FSSAI का सर्टिफिकेट आप ऑनलाइन ही बनवा सकते हैं, सर्टिफिकेट ऑनलाइन करने के 6 से 7 दिन के अंदर आपका सर्टिफिकेट बन जाता है, जब आपका सर्टिफिकेट बन जाता है तो आप उसे ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको उसी यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है जो आपने ऑनलाइन करते समय बनाया था तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप घर बैठे foscos FSSAI certificate download कैसे कर सकते हैं।
FSSAI Certificate क्या होता है?
अगर कोई खाने(Food) से सम्बंधित कोई बिजनेस करते है चाहे वह दूध, दही या पनीर का बिजनेस है, उसे बनाते हैं या बेचते हैं, या फिर कोई खाने वाला आइटम बनाते या फिर बेचते हैं, तो उनके लिए यह सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य है, इस सर्टिफिकेट को आप ऑनलाइन ही घर बैठे बनवा सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूर्ण हो जाती है इसके लिए आपको किसी भी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
FSSAI Certificate कैसे बनेगा?
FSSAI सर्टिफिकेट आप ऑनलाइन घर बैठे बनवा सकते हैं सर्टिफिकेट बनवाने के ऊपर हम यूट्यूब पर फुल डिटेल में एक वीडियो अपलोड कर चुके हैं अगर आप FSSAI का सर्टिफिकेट बनवाने की पूरी प्रक्रिया को सीखना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं और घर बैठे FSSAI का सर्टिफिकेट बनाने की पूरी प्रक्रिया को सीख सकते हैं।
foscos FSSAI certificate download
FSSAI सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके पास आपका यूजर नेम और पासवर्ड पता होना बहुत जरूरी है, जब अपने foscos FSSAI certificate ऑनलाइन किया होगा तो उसे समय अपने Sing up विंडो में एक User Name मिला होगा, साथ में आपने एक Password बनाया होगा,उस यूजर आईडी और पासवर्ड से आप अपने सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं,सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले आपको foscos की वेबसाइट पर आ जाना है।
- वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
- वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद आपको, login Businesses क्लिक कर देना है।
- यहां पर user id और password भरे देना है, (जो आपको ऑनलाइन करते समय प्राप्त हुआ था), लॉगिन पर क्लिक कर देना है।
- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद अपने आवेदन में जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दी थी उसे पर एक ओटीपी भेज दिया जाएगा, उस ओटीपी को आपको दर्ज कर देना है और सबमिट कर देना है।
- उसके आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: NPCI लिंक अकाउंट कैसे चेक करें।
- यहां पर आपको Issued पर क्लिक कर देना है।
- Issued पर क्लिक करने के बाद, Issued License पर क्लिक कर देना है।
- अगर आपका सर्टिफिकेट बन चुका है तो यहां पर आपको आपका सर्टिफिकेट दिखाई दे जाएगा अन्यथा आपका सर्टिफिकेट Submitted Applications with Successful Payment कॉलम में दिखाई देगा।
- सर्टिफिकेट में आपको Reference Number/Registration Number दिखाई देगा, अगर आप Reference Number पर क्लिक करते हैं, तो आपके आवेदन की प्रति आपको दिखाई देगी।
- Certificate download करने लिए आपको Registration Number पर क्लिक करना है।
- रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके पास कर 4 पेजो पीडीएफ ओपन होकर आ जाएगी, जिसमें आपको पहले पेज को प्रिंट कर लेना है और उसी के पीछे दूसरे पेज को प्रिंट कर लेना है, बाकी दो पेज आप सॉफ्ट कॉपी के रूप में अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप में रख सकते हैं।
- जब आपका सर्टिफिकेट बन जाता है उसके बाद आप उसे अपनी दुकान पर रख सकते हैं या फिर अपनी शॉप के गेट पर उसे चिपका सकते हैं।
- सर्टिफिकेट बनने के बाद जितनी भी साल के लिए अपने अप्लाई किया है वह दिनाँक आपको सर्टिफिकेट में देखने के लिए मिल जाएगी, डेट निकलने के बाद आपको अपने सर्टिफिकेट का नवीनीकरण करना होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
पोस्ट को यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
पोस्ट से जुड़े सुझाव और सवाल कमेंट करें!
#fssaicertificatedownload #fssai #foscos