Mobile Print: मोबाइल से आसानी से प्रिंट निकालें।

अगर आपके पास कोई प्रिंटर है और आप उससे अपने मोबाइल के माध्यम से प्रिंट निकल चाहते हैं तो आज कि इस पोस्ट में आप जानेंगे कि आप mobile से print कैसे निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सिविल रिपोर्ट कैसे निकालें

Mobile Print

आज की पोस्ट बताये गए तरीके से आप किसी भी प्रिंटर से आसानी से प्रिंट निकाल सकते हैं। चाहे आपके पास wireless प्रिंटर है या फिर wire वाला प्रिंटर हो। दोनों ही प्रिंटर से आप आसानी से प्रिंट को निकाल सकते हैं।

  • मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए आपको play store से एक App डाउनलोड करना होगा Noko Print.
  • App डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
  • App डाउनलोड करने के बाद इस open कर लेना है।
  • अब अपने किसी भी wireless प्रिंटर को इसमें आप wifi को on करके सर्च कर सकते हैं।
  • wire वाले प्रिंटर के लिए OTG के माध्यम से प्रिंटर की केबल को कनेक्ट करें।
  • प्रिंटर के कनेक्ट होते ही आपको प्रिंटर का नाम दिखाई देगा।
mobile print
  • प्रिंटर के नाम पर क्लिक करके आप अपने प्रिंटर के drivers को install कर लें।
  • आप आपका noko आप प्रिंट करने के लिए ready है।
  • आप इसमें किसी भी pdf या jpeg फाइल को सेलेक्ट करके प्रिंट command दे सकते हैं।
  • print पर क्लिक करते ही आप प्रिंटर से प्रिंट निकल आएगा।
  • print करने से पहले आप setting पर क्लिक करके प्रिंटर के सभी setting को manage करके प्रिंट कर सकते हैं।
  • इस App के माध्यम से आप फ्री में प्रिंट कर सकते हैं लेकिन उसमे कुछ ads आएंगे।
  • अगर आप इस App के premium version को purchase करते हैं तो आप ad free अनलिमिटेड प्रिंट निकाल सकते हैं।

इस पूरी प्रोसेस में कुछ भी समझ ना आया हो तो आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। हमसे जुड़ने के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#onlinesociety #nokoprint #print

Leave a Comment