अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं तो अभी रुक जाइये पहले आपको इन नियमो को जान लेना बहुत जरुरी है। 01 जून 2024 से Driving licence के new rules लागू हो जायेंगे। आज की इस पोस्ट में आपको नए नियमो को जान पाएंगे।
Driving licence new rules
01 जून 2024 से Driving licence के new rules लागू हो जायेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए नियमों के तहत, 1 जून, 2024 से भारत में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना और भी सरल हो जाएगा। अब आवेदकों को अपने ड्राइविंग टेस्ट के लिए सरकार द्वारा संचालित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) के बजाय निजी ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्रों का विकल्प मिलेगा। जिससे आपको RTO में जाकर किसी प्रकार का कोई टेस्ट देना नहीं होगा।
Driving licence new Proces
अगर आपको नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो उसकी प्रोसेस में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है लर्नर लाइसेंस बनवाने की प्रोसेस वही रहेगी जो कि पहले थी। आपको लर्नर लाइसेंस अप्लाई करके ऑनलाइन टेस्ट देना है और पास होने के बाद आप अपने लर्नर लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं। उसके 1-6 महीने के अंदर आप कभी भी अपने मैन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं।
मैन लाइसेंस अप्लाई करने के बाद आपको एक स्लॉट बुक करके RTO में टेस्ट देने के लिए जाना पड़ता था। लेकिन यहीं पर थोड़ा सा बदलाव हुआ है अब आप RTO के अलावा RTO से अधिकृत किसी भी ड्राइविंग स्कूल में test देकर certificate को प्राप्त कर सकते हैं इसके बाद उस सर्टिफिकेट को कॉलेज में सबमिट कर देना है। इसके बाद आपको RTO में टेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये भी पढ़ें: लर्नर लाइसेंस घर बैठे कैसे बनायें
Minor Driving
18 वर्ष से कम उम्र के माता-पिता अपने बच्चो को वाहन चलने के लिए देते हैं अब उन्हें थोड़ा सा सोचने की जरुरत हैं क्योकि नाबालिग को गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, वाहन मालिक का पंजीकरण कार्ड रद्द कर दिया जाएगा और नाबालिग 25 वर्ष की आयु तक लाइसेंस के लिए अयोग्य होंगे यानी पकडे जाने पर उनका ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल की उम्र के बाद ही बन पायेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।