जब आप जॉब शुरू करते हैं और पहली बार आपका pf कटना शुरू होता है तो ऐसे में आपको एक UAN (Universal Account Number) मिलता है। ये नंबर आपको sms या फिर कंपनी के ईमेल द्वारा प्राप्त होता है। UAN नंबर मिलने के बाद आपको बहुत से काम इसमें करने पढ़ते हैं, जैसे- UAN activate, new पासवर्ड, EPFO Login और pf kyc. आज इस इस पोस्ट में आपको pf से सम्बंधित सभी जानकारी मिलने वाली है तो पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
EPFO Login
pf लॉगिन करने से पहले आपको कुछ डाक्यूमेंट्स को तैयार करके रखना है, ताकि आपको kyc करने में किसी भी तरह की कोई समस्या ना आये।
Documents Required for pf KYC
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड में लिंक नंबर
- पैन कार्ड
- बैंक की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- नॉमिनी का आधार कार्ड (eNomination हेतु)
- नॉमिनी का आधार कार्ड (eNomination हेतु)
PF steps after get UAN
pf का UAN मिलने के बाद आपको स्टेप वाई स्टेप कुछ जानकारी को अपडेट करना होता है तो आगे आप पोस्ट में जानेंगे तो आप पोस्ट में बताये तरीके से एक-एक स्टेप को फॉलो करके आसानी से सभी कामो को कर सकते हैं और बाकी किसी भी समस्या के लिए आपका कमेंट बॉक्स में स्वागत है:-
इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट के लिए ओपन करना लेना है, हमारे pf के सभी काम इसी वेबसाइट से किये जायेंगे।
UAN Activate
- सबसे पहले आपको अपने UAN को Activate करना होगा इसके लिए आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-
- लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट के लिए ओपन करें।
- लॉगिन विंडो के नीचे आपको Activate UAN का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करें।
- UAN नंबर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और नाम को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक otp भेजा जायेगा उसे वेरीफाई करे।
- आपका UAN Active हो जायेगा और एक डिफ़ॉल्ट पासवर्ड आपके मोबाइल पर भेजा जायेगा।
Password Reset
- UAN को active होने के बाद एक पासवर्ड आपके मोबाइल पर भेजा जाता है जिससे नए आप पासवर्ड को बनाएंगे। इसके लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें:-
- लॉगिन पेज पर आने के बाद UAN नंबर और मोबाइल पर प्राप्त password को दर्ज करें और कॅप्टचा को दर्ज करके सबमिट करें।
- मोबाइल पर एक otp प्राप्त होगा उस otp का वेरिफिकेशन करें।
- पुराने पासवर्ड को दर्ज करें और एक नए पासवर्ड को बना कर सबमिट करें।
- अगर आपका मोबाइल पर प्राप्त पासवर्ड से लॉगिन नहीं कर पा रहें है तो लॉगिन के नीचे forgot password पर क्लिक करें और सभी जानकारी को भरके नए पासवर्ड को बनाये।
- अब आपको नए पासवर्ड से ही लॉगिन करना है, भविष्य के लिए इस पासवर्ड को संभाल कर रखें।
EPFO first Login
पासवर्ड बनने के बाद आपको EPFO में first Login करना है। लॉगिन करने के लिए आपको वेबसाइट पर UAN नंबर और नए पासवर्ड को दर्ज करना है और कॅप्टचा को भरके सबमिट करना है। नंबर पर जो otp प्राप्त होती है, उसे वेरीफाई करके सबमिट करें और आप pf portal में लॉगिन हो जायेंगे।
PF Profile update
EPFO Login होंने बाद सबसे पहले अपने प्रोफाइल को अपडेट करना होगा, प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले View पर क्लिक करके Profile पर क्लिक करें।
- अपने नवीनतम फोटो को प्रोफाइल में अपलोड करें।
- अपने एड्रेस, ईमेल और वैवाहिक स्थिति को अपडेट करें।
PF kyc
अब आपको अपने pf portal में बैंक की पासबुक और पैन कार्ड को अपडेट करना होगा, इसके लिए आप आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-
- Manage पर क्लिक करके Kyc पर क्लिक करें।
- Bank और Pancard को सेलेक्ट करे और दोनों की जानकारी को भरके सबमिट करें।
- मोबाइल पर प्राप्त otp को वेरीफाई करके सबमिट करें।
- आपकी kyc सफलतापूर्वक हो जाएगी।
Pf eNomination
