आज की इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं ही की UP scholarship me aay praman patra kaise Badle और भी इसी तरह के सवालो के जवाब जानने बाले है आप इस पोस्ट में और इसके बाद भी अगर आपका कोई सवाल रह जाता है तो कमेंट कर सकते हैं और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं|
अगर आधार कार्ड का डाटा हाई स्कूल की मार्कशीट से मैच नहीं है ?
जब हम अपना स्कालरशिप का नया फॉर्म भरते हैं तब हमारे आधार का 2 तरीके से ATHENTICATE किया जाता है, डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेट और OTP ऑथेंटिकेट, तो डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेट के लिए आपका आधार का डाटा आपके फॉर्म में भरी जानकारी से मिलान होना चाहिए, जिसमे आपको 3 चीज़े चेक की जाती है, नाम, जन्म तिथि, लिंग अगर आपकी तीनो चीज़ो का मिलान हो जाता है तो आपका डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेट सफल हो जाता है, अगर आपकी डिटेल्स मैच नहीं होती है तो ऐसे में आपको पहले अपने आधार में करेक्शन करा लेना चाहिए उसके बाद ही अपना छात्रवृत्ति आवेदन करे, नाम, जन्म तिथि, लिंग के अलावा आपके पिता के नाम में थोड़ी बहुत मिसमैच होने पर आपके आधार डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेट में कोई प्रॉब्लम नहीं आती है|
अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है ?
जैसे आपके मैंने आपको पहले पॉइंट में बताया उसी हिसाब से हमारा डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेट सफल होने के बाद आपको OTP ऑथेंटिकेट किया जाता जिसमे आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है उस OTP को वेरीफाई करने के बाद ही आपका OTP ऑथेंटिकेट सफल होगा लेकिन 9-10 क्लास के फॉर्म में ये स्टेप नहीं होता है, 10 के बाद अगर आप किसी भी क्लास का छात्रवृत्ति का फॉर्म भर रहें है तो आपको OTP ऑथेंटिकेट करना अनिवार्य रहता है ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में कोई मोबाइल नंबर लिंक है या नंबर गुम हो गया है तो जल्द से जल्द अपने आधार में नई मोबाइल नंबर लिंक करा कर अपना फॉर्म पूर्ण करें|
आधार में रेजिस्टर्ड नंबर चेक करने के लिए आप हमारी वीडियो देख सकते हैं|
अगर रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स गलत भर गयी है तो ठीक कैसे करें?
अगर आप छात्रवृत्ति का नया आवेदन करते है तो आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है, उसके बाद लॉगिन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन करना होता है जिसके बाद आपका चेक प्रिंट निकल आता है, उस चेक प्रिंट में कोई गलती होती है तो आप अपने फॉर्म में संसोधन कर सकते हैं लेकिन आपके रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स में कुछ भी संसोधन नहीं कर पाएंगे, तो इसके लिए आपको दूसरा रजिस्ट्रेशन की करना पड़ेगा, इससे बेहतर यही होगा की आप अपने स्कालरशिप फॉर्म का रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन की जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक कर लें उसके बाद ही अपने आधार ऑथेंटिकेट की प्रोसेस पूरी करें और कोशिश करे कि आधार और आय-जाति प्रमाण पत्र वेरीफाई करने के बाद दूसरा रजिस्ट्रेशन न करना पढ़े|
अगर स्कालरशिप भरा हुआ पिछले साल का मोबाइल नंबर अब आधार में बदल चूका है?
अगर आप अपने स्कालरशिप फॉर्म का इस वर्ष रिन्यूअल कर रहे हैं तो पिछले साल आपने अपने आधार में लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया होगा अगर किसी वजह से आपको अपने आधार में अपना नंबर बदलवा चुके हैं तो आपको अपने छात्रवृत्ति के फॉर्म में नंबर बदलने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि नंबर की जरुरत OTP ऑथेंटिकेट करने के लिए पड़ती है जो की आप पिछले साल कर चुके है|
Also Read: Antiragging Form kaise bhare
अगर फॉर्म में कुछ गलती है और आपने फॉर्म फाइनल सबमिट करके कॉलेज में जमा कर दिया है ?
ऐसे में अगर आपका फ्रेश फॉर्म होता है तो कॉलेज में बात करे अगर उन्होंने फॉर्म को आगे फॉरवर्ड नहीं किया है तो फॉर्म को वापस लेकर नया फॉर्म भरके जम कर दीजिये, अगर आपका फॉर्म आगे फॉरवर्ड हो चुका है या फिर आपका रिन्यूअल फॉर्म है तो आपको करेक्शन की डेट का इंतज़ार करना होगा और करेक्शन की डेट में आपके फॉर्म में कोई objection आता है तो आप अपने फॉर्म में करेक्शन करके दुबारा अपने फॉर्म को कॉलेज में जमा कर सकते हैं |
रिन्यूअल फॉर्म में बैंक अकाउंट कैसे चेंज करे?
