आज की इस पोस्ट में आज जानेंगे की Phonepe se bike insurance kaise kare. अगर आपके पास कार या मोटरसाइकिल है तो उसका कम से कम थर्ड पार्टी बीमा होगा अनिवार्य है। बीमा नहीं होने पर आपके वाहन का चालान काटा जा सकता है और किसी भी दुर्घटना के समय आपको भारी नुकसान भी हो सकता है। तो अगर आपका बीमा की दिनांक निकल गयी है या निकलने बाली है तो आप आसानी से घर बैठे ही थर्ड-पार्टी या फर्स्ट-पार्टी बीमा को कर सकते हैं। ऑनलाइन कई कंपनी है जिनसे आप आपने बीमा करा सकते हैं। जिसमे सबसे आसान तरीका है की आप जो phone-pe उससे भी आसानी से कई घर बैठे बीमा कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं जाने पूरी प्रोसेस
Phonepe se bike insurance kaise kare
फ़ोन डायरेक्ट अपनी तरफ से कोई बीमा नहीं बेचता है और न ही फोनपे को बीमा कंपनी है। फोनपे पर बीमा करने वाली कई कंपनी लिस्टेड है जिससे आप तुलना करके अपने लिए एक अच्छा और सस्ता बीमा सेलेक्ट करके उसे करवा सकते हैं। फ़ोनपे एक माध्यम से जिससे आप किसी भी कंपनी का बीमा कर सकते हैं।
फ़ोनपे से बीमा करने के लिए आपका फोनपे चालू होना चाहिए। phonepe से बीमा करने के लिए आप आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले अपने phonepe App को ओपन करें।
- insurance सेक्शन में जा कर Bike या Car को सेलेक्ट करें जिसका भी insurance करना है।
- वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
- आपके वाहन का मॉडल नंबर और रजिस्ट्रेशन दिनांक आ जाएगी गलत होती है तो ठीक करें और view quotes पर क्लिक करें।
- आपको सभी कंपनी के बीमा उसकी पैसे के साथ दिखाई देंगे।
- ऊपर plan पर क्लिक करके third party और comprehensive दिखाई देगा। जो भी करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करेंगे।
- जो भी प्लान आप लेना चाहते हैं उस पर Buy now पर क्लिक कर देंगे।
- वाहन स्वामी का नाम, नंबर और ईमेल को दर्ज करके continue पर क्लिक करेंगे।
- आपके सामने वाहन की पूरी जानकारी निकल आएगी और total amount with gst भी देखने को मिल जायेगा जिसका आपको पेमेंट करना है।
- किसी भी जानकारी को चेंज करना चाहते हैं तो edit पर क्लिक करेंगे।
- सभी जानकारी ठीक होने पर Buy Plan पर क्लिक करेंगे।
- जो भी भुगतान होता है उसे आपको अपने phonepe का pin दर्ज करके कर देना है।
- भुगतान होने के बाद kyc करनी होगी इसके लिए आपको वाहन स्वामी का पैनकार्ड नंबर दर्ज करके सबमिट करना है।
- पैनकार्ड नहीं होने पर आपको आधार और फोटो से kyc करनी होगी।
- kyc होने के बाद आपका insurance की policy डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
- पालिसी को डाउनलोड करके आपको प्रिंट कर लेना है।
- आपका insurance 1-3 दिन के अंदर ऑनलाइन दिखने लगेगा।
- जिसे आप mparivahan App के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
- आपकी policy में किसी भी तरह की तरह की कोई जानकारी गलत होती है तो आपने जिस भी कंपनी की पॉलिसी ली है उसके हेल्पलाइन पर complaint करनी होगी।
- कुछ जानकारी को देने के बाद आपकी नई पॉलिसी आपको gmail पर प्राप्त हो जाएगी।
जानकारी को और अधिक डिटेल में समझने के लिए हमारी यूट्यूब वीडियो को देखें।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। हमसे जुड़ने के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।
FAQ
मोबाइल से बाइक का इंश्योरेंस कैसे करें?
मोबाइल से बाइक का इंश्योरेंश करने के phone pe App को खोले और insurance सेक्शन में जाकर bike को सेलेक्ट कर लें। पर्सनल जानकारी को भरें। बीमा के पैसे का भुगतान करें और आपका इश्योरेंश सफलतापूर्वक हो जायेगा। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़ें।
क्या हम फोनपे के माध्यम से बाइक बीमा कर सकते हैं?
जी हाँ, हम आसानी से घर बैठे ही फोनपे के माध्यम से बाइक बीमा कर सकते हैं। phone pe App को खोले और insurance सेक्शन में जाकर bike को सेलेक्ट कर लें। अब बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके view quotes पर क्लिक करें और अपने बीमा के पैसे का भुगतान करें। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़ें।
फोनपे से इंश्योरेंस कैसे करें?
phone pe App को खोले और insurance सेक्शन में जाकर bike को सेलेक्ट कर लें। अब बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके view quotes पर क्लिक करें। जिस भी कंपनी का बीमा लेना है उसे सेलेक्ट करके पैसो का भुगतान करें। अब kyc करके अपनी पालिसी को डाउनलोड कर लें।