कोई भी हमारा जो प्राइवेट वाहन होता है उसका टैक्स जब हम उस वाहन को खरीदते हैं, उसी समय पूरा जमा हो जाता है। लेकिन जो हमारा कमर्शियल व्हीकल होता है, जैसे बस, ट्रक, टैक्सी, टैम्पो उनका टैक्स हमें मासिक, त्रिमासिक, छमाही या वार्षिक टैक्स जमा करना होता है। आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि Commercial Road tax online payment कैसे कर सकते हैं।
Road tax online payment
टैक्स जमा करने के लिए आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेचिस नंबर के आखिरी के पांच नंबर चाहिए होते हैं। टैक्स जमा करने के लिए किसी भी तरीके का ओटीपी या फिर आरसी में लिंक नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है। टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को आप नीचे दिए हुए स्टेप से समझ सकते है:-
- सबसे पहले आपको vahan.gov.in वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको online services पर क्लिक करके vehicle related services को सेलेक्ट कर लेना है।
- आपके राज्य के हिसाब से आपकी वेबसाइट खुल जाएगी अब यहां पर आपको अपना RTO सेलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करना है।
- Proceed पर क्लिक करने के बाद जो वेबसाइट खुलेगी उसमें आपको पहले लिंक ही Pay your tax का दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- pay your tax पर क्लिक करने के बाद जिस भी वाहन का आपको टक्सन जमा करना है उसका रजिस्ट्रेशन नंबर है और चेचिस नंबर के आखिरी पांच नंबर को दर्ज करकरके verify पर क्लिक करना है।
- जानकारी सत्यापित होने के बाद आपको सबमिट का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- आपके वाहन की पूरी जानकारी आ जाएगी जानकारी को और अधिक सत्यापित करने के लिए नीचे आपको owner details पर क्लिक करके वाहन स्वामी की पूरी जानकारी को चेक कर लेना है।
- अब आपके वाहन का जितना भी टैक्स जमा करना चाहते हैं, वह सेलेक्ट करेंगे, मासिक, त्रिमासिक, छमाही या वार्षिक।
- सिलेक्ट करने के बाद जो भी आपका टैक्स जमा होना है वह आ जाएगा।
- उसके बाद नीचे आपको payment पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद भुगतान कंडीशन को सेलेक्ट करके confirm payment पर क्लिक करना है।
- पेमेंट गेटवे में SBI को सेलेक्ट करेंगे और term & condition को सेलेक्ट करके Pay पर क्लिक कर देंगे।
- आपके सामने पेमेंट के कई सारे ऑप्शंस आ जाएंगे जिसमें आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं।
- जिससे भी आप पेमेंट करना चाहते हैं उसे मोड को सेलेक्ट करेंगे और अपने पेमेंट को कर देंगे।
- जैसे ही आप भुगतान पूर्ण करेंगे वैसे ही यहां पर आपका जो टैक्स है वह जमा हो जाएगा और आपको एक रसीद मिल जाएगी जिसे आपको प्रिंट कर लेना है।
Trans/HMV Driving Licence कैसे बनेगा, पूरी जानकारी।
Road tax payment failed
- अगर भुगतान के बाद भी आपका टैक्स जमा होता है या कंफर्म रसीद नहीं आती है। तो आपको अपने पेमेंट को वेरीफाई करना होगा।
- ट्रांजैक्शन वेरीफाई करने के लिए आप पर टैक्स वाली हम वेबसाइट पर ही आ जाएंगे और ऊपर status में जाकर know your application status पर क्लिक कर देना है।
- यहां पर आपको Vehicle Registration No. को सेलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा भरके submit पर क्लिक कर देना है।
- आपने अभी जो टैक्स जमा किया है उसका एप्लीकेशन नंबर आ जायेगा। उसका स्क्रीनशॉट ले लेना है और अपने नंबर को कॉपी कर लेना है।
- यहां पर आपको एक पेमेंट वेरीफिकेशन का भी ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप अपने पेमेंट को वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
- पेमेंट वेरीफिकेशन करने के लिए, पेमेंट करने के बाद कम से कम 15 मिनट का इंतजार करना होगा।
- 15 मिनट का इंतजार करने के बाद जब आप अपने पेमेंट को वेरीफाई करेंगे तो अगर आपके खाते से पैसे कट चुके हैं तो आपका भुगतान सफलतापूर्वक हो जाएगा।
- अगर आपके अकाउंट से पैसे नहीं कटे थे तो यहां पर आपका पेमेंट failed हो जाएगा और उसके बाद आप अपना नया पेमेंट शुरू में बताई गई प्रक्रिया के अनुसार कर सकते हैं।
- टैक्स जमा करने के बाद आप mParivahan App जा कर अपने टैक्स की नवीतम सीमा को देख पाएंगे।
- इस तरह से आप Road tax online payment कर सकते हैं।
इस पूरी प्रक्रिया से सम्बंधित अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं आया हो या फिर आप और अधिक जानकारी में इसे समझना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे यूट्यूब वीडियो देखें।
पोस्ट से जुड़े किसी भी सलाह और सुझाव के लिए कमेंट करें।
FAQ
मैं उत्तर प्रदेश में रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे जमा कर सकता हूं?
उत्तर प्रदेश रोड टैक्स जमा करने के लिए privahan.gov.in वेबसाइट को ओपन करके, vehicle related services को सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद राज्य में उत्तर प्रदेश को सेलेक्ट करके RTO को सेलेक्ट कर लेना है अब आपको pay your tax पर क्लिक करके अपने Road Tax का भुगतान करना है।
ऑनलाइन टैक्स का भुगतान कैसे करें?
ऑनलाइन रोड टैक्स जमा करने के लिए privahan.gov.in वेबसाइट को ओपन करके, vehicle related services को सेलेक्ट कर लेना है। अपने राज्य और RTO को सेलेक्ट करें। pay your tax पर क्लिक करके अपने Road Tax का भुगतान करें। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़ें।