eNomination करना अब जरुरी हो गया है, हालाँकि आप इसे बाद में भी कर सकते हैं, एडवांस pf निकलने के लिए आपको नॉमिनेशन की जरुरत नहीं पड़ती है, लेकिन pf pension निकलने के लिए ये जरुरी होता है या फिर आपको कुछ हो जाता है तो आपका दवारा बनाया गया नॉमिनी पैसे को आसानी से निकाल सकते हैं और उन्हें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। pf eNomination करने के लिए आप आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करे:-
- Manage पर क्लिक करके E-Nomination को पर क्लिक करें।
- अब नॉमिनी किस सभी जानकारी को आधार कार्ड के हिसाब से भरे और नॉमिनी का से रिश्ते को सेलेक्ट करें।
- सभी जानकारी को भरके सबमिट करें।
- एक से अधिक लोगो को नॉमिनी बनाने की स्थिति में दूसरे नॉमिनी की जानकारी को भरे और सबमिट करें।
- सभी नॉमिनी को भरके जिस नॉमिनी को जितना pf देना चाहते हैं उसकी प्रतिशत को भरें, जिसका कुल 100% से अधिक नहीं हो।
- एक ही नॉमिनी होते की स्थिति में 100% दर्ज करें।
- सभी जानकारी भरने के बाद save nomination पर क्लिक करें।
- अब मेंबर के आधार कार्ड से eSign करना होगा। इसके लिए eSign पर क्लिक करें।
- मेंबर का आधार नंबर दर्ज करके otp भेजें।
- otp को वेरीफाई करके सबमिट करे।
- आपको eNomination सफलतापूर्वक हो जायेगा।
Balance Check
सभी काम होने के बाद आपको अपने pf के बैलेंस को चेक करना होगा। लेकिन अगर अभी आपने अपने pf के पासवर्ड को चेंज किया है या नया बनाया है तो आप 6 घंटे का इंतज़ार करना होगा। 6 घंटे बाद ही आप पासबुक में नए पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं। बैलेंस चेक करने के लिए आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-
- View पर क्लिक करें और आखिरी ऑप्शन Passbook पर क्लिक करें।
- अपने UAN नंबर और Password से लॉगिन करें।
- आपके सामने pf का कुल बैलेंस दिखाई दे जायेगा।
- बैलेंस को अधिक जानकारी में देखने के लिए पासबुक पर क्लिक करें।
Read Also: Mukhyamantri Udyami Yojana | बिना ब्याज मिलेंगे 5 लाख, इस तरह करे आवेदन
Read Also: Credit Card Advantages & Disadvantages: जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने का सही तरीका
Read Also: kanya sumangala yojana- लड़की के लिए मिलेंगा 25,000 रू० का लाभ।
प्रमुख बातें
- Pf की वेबसाइट काफी busy चलती रहती है तो शाम के समय या रात में आप आसानी आसानी से सभी काम को कर सकते हैं।
- kyc होने के बाद आपको 8-15 दिन का इंतज़ार करना है kyc एप्रूव्ड होने का।
- आपके आधार कार्ड, पैनकार्ड और बैंक की पासबुक में सभी जानकारी एक सामान होना चाहिए तभी आपकी kyc सफलतापूर्वक हो पायेगी।
- Kyc करने से पहले जांच ले कि आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक होना चाहिए।
- जब तक आप जॉब कर रहे हैं तभी तक आप सभी जानकारी को pf में अपडेट कर लें, जॉब छोड़ने के बाद आपको kyc approval मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
- kyc करने के बाद अगर आपको बैंक पासबुक रिजेक्ट होती है और उसमे ‘Resion: Due to name mismatch’ आता है जबकी आपकी पासबुक में नाम ठीक है तो ऐसे में अपने कंपनी के HR से कांटेक्ट करें।
FAQ
Q-1: मेरे आधार कार्ड में नंबर लिंक नहीं है या लिंक नंबर मौजूद नहीं है ?
Ans- सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड नंबर को अपडेट कराना है, और उसके बाद आप बाकी की प्रोसेस को कर पाएंगे।
Q-2: मेरे आधार कार्ड और पैन कार्ड में जानकारी मैच नहीं है?
Ans- सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड और पैनकार्ड की जानकारी को एक जैसा कराना है और उसके बाद आप अपने pf की kyc को कर सकते है।
Q-3: मेरे पासबुक का स्टेटस Rejected है और Resion: Due to name mismatch आ रहा है?
Ans- सबसे पहले आपको बैंक की पासबुक में अपना और पिता का नाम चेक करना है दोनों में नाम एक जैसे होने चाहिए, अगर जानकारी मैच नहीं है तो पासबुक को अपडेट करने के बाद दुबारा पासबुक को अपडेट करें। लेकिन अगर आपकी जानकारी मैच है उसके बाद भी Resion: Due to name mismatch आ रहा है तो ऐसे में आपको अपने HR से जानकारी लेकिन दुबारा से बैंक पासबुक को pf में जोड़ना है।
#onlinesociety #pfkyc #pffirstlogin
Ho Kyun Nahin Raha Hai