जब भी हमें किसी के खिलाफ किसी अधिकारी से शिकायत करनी होती है या हमें किसी मंत्री और ऑफिसर के लिए समस्या बतानी होती है तब हमें एक लिखित एप्लीकेशन देनी होती है। एप्लीकेशन को लिखने समय आपको बहुत ही बातों को ध्यान में रखना होता है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि एक अच्छी Application kaise likhe.
Application kaise likhe
किसी भी समस्या या शिकायत के लिए जब आप एक एप्लीकेशन लिखते हैं तो आपको उसमे बहुत सी बातों को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आप जिस भी समस्या या शिकायत के लिए वो अप्लीकेशन लिख रहे हैं, प्राप्तकर्त्ता भी उसे वैसे ही समझ सके। तो मैंने एक अच्छी एप्लीकेशन को ध्यान में रखते हुए उसे 4 भागो में बताया है। इन्ही चार भागो को ध्यान में रख कर आप किसी के लिए भी कोई भी एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
चलिए हम अपनी एक एप्लीकेशन SSP को लिखते हैं, गांव के एक व्यक्ति को दूसरा व्यक्ति परेशान कर रहा है और चौकी पर उसकी सुनवाई नहीं हो है।
सेवा में,
. श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
. जनपद- बदायूँ
विषय: चौकी पर सुनवाई ना होने के सम्बन्ध में।
महोदय,
. निवेदन है कि प्रार्थी रामपाल पुत्र रामभरोसे ग्राम- दारानगर पोस्ट- उसावां, जिला- बदायूं का निवासी है।
. प्रार्थी अपने गांव में ही रहकर मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। प्रार्थी के गांव का ही रहने वाला एक युवक रवि पुत्र रामदीन, आये दिन बिना वजह प्रार्थी से झगड़ा करता रहता है और जातिसूचक सब्दो का भी इस्तेमाल भी करता है। उपर्युक्त व्यक्ति रवि से प्रार्थी का पूरा परिवार परेशान रहता है। बार-बार मना करने के बाद भी रवि मानने को तैयार नहीं है।
. उक्त पूरे मामले की रिपोर्ट प्रार्थी से संजरपुर चौकी में भी की थी, लेकिन वहां से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर रवि की हौसले और बुलंद हो गए हैं। जिससे प्रार्थी का गांव में रहना दूभर हो गया है।
. अत: महोदय से निवेदन है कि उक्त पूरे मामले में कानूनी कार्यवाही कर प्रार्थी की न्याय दिलाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
दिनांक: 24/04/2024
. प्रार्थी
. रामपाल पुत्र रामभरोसे
. ग्राम- दारानगर पोस्ट- उसावां, जिला- बदायूं
. मो०- 9988998899
ये भी पढ़ें: नया बिजली कनेक्शन लेनी की पूरी प्रोसेस
एप्लीकेशन के भाग
हमने इस एप्लीकेशन को ऊपर बताये गये 4 भाग और उसके 3 उप-भागो को ध्यान में रख कर लिखा है।
1. Recipient (प्राप्तकर्त्ता): नीले रंग से लिखे डिटेल्स में प्राप्तकर्त्ता की जानकारी है जिसे भी एप्लीकेशन लिखा जा रहा है।
2. Subject (विषय): लाल रंग में जिसे भी सम्बंध में एप्लीकेशन लिखा है उसकी जानकारी दे गयी है।
3. Application (प्रार्थना पत्र): उसके बाद प्रार्थना पत्र को लिख गया है जिसे मैंने 3 भागो में बाँटा है:-
(i) Introduction(लिखने बाले की जानकारी): गुलाबी रंग से लिखी जानकारी में एप्लीकेशन लिखने बाले की जानकारी दी गयी है।
(ii) Complaint/Request (शिकायत या प्रार्थना): केसरिया रंग से लिखी जानकारी में प्रार्थी की मुख्य मुख्य समस्या को बताया गया है।
(iii) Conclusion (निष्कर्ष): बैगनी रंग से लिखी जानकारी में प्रार्थी क्या चाहता है इस एप्लीकेशन के माध्यम से उसकी जानकारी दे गयी है।
