन कैसे कराये

पैन कार्ड डाउनलोड करने के साथ ही अगर आपका पैन कार्ड खो गया है और आप दूसरा PVC पैन कार्ड आर्डर करना चाहते हैं तो इस पोस्ट पर विजिट करें:- पैन का दुबारा से ऑनलाइन आर्डर कैसे करें

FAQ

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए पैन नंबर का पता होना जरुरी हैं?

इनकम टैक्स पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको पैन कार्ड नंबर नहीं चाहिए बाकी दोनों पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए पैन नंबर पता होना अनिवार्य है।

पैन कार्ड किस पोर्टल से बना किस पोर्टल से बना है कैसे पता करें ?

अगर आपका पैन कार्ड आपके पास है तो आप पैन कार्ड की पीछे साइड पोर्टल का नाम और ऑफिस का पता देख सकते हैं, लेकिन अगर आपका पैन कार्ड खो गया है तो आपको हर पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश करनी होगी, जिस पोर्टल से आपका पैन कार्ड बना है उससे डाउनलोड हो जायेगा, बाकी पर error दिखाई देगा।

पैन कार्ड खो जाने के बाद PVC पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें

इस लिंक पर क्लिक करके आप पैन कार्ड Reprint की प्रोसेस को जान सकते हैं।

क्या केवल आधार नंबर से पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं ?

इनकम टैक्स पोर्टल को छोड़, बाकी किसी भी पोर्टल में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है।

पैन कार्ड खो जाने पर पैन नंबर कैसे प्राप्त करें?

ऑनलाइन पैन कार्ड नंबर प्राप्त करने की कोई डायरेक्ट प्रोसेस नहीं है, पोस्ट के शुरुरात में 2 आसान तरीको से आप अपने पैन नंबर को प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप यहाँ तक पोस्ट में बने हुए हैं तो बहुत-बहुत धन्यवाद !

Leave a Comment