अगर आपने करैक्टर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था तो 8-15 दिन में आपका करैक्टर सर्टिफिकेट बन जाता है। करैक्टर सर्टिफिकेट बनने के बाद आप उसे ऑनलाइन ही डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं। आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि character certificate download कैसे करें।
Topic | Character certificate download |
Fee | 0/- |
Documents | Character certificate Application No., User ID & Password |
official website | www.cctnsup.gov.in |
ये भी पढ़ें: Anti ragging फॉर्म कैसे भरें
Character certificate Status Check
करैक्टर सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने से पहले आपको उसका स्टेटस चेक कर लेना चाहिए अगर आपके चरित्र प्रमाण पत्र का स्टेटस स्वीकृत दिखा रहा है तभी आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं करैक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताई प्रोसेस को फॉलो करें:-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के लिए ओपन कर लेना है।
- लॉगिन के नीचे प्रमाण पत्र सत्यापन पर क्लिक करना है।
- Service request type में character certificate को सेलेक्ट करके एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर search पर क्लिक करेंगे
- आपका सर्टिफिकेट का स्टेटस आपको दिखाई दे जाएगा।
- अगर वर्तमान स्थिति स्वीकृत आ रही है तो आप करैक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
Character certificate download
अगर आपके करैक्टर सर्टिफिकेट की स्थिति स्वीकृत आ रही है तो आप सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- लॉगिन विंडो में अपना नंबर और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करें।
- पासवर्ड न होने की स्थिति में पासवर्ड बदलें पर क्लिक करके नया पासवर्ड बना लें।
- लॉगिन होने के बाद खोज स्थिति पर क्लिक करना है।
- सर्विस प्रकार में character certificate को सेलेस करें और वर्ष में आवेदन की साल को सेलेक्ट करके एप्लीकेशन को दर्ज करें और खोजें पर क्लिक कर दें।
- अब आपके करैक्टर सर्टिफिकेट की जानकारी आ जाएगी, जिसमें आपको प्रिंट पर क्लिक करना है।
- Pop up window में आपका करैक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा।
इस पूरी प्रोसेस को और अधिक जानकारी में समझने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।