फोटो का बैकग्राउण्ड बदलने की आवश्यकता हमें जब पड़ती है जब हम किसी का फोटो बिना पर्दा या मैदान में फोटो क्लिक करते है और हम जब हमें कोई ऑनलाइन आवेदन करना होता है तब हमें सिंपल बैकग्राउण्ड वाले फोटो की जरूरत पड़ती है जैसे की हम अपना जाति ,निवास आय आईटीआई ,अन्य ऑनलाइन फॉर्म जिसमे हमरा फोटो अपलोड होता है उसमे हमें सिम्पल बैकग्राउण्ड वाले फोटो अपलोड करने की आवश्यकता होती है , Photo Background Change आप अपने आप फोटोशॉप से या फिर Photo Background Change online भी आसानी से कर सकते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदलने की फुल प्रोसेस बताएँगे।
ये भी पढ़ें: NPCI लिंक अकाउंट कैसे चेक करें।
Photo Background Change online
सबसे पहले आपको जिस भी Photo Background Change करना है, उसे आपको कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में सेव कर लेना है और उसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है:-
- सबसे पहले आपको एक वेबसाइट को खोल लेना हैं, जिसे आप लैपटॉप और मोबाइल दोनों में ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
- वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें।
- वेबसाइट में आपको एक Upload Image का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमे आपको उस इमेज को अपलोड कर देना है, जिसका आप बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं।
- फोटो अपलोड होने के बाद तुरंत ही उसका बैकग्राउंड डिलीट हो जायेगा और आपको .png फॉर्मेट में इमेज डाउनलोड करना का ऑप्शन मिल जायेगा।
- डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपको इमेज बेसिक साइज में डाउनलोड हो जाएगी HD में डाउनलोड करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
- .png इमेज का बैकग्राउंड आप डायरेक्ट फोटोशॉप से बदल सकते हैं।
- अगर मोबाइल कर रहे हैं तो आपको डाउनलोड करने से पहले Add background पर क्लिक कर देना है।
- इसमें आपको कई तरह के बैकग्राउंड के ऑप्शन देखने के लिए मिल जायेंगे, आपको किसी landscape का बैकग्राउंड लगा सकते हैं, सिंपल कलर का भी बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं।
- बैकग्राउंड में कलर जोड़ने के बाद आपको डाउनलोड कर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपके फोटो का बैकग्राउंड सफलतापूर्वक बदल चुका है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे क्लिक करें। ।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझाव कमेंट करें!