4. End (अंत): आसमानी रंग में अप्लीकेशन का अंत किया गया है। जिसमे एप्लीकेशन को भेजने की दिनांक और प्रार्थी की पते सहित उसकी मोबाइल नंबर भी दर्ज किया है।
Application demo
अगर आपको अपनी एप्लीकेशन लिखने में कोई भी दिक्कत आ रही है। तो ऊपर लिख पूरी एप्लीकेशन को आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड में आपको एक ms word फाइल मिल जाएगी जिसे आप अपने हिसाब से सम्पादित करके एक अच्छी एप्लीकेशन को लिख सकते हैं।
Application लिखने सम्बंधित कुछ जरुरी बातें
- सामूहिक एप्लीकेशन लिखते समय किसी प्रार्थी की जानकारी न देकर नीचे समस्त मोहल्लावासी या ग्रामवासी लिख कर 8-10 लोगो के हस्ताक्षर मोबाइल नंबर सहित करा लेंगे।
- किसी भी एप्लीकेशन को लिखते समय आपको ऊपर बताये 4 भागो को जरूर से ध्यान में रखना है।
- प्राप्तकर्त्ता के लिंग के हिसाब से महोदय या महोदया शब्द का इस्तेमाल करेंगे।
- कोई गुप्त शिकायत के लिए प्रार्थी में भारतवासी या जिम्मेदार नागरिक लिख सकते हैं।
- किसी भी सामाजिक समस्या के लिए जैसे- रोड, नाली या बिजली की समस्या के लिए हमेश सामूहिक एप्लीकेशन को लिखें।
- किसी भी प्रार्थना पत्र को लिखते समय सभी बातो को खुल कर लिखने किसी भी तथ्य को न छुपाये।
- एप्लीकेशन के साथ जो भी जरुरी डॉक्युमनेट्स हो उन्हें जरूर जोड़ें और एप्लीकेशन में संग्लन लिख कर सभी डाक्यूमेंट्स के नाम लिख दें।
- एप्लीकेशन आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं जो भी आपकी लोकल भाषा है या जो भाषा आपको आती है।
- किसी विभाग के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए उसके सबसे बड़े अधिकारी को सेवा में, लिखेंगे।
ये भी पढ़ें: लड़की की शादी होने के बाद डाक्यूमेंट्स कौन-कौन डाक्यूमेंट्स चेंज होंगे और कैसे?
इस पोस्ट में कुछ समझ नहीं आता है तो आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। हमसे जुड़ने के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।
FAQ
मैं किसी के खिलाफ शिकायत पत्र कैसे लिखूं?
कोई आपको परेशान करता है या आपकी किसी भी प्रकार का कोई प्रताड़ित करता है। तो आप उसके खिलाफ शिकायत पत्र लिख कर अपने एरिया के किसी पुलिस अधिकारी को भी सकते हैं। शिकयत पत्र लिखते समय आपको किन बातो का ध्यान रखना है वो आप हमारी पोस्ट में देख सकते हैं।
गुप्त शिकायत कैसे की जाती है?
किसी के खिलाफ भी आपको गुप्त शिकायत करने के लिए आपको पहले जो भी शिकायत जिसे लिखना चाहते है उसको सही ढंग से लिख लेंगे और उसके बाद आखिरी में आपको प्रार्थी के नीचे भारतवासी या जिम्मेदार नागरिक लिख कर अपनी शिकायत का समापन कारना है।
शिकायत पत्र का प्रारूप तैयार करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
शिकायत पत्र तैयार करते समय आपको किसी भी तरह का कोई उपशब्द को इस्तेमाल नहीं करना है। शिकायत में सभी जानकारी को पारदर्शिता से बिना किसी तथ्य को छिपाये सभी बातो को लिखेंगे। शिकायत एप्लीकेशन का फॉर्मेट आप हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
मैं किसी समस्या के बारे में शिकायत कैसे करूं?
किसी भी समस्या की शिकायत करने के लिए चाहे तो किसी भी अधिकारी या मंत्री को एप्लीकेशन लिख सकते हैं। किसी भी निजी समस्या के लिए निजी शिकायत करेंगे वही की सामाजिक समस्या के लिए आपको सामूहिक शिकायत करनी चाहिए।