kyc update in csc: CSC VLE अभी के समय में लगभग सभी ग्राम पंचायतो में actively काम कर रहे हैं। ऐसे में कुछ VLE ऐसे हैं जिन्होंने से csc id लेते समय जो मोबाइल नंबर या ईमेल दिया था वो अब चालू नहीं है या फिर बैंक अकाउंट बदल गया है। अगर आप भी एक csc संचालक है तो आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की csc में kyc update कैसे कर सकते हैं।
kyc update in csc
अगर आप अपनी CSC ID में किसी भी जानकारी के लिए अपडेट करना चाहते हैं तो आप उसे आसानी biomatric से लॉगिन करके कर सकते हैं। csc में kyc details update करने के लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-
- register.csc.gov.in पोर्टल पर जाना है और My Account पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपनी csc id और कॅप्टचा को भर देना है और finger print डिवाइस या iris scanner जो भी available है उसे सेलेक्ट कर करना है।
- सबमिट करने के बाद आपके सिस्टम में डिवाइस की rd services को fetch किया जायेगा।
- अब आपको अपने biomatric का authentication देना है।
- Biomatric Authentication succesfull होने के बाद आप अपनी csc में लॉगिन हो जायेंगे।
- अब आपको ऊपर kyc update पर क्लिक कर देना है।
- आपके सामने सभी जानकारी को अपडेट करने के ऑप्शन आ जायेंगे।
- आप जिस भी जानकारी को बदलना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके आप उस जानकारी को अपडेट कर सकते हैं।
फ़ूड लाइसेंस के लिए घर बैठे नवीनीकरण करें।
जरुरी बातें
- अगर आप किसी भी जानकारी को बदलते हैं तो उसे अपडेट होने 8-10 दिन का समय लग सकता है।
- बैंक अकाउंट को अपडेट करते हैं तो यहाँ से सभी जगह आपका अकाउंट अपडेट हो जायेगा।
- अगर आप यहाँ से अपने मोबाइल और ईमेल को अपडेट करते हैं और आप NSDL, UTI और IRCTC जैसे पोर्टल चलाते हैं तो वहां पर आपको अलग से अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करना होगा।
- यहाँ पर किसी समस्या के लिए आप सीधे digitalseva पोर्टल से ticket को generate करके समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
आशा करते हैं पूरी प्रॉसेस आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
#csckycupdate #onlinesociety