PF passbook check – pf का बैलेंस चेक कैसे करें।

अगर आप किसी संस्था या कंपनी में काम करते हैं और आपका pf कंपनी के द्वारा काटा जाता है तो आपके लिए एक UAN नंबर दिया जाता है उस UAN नंबर से आप आसानी से अपनी PF passbook check कर सकते है और जान सकते हैं कि अभी आपके pf खाते में कितना बैलेंस है। आज की इस पोस्ट में हम यही सीखेंगे कि pf का बैलेंस चेक कैसे करें।

PF passbook check

pf पासबुक चेक करने के लिए आपको pf अकाउंट activate होना चाहिए। pf पासबुक चेक करने की प्रोसेस आपको नीचे स्टेप वाई स्टेप बताई गयी है।

UAN Activated

जब आप जॉब शुरू करते करते हैं तो आपको जॉब शुरू होने के 1-2 महीने बाद sms के माध्यम UAN नंबर प्राप्त होता है जिसे आपको activate करना होता है और बाकी सभी जानकारी pf अकाउंट में भरनी होती है। अगर आप पहले से ही जॉब कर रहे थे और आपके पास पहले से ही UAN नंबर था तो नई जॉब में आपको नया UAN नंबर नहीं मिलेगा, ऐसे में आपकी नई नौकरी उसी UAN नंबर में जुड़ जाएगी। जब आप अपने UAN को activate कर लेते है तो आपको एक पासवर्ड बनाना होता है, उस पासवर्ड और UAN नंबर से आप कभी भी लॉगिन कर सकते हैं तो चाहे आपको PF passbook check करनी हो या फिर pf निकालना अथवा kyc करनी हो। अगर अभी तक आपका pf activate नहीं है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके UAN activate करने की पूरी प्रोसेस को सीख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये 

pf का बैलेंस चेक कैसे करें

अगर आपका UAN Activate हो चुका है और आपका पासवर्ड बन चुका है तो आप pf का बैलेंस चेक करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • pf बैलेंस चेक करने के लिए आपको pf passbook login की वेबसाइट को खोल लेना है वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
  • अब आपको लॉगिन विंडो ओपन हो जाएगी जिसमे आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड  दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
  • अब आप पोर्टल में लॉगिन हो जायेंगे, आपको ऊपर passbook पर क्लिक कर देना है।

pf का बैलेंस चेक कैसे करें

  • अब आपका पूरा बैलेंस हो जायेगा।
  • अपने जितनी भी कंपनी में जॉब की होगी वो सभी मेंबर यहाँ पर आपको दिखाई देंगे।
  • आप जिस भी मेंबर की pf बैलेंस की जानकारी चाहते है उसे सेलेक्ट करके आप बैलेंस चेक कर सकते हैं।

FAQ

How can I check my PF passbook balance?

You can easily check your pf passbook balance visit click on https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login after open the website login with your UAN number & Password & click on passbook. now you can see your pf balance.

How can I check my PF balance by phone?
download UMANG App in your phone. after download the aap, if you’re use this app first time, you can register with your aadhar & mobile number. after registration login your UMANG App and search EPF. now enter your UAN number & you can see your pf balance.
How can I check my PF balance without password?
Yes, you can easily check your pf balance without password by usin UMANG App. download UMANG App in your phone. after download the aap, if you’re use this app first time, you can register with your aadhar & mobile number. after registration login your UMANG App and search EPF. now enter your UAN number & you can see your pf balance.

Leave a Comment