अगर आपका स्कालरशिप फॉर्म इस साल रिन्यूअल होना है तो आप उसमे अपने अकाउंट की डिटेल्स को भी नहीं बदल पाएंगे, लेकिन ऐसे में अगर आपकी बैंक का IFSC कोड चेंज हो गया है या आप अपना अकाउंट ही बदलना चाहते है तो जो नया खाता आप स्कालरशिप में लगाना चाहते हैं तो उस खाते से DBT करा दीजिये क्योकि स्कालरशिप का पेमेंट DBT के माध्यम से किया जाता है, DBT मतलब Direct Benefit Transfer, DBT से डायरेक्ट पेमेंट आपके आधार में लिंक अकाउंट में आ जाता है, अगर आपके बैंक बाले DBT करने से मना करते हैं तो आप किसी Payment Bank (जैसे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) में अपना खाता खुलवा का DBT आसानी से करा सकते हैं, DBT को और डिटेल में समझने के लिए आप हमारी वीडियो देख सकते हैं|
रिन्यूअल फॉर्म में नॉन रिफंडेबल फीस कैसे बदले?
जब आप स्कालरशिप का फॉर्म भरते हैं तब आपके फॉर्म में नॉन रिफंडेबल फीस भी भरी जाती क्योकि हमारी स्कालरशिप में दो चीज़े होती है अनुक्षरण भत्ता + नॉन रिफंडेबल फीस, तो जितनी ज्यादा आपका नॉन रिफंडेबल फीस होती है उतनी ही ज्यादा स्कालरशिप आती है | तो स्कालरशिप के फॉर्म में 9-10 क्लास में नॉन रिफंडेबल फीस नहीं भरी जाती है लेकिन आपके 11th के फॉर्म में नॉन रिफंडेबल फीस भरी जाती है जो 12th फॉर्म रिन्यूअल करते टाइम बदली नहीं जाती है दोनों साल की एक ही रहती है लेकिन स्नातक और परा-स्नातक में आपको हर साल नॉन रिफंडेबल फीस बदलने का मौका मिल जाता है, जबकि 12 क्लास में आप अपने स्कालरशिप की नॉन रिफंडेबल शुल्क में बदलाव नहीं कर सकते हैं|
Also Read: Mobile chori ho jane par kya kare
पिछले साल का स्कालरशिप का नंबर भूल गए हैं?
अगर आप इस साल रिन्यूअल केटेगरी में आते है और आप अपने पिछली साल की स्कोलरशिप का नंबर भूल चुके हैं तो इसके ऊपर आप हमारी वीडियो देख सकते हैं इसमें मैंने पूरी प्रोसेस बतायी है कि आप कैसे अपने पिछले साल के रजिस्ट्रेशन नंबर को सर्च कर सकते हैं|
रिन्यूअल फॉर्म में आय प्रमाण पत्र कैसे बदले?
बात करे यू०पी० स्कालरशिप 2022 में सबसे ज्यादा पूछा जाने सवाल scholarship me aay praman patra kaise Badle, तो अगर इस बात का जवाब में एक लाइन में देने की कोशिश करूँ तो आप अपने स्कालरशिप फॉर्म में आय प्रमाण पत्र की डिटेल्स को भी नहीं बदल पाएंगे भले ही आपके आय प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो गयी है और न ही इस को लेकर आपके फॉर्म में को दिक्कत आएगी, क्योकि आज कल जब हम अपने स्कालरशिप नया फॉर्म भरते है तो हमारी आय-जाति भरने की जगह पर ऑनलाइन वेरीफाई तुरंत ही कर लिया जाता है और वो आपके आने वाले सभी रिन्यूअल सालो के लिए लॉक कर दिया जाता है|
निष्कर्ष
अगर निष्कर्ष की बात करें तो यू० पी० स्कालरशिप में फ्रेश फॉर्म में आप सभी तरह के संसोधन कर सकते हैं उसके बाद भी आपका फॉर्म गलत होता है तो नया फॉर्म भर सकते हैं लेकिन रिन्यूअल फॉर्म में आप वही संसोधन कर सकते हैं जिसके संसोधन के ऑप्शन आपको दिए गये हैं इसके अलावा आप किसी भी तरह का संसोधन नहीं कर पाएंगे|
इस पूरी जानकारी के ऊपर आप हमारी वीडियो भी देख सकते हैं
इसके अलावा भी अगर आपका को और प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट करें|
धन्यवाद
#scholarship #upscholarship #upscholarship2022 #onlinesociety #scholarshipqna #QnA
1 thought on “यू० पी० स्कालरशिप से जुड़े कुछ सवाल: scholarship me aay praman patra kaise Badle”