PDF Signature Validation: ITI certificate signature verification

जब आप ITI का सर्टिफिकेट या फिर मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करते हैं तो उसे पर आपको डिजिटल सिग्नेचर पहले से ही हुए होते हैं जिनको आपको वेरीफाई करना होता है, बिना PDF Signature Validation किए बिना आपकी मार्कशीट या सर्टिफिकेट मान्य नहीं होते हैं। वैसे हमारे सिग्नेचर आसानी से वेरीफाई हो जाते हैं जो कि हम Adove Reader से कर सकते हैं लेकिन कभी-कभी हमारे सिग्नेचर adove Reader से भी वेरीफाई नहीं होते हैं तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको उसका भी दूसरा तरीका बता दूंगा।  

ITI सर्टिफिकेट/मार्कशीट के सिग्नेचर वैलिडेट कैसे करें 

सबसे पहले तो आपको अपने का सर्टिफिकेट या मार्कशीट जो भी होती है उसे डाउनलोड कर लेना है, ITI का सर्टिफिकेट या मार्कशीट आपकी दो वेबसाइट से डाउनलोड होती है तो सबसे पहले आपको यह पता होना बहुत जरूरी है कि आपकी ITI किस बोर्ड से है NCVT या फिर SCVT । SCVT सर्टिफिकेट अलग वेबसाइट से डाउनलोड होते हैं और NCVT के सर्टिफिकेट अलग वेबसाइट से डाउनलोड होते हैं, ITI का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करना है इसके ऊपर आप हमारी यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं pdf डाउनलोड होने के बाद आपको इसे adove reader में खोल लेना है जैसे ही आपकी pdf adove reader में खुलेगी वहां पर आपके बिना वेरिफिकेशन वाले सिग्नेचर दिखाई देंगे।

PDF Signature Validation

PDF Signature Validation Process

  • सिग्नेचर पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आप Signature Properties पर क्लिक करेंगे।
  • Show Certificate पर क्लिक करना है।
  • Trust पर क्लिक करेंगे।
  • Add to trusted Identities पर क्लिक करेंगे और ok पर क्लिक करेंगे।
  • यहां पर आपको सभी condition को tick कर देना है और ok पर क्लिक करेंगे दुबारा से ok कर देना है।
  • Validate Signature पर क्लिक कर देंगे।

इस तरीके से हमारे pdf file के Signature validate हो जाएंगे और पहले जो सिग्नेचर पर ? लगकर आ रहा था वह अब सही का टिक लगकर आ जाएगा, अगर आपके सिग्नेचर इस तरीके से वेरिफिकेशन नहीं हो रहे हैं तो आप दूसरा तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि इसका एक Alternative तरीका होगा। इसके ऊपर आपका हमारी यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें।

pdf Signature Validation process

ITI certificate signature verification Problem Solved

अगर आपकी मार्कशीट या सर्टिफिकेट या फिर आपकी कोई भी ऐसी पीडीएफ है जिसके सिग्नेचर ऊपर बताइए प्रक्रिया से Validate नहीं हो रहे हैं तो ऐसा हो सकता है कि आपका वह सिग्नेचर Expire हो चुके हैं और अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में या फिर उसके सिग्नेचर को वैलिडेट करने में काफी समय लगा दिया है जब आपकी मार्कशीट या फिर कोई सर्टिफिकेट आता है इस समय आप उसे डाउनलोड करके अगर वैलिडेट करते हैं तो बहुत ही आसानी से हो जाते हैं उसके अगर आप बहुत दिनों बाद वैलिडेट करने की कोशिश करते हैं तो वहां पर आपकी Validity Unknown लिखकर आ जाती है और आपके सिग्नेचर वैलिडेट नहीं होते हैं तो इस case में आप दूसरा तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूसरे तरीके से सिग्नेचर वेरीफाई करने के लिए आपको एक दूसरा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है Foxit reader इसे आप गूगल पर सर्च कर कर डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यह एक paid सॉफ्टवेयर है और यहां पर आपको केवल 14 दिन का free trail मिलता है, तो आप 14 दिन के अंदर जितने भी सर्टिफिकेट या फिर मार्कशीट आपके पास होती है उन सबको आसानी से वेरिफिकेशन कर सकते हैं 14 दिन के बाद अगर आप इस सॉफ्टवेयर की जरूरत रहती है या फिर यह सॉफ्टवेयर आपके काम का होता है तो आप इसका paid version भी खरीद सकते हैं, 1-2 pdf वेरीफाई करना चाहते हैं तो वह Trail Version में ही कर सकते हैं, सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद आपको इसको Install कर लेना है इंस्टॉल करने के बाद आपको अपनी pdf को foxit reader में खोल लेना है।

Download Foxit Reader: click here

ITI Marksheet Signature Validate

  • सिग्नेचर पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आप Signature Properties पर क्लिक करेंगे।
  • Show Certificate पर क्लिक करना है।
  • Trust पर क्लिक करेंगे।
  • Add to trusted Identities पर क्लिक करेंगे और ok पर क्लिक करेंगे।
  • यहां पर आपको सभी condition को tick कर देना है और ok पर क्लिक करेंगे दुबारा से ok कर देना है।
  • Validate Signature पर क्लिक कर देंगे।
  • अब आपको दोबारा से signature पर क्लिक कर देना है।

ये भी पढ़ें: CCC कोर्स कैसे करें।

अब यहाँ पर आप देखेंगे की आपके pdf के signature जो adove reader में validate नहीं हो रहे थे वो अब foxit reader में आसानी से हो गए हैं, लेकिन validity यहाँ पर भी आपको unknown ही देखने को मिलेगी, उसके ऊपर भी आप हमारी यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं।

पोस्ट को पूरा पड़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !

#pdf #foxitreader #signaturevalidate #pdfsignaturevalidation

Leave a Comment