PDDYC Pandit deendayal upadhyay cashless card download

पंडित दीनदयाल उपध्याय उत्तर प्रदेश के राज्य कमर्चारियों के लिए एक योजना है, जिसके तहत पंजीकृत कर्मचारी और उनके आश्रितों को 5 लाख तक के कैशलेस इलाज का फायदा दिया जायेगा, पंडित दीनदयाल उपध्याय राज्य कमर्चारी योजना के तहत आप कार्ड कैसे बनवा सकते हैं, इसके के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे, इस पोस्ट में हम Pandit deendayal upadhyay cashless card download करने की प्रोसेस जानेंगे।

पंडित दीनदयाल उपध्याय राज्य कमर्चारी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये यहाँ क्लिक करें

Pandit deendayal upadhyay cashless card download

कैशलेस कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आवेदन के बाद सारे डाक्यूमेंट्स को अपने ऑफिस में जमा करना होता है, उसके बाद आपके आवेदन को चेक किया जाता है, अगर आपका आवेदन ठीक होता है तो आवेदन को स्वीकृत कर दिया जाता है। आवेदन स्वीकृत होने के पश्चात आप अपने कार्ड की kyc को पूरा करके अपने कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस 3 चरणों में पूरी होगी।

Cashless Health card Status Check

  • वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको ‘Employee/ Pensioner application’ पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद ‘check application status‘ पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद Employee या pensioner का आधार नंबर और कॅप्टचा को भर कर सबमिट कर देना है।
  • उसके बाद अगर आपके अप्लीकेशन की स्थिति Approved आ रही है तो आप आगे की प्रोसेस सीख सकते हैं, अगर अभी स्टेटस Pending है तो आपको कुछ दिनों के लिए और इंतज़ार करना पड़ेगा।

अधिक जानकारी पाने लिए हमारे Telegram चैनल से जुड़े।

Cashless Health card Status Check kaise check kare

Cashless Health card ki eKYC kare

  • अगर आपका आवेदन approved हो गया है, तो आपको अगले चरण में eKYC करनी होगी।
  • eKYC के लिए click here पर क्लिक कर सकते हैं, या फिर सीधे वेबसाइट से लॉगिन कर सकते हैं।
  • Sign In करने के लिए आपको Employee या pensioner का जिस नंबर से रजिस्ट्रेशन किया था, उसी नंबर को भर कर otp को वेरीफाई करके Log In कर पाएंगे।
  • उसके बाद आपने एप्लीकेशन में जितने में सदस्य जोड़े होंगे, उन सभी का विवरण ओपन हो कर आ जायेगा।
  • हर सदस्य की जानकारी के आगे एक view का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप, सदस्य की eKYC कर सकते हैं।
  • eKYC करने के लिए सदस्य के आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है।
  • आप आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे गए otp को वेरीफाई करके eKYC को पूर्ण कर सकते है।
  • एक-एक करके इसी तरीके से आपको सभी मेंबर्स की eKYC आधार से कर देनी है।
  • eKYC पूर्ण होने के बाद आपको 3-4 दिन का इंतज़ार करना पड़ेगा, आप तुरंत कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: कैशलेस कार्ड डाउनलोड करने की नई प्रक्रिया

Cashless Health card ki eKYC kaise kare kare
Cashless Health card ki eKYC kaise kare kare

Cashless Health card download

  • 3-4 दिन का इंतज़ार करने के बाद आपको दुबारा से पोर्टल पर, उसी मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन होने के बाद आपको ‘PDDU Card Download’ पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपको सभी वो मेंबर्स की लिस्ट दिखाई देगी, जिसकी आप eKYC कर चुके हैं।
  • उसके बाद आपको स्टेटस में देखने है, वहाँ पर आपका कार्ड स्टेटस Approved होना चाहिए।
  • अगर आपका कार्ड approved हो चुका तो आपको लास्ट में एक ‘download’ ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके बाद कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड करने के बाद आपके पास उसकी पढ़फ डाउनलोड हो जाएगी।
  • इसी तरीके से आपको सभी मेंबर्स के कार्ड को डाउनलोड कर लेना है।
  • कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद आप उसे प्रिटं कर सकते हैं।
  • अब आप वेबसाइट पर लिस्ट में उपलब्ध किसी भी अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: घर बैठे लेबर कार्ड कैसे बनाये

Cashless Health card download kaise kare
Cashless Health card download kaise kare

अगर आप पोस्ट को और अधिक डिटेल्स में समझना चाहते है, तो इसके ऊपर आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

धन्यवाद

पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझाव को कमेंट करें।

#onlinesociety #statehealthcard #cashlesshealthcard #PDDUcard

Leave a Comment