क्या आपने अपने लर्नर लाइसेंस को बनवाया था और उसके बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं और आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को चेंज करवा चुके है और अब लर्नर लाइसेंस में भी मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं। या किसी भी और काम के लिए आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर को चेंज करना है तो आज की इस पोस्ट को पढ़ कर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस या लर्नर लाइसेंस में आसानी से मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं।
Update mobile number in driving licence
किसी भी लर्नर लाइसेंस या ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर को चेंज करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है आधार से authentication पूरा करने के बाद ही आप अपने लाइसेंस में नंबर को बदल सकते हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड में आपकी जन्मतिथि आपके ड्राइविंग लाइसेंस से मैच होनी चाहिए।
ऑनलाइन ई-चालान का भुगतान कैसे करें।
ड्राइविंग लाइसेंस में नंबर को अपडेट करने के लिए आगे बताये स्टेप्स क फॉलो करें:-
- सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस की वेबसाइट वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपने राज्य को सेलेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद आपको others पर क्लिक करना है और Mobile Number Update पर क्लिक कर देना है।
- अब आधार नंबर को सेलेक्ट करके आधार नंबर को दर्ज करेंगे और Generate otp पर क्लिक कर देंगे।
- आपके आधार कार्ड में रजिस्टर नंबर एक otp भेजा जायेगा उसे दर्ज कर देंगे।
- तीनो declaration को सेलेक्ट करके आपको authentication पर क्लिक करना है।
- आपकी पर्सनल जानकारी आ जाएगी नीचे proceed पर क्लिक कर देना है।
- select criteria में आपको अपने licence type को सेलेक्ट कर लेना है।
- अब अपने लाइसेंस की issue date और licence number को दर्ज कर देंगे, जनतिथि आधार कार्ड से आ जाएगी।
- अब submit पर क्लिक कर देना है। सभी जानकारी ठीक होने पर आपको लाइसेंस में नंबर अपडेट करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
- अब आपको अपना नया नंबर दर्ज कर देना है और नंबर चेंज करने का reason भी भर देना है और submit करना है।
- आपके दर्ज किये गए नंबर पर एक otp प्राप्त होगी।
- otp को वेरीफाई करते से आपके ड्राइविंग लाइसेंस में नंबर अपडेट हो जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। हमसे जुड़ने के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।