Cibil Score क्या है ?
firstly हम जानेंगे कि सिबिल स्कोर क्या होता है ? सिबिल स्कोर 3 अंको का एक नंबर होता है जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट बेर्थिनेस को बताता है , यह स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच होता है | पोस्ट में आज हम जानेंगे कि बार बार Cibil score check करने से क्या होता है |
इसे भी पढ़े : घर बैठे प्लास्टिक आधार कार्ड प्राप्त करें मात्र 50/- में।
कब जारी होता है Cibil Score ?
Generally सिबिल स्कोर 30 दिन में जारी होता है लेकिन RBI के नए नियमो के मुताबिक अब Cibil score 15 दिन में अपडेट हो जाया करेगा अर्थात हर महीने की 15 तारीख और महीने के अंत में आपका सिबिल अपडेट हो जाया करेगा | आइये समझ लेते है कि बार बार Cibil score check
RBI का नया नियम
RBI ने हाल ही में कुछ नया नियम लागु किया है जिसमें अब हार्ड इन्क्वायरी की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किये गए , अब अगर कोई बैंक या फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट बार बार आपकी क्रेडिट हिस्ट्री चेक करता है तो आपके स्कोर पर पहले की तुलना में ज्यादा फर्क पड़ता है यह नियम उन लोगो के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो बार बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करता है |
Important links : –
- Cibil : Click Here
- Cibil Registration : Click Here
इसे भी पढ़े : घर बैठे करें फार्मर रजिस्ट्री, जाने पूरी प्रोसेस
बार बार cibil चेक करने से क्या होता है ?
Generally जब आप खुद अपना cibil स्कोर चेक करते तो इसे सॉफ्ट इन्क्वायरी कहता है , सॉफ्ट इन्क्वायरी आपके सिबिल को प्रभाभित नहीं करती है , लेकिन जब कोई बैंक या फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करता है तब इसे हार्ड इन्क्वायरी कहते है और हार्ड इन्क्वायरी आपके सिबिल पर असर डालती है |
क्रेडिट स्कोर गिरने की वजह
आप कोई लोन लेते है और उसे समय पर नहीं चुकाते है तब आपका सिबिल गिर जाता है, But इसके आलावा और भी फैक्टर है जिनसे सिबिल गिरता है e.g. क्रेडिट सुविधा का ठीक से प्रयोग न करने पर भी आपका cibil गिरने लगता है |
निष्कर्ष : आज के पोस्ट के आपने जाना कि जब आप खुद अपना सिबिल चेक करते है जैसे कि आपने paytm अन्य किसी एप से सिबिल चेक किया तब आपके सिबिल पर कोई असर नहीं पड़ेगा |
आशा करते हैं पूरी प्रॉसेस आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
#cibilscore #cibilcheck #cibilnewrules