vahan challan payment: ऑनलाइन ई-चालान का भुगतान कैसे करें।

जब भी आपका कोई ट्रैफिक चालान कटता है तो आप उसे ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन ट्रैफिक चालान आप घर बैठे ही जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन जमा करने की तारीख निकलने के बाद आपको चालान जमा करने के लिए cjm court में जाना होता है। तो बेहतर यहीं है कि आप ऑनलाइन ही चालान को जमा कर दें। आज कि इस पोस्ट में हम सीखेंगे vahan challan payment ऑनलाइन जमा कैसे कर सकते हैं।

घर बैठे बनाये अपना लर्नर लाइसेंस

Vahan Challan Payment

vahan challan जमा करने के लिए आपके पास challan no होना चाहिए जो आपको sms के माध्यम से प्राप्त होता है। चालान नंबर न होने पर आपके पास वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस या इंजन नंबर के आखिरी के 5 नंबर होने चाहिए। ऑनलाइन चालान जमा करने के लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले तो आपको echallan.gov को ओपन कर लेना है।
  • आपके पास जो भी होता है चालान नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर उसे सेलेक्ट करके उसकी जानकारी को भरेंगे।
  • उसके बाद कॅप्टचा को भर भरके get details पर क्लिक कर देंगे।
  • आपकी RC में लिंक नंबर पर एक otp भेजा जायेगा। उस otp को भरके submit करेंगे।
  • अगर आपकी RC में नंबर लिंक नहीं है तो आपको पहले RC में नंबर लिंक कराना होगा।
  • RC में नंबर लिंक करने की प्रोसेस को आप नीचे दी गयी यूट्यूब वीडियो में देख सकते हैं।
challan jama kaise kare
  • आपके सामने आपके चालान की जानकारी आ जाएगी। view challan पर क्लिक करके चालान की जानकारी को देख सकते हैं।
  • चालान जमा करने के लिए pay now पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने एक payment challan नंबर आ जायेगा उसके नीचे proceed to net payment पर क्लिक कर देंगे।
  • पेमेंट के कई ऑप्शन मिल जायेंगे। आपको UPI को सेलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद qr code को सेलेक्ट करेंगे और qr को किसी भी UPI App से scan करके पेमेंट कर देंगे।
  • आपका चालान जमा हो चुका है। चालान की रसीद को प्रिंट कर लेना है।

इस तरह से आप vahan challan payment ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। अगर इस जानकारी को अधिक detail में जानना है या RC में लिंक नंबर चेंज करना है तो यूट्यूब वीडियो को देखें

FAQ

ऑनलाइन चालान का भुगतान कैसे करें?

ऑनलाइन चालान का भुगतान करने के लिए echallan.parivahan.gov.in पर जाये और अपना चालान नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर चालान की जानकारी निकलने के बाद आप उसका ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़ें।

गाड़ी नंबर से गाड़ी का चालान कैसे चेक करें?

गाड़ी नंबर से चालान चेक करने के लिए echallan.parivahan.gov.in पर जाये। Vehicle number को सेलेक्ट करें और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और चेसिस या इंजन नंबर के आखिरी 5 नंबर को दर्ज करके get details पर क्लिक करें।आपके सामने आपके सभी चालान की जानकारी आ जाएगी।

गाड़ी का चालान कटने पर क्या करें?

गाड़ी का चालान कटने पर जल्द से जल्द आपको उसका ऑनलाइन भुगतान कर देना है। समय से ऑनलाइन चालान का भुगतान नहीं होने पर आपके चालान को cjm court में भेज दिया जायेगा।
चालान पेमेंट फेल होने पर क्या करें?

चालान पेमेंट फ़ैल होने पर आपको कुछ समय इंतज़ार करके नई tab में चालान की जानकारी को खोल कर verify पर क्लिक करना है और उसके बाद दोबारा से अपने चालान का भुगतान कर देना है। फेल पेमेंट का वेरिफिकेशन होने में कभी-कभी एक दिन का समय भी लग सकता है।

Leave a Comment