Reprint Pan Card || Pan Card kaise download kare || Pan card Reprint kaise kare

Pan card Reprint करने के लिए सबसे पहले आपको पता होना चाहिए आपका पैन कार्ड किस सर्विस प्रोवाइडर द्वारा बना हुआ, उसके बाद ही आप अपना Pan card Reprint कर पाएंगे, तो आज की इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिलेगी कि आपको अपना सर्विस प्रोवाइडर कैसे पता करना है, पैन नंबर कैसे पता करना है, pan card kaise download करना है |

पैन कार्ड पहले से बना है या नहीं कैसे पता करें

तो अगर आपका खुद का पैन कार्ड है और आपको पता है की आपका पैनकार्ड पहले से ही बना हुआ तो अच्छी बात है लेकिन कुछ लोग है जिन्हे पता ही नहीं होता है की उनका पैन कार्ड पहले से बना हुआ है या नहीं, तो पैनकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले तो आपको पता होना चाहिए की आपके आधार से पैन कार्ड बना भी है या नहीं, तो आपका पैन कार्ड बना हुआ या नहीं ये आप कुछ साधारण से स्टेप्स को फॉलो करके पता कर सकते हैं इस ऊपर आप हमारी पोस्ट पढ़ सकते हैं |

आधार कार्ड से पैन कार्ड बना हुआ है या नहीं कैसे पता करें?

https://youtube.com/watch?v=pmwjwM_bp04

पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें

तो एक बार आपने ये पता कर लिया कि आपका पैन कार्ड पहले से बना हुआ है तो अब यहाँ पर आपको पैन कार्ड नंबर पता करना होगा क्योकि बिना पैन कार्ड नंबर के आप अपना पैनकार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, तो अपना पैन नंबर पता करने के लिए अभी ऑनलाइन कोई भी प्रोसेस नहीं है, इसकी एक मात्र प्रोसेस है इनकम टैक्स के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना |

1800-180-1961 ये इनकम टैक्स ऑफिस कर हेल्पलाइन नंबर है जिस पर आपको कॉल करनी है उसके बाद आपको कस्टमर केयर अफसर से बोलना है कि आपको अपना पैन कार्ड नंबर पता करना है उसके बाद वो आपकी कुछ परसनल डिटेल्स पूछेंगे और अगर आपकी दी हुयी जानकारी इनकम टैक्स ऑफिस के डाटा से मैच होती है तो आपको आपका पैन नंबर दे दिया जायेगा जिसे आपको नोट करके रख लेना है |

Also Read: Antiragging Form kaise bhare

पैन कार्ड सर्विस प्रोवाइडर कैसे पता करें

अब आपके पास आपका पैन नंबर, आधार नंबर अब पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एक बात पता होनी चाहिए कि आपका पैन कार्ड किस पोर्टल से बना है तभी आप अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे, तो सबसे पहले मैं आपको बता दूँ पैन कार्ड ज्यादतर 3 पोर्टल के मध्यम से अप्लाई किये जाते हैं,

  1. NSDL
  2. UTI
  3. Income Tax Official

आगे मैं आपको तीनो ही पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस बतायूँगा, तो पैन कार्ड किस पोर्टल से बना ये आपको आपके पैनकार्ड के बैक साइड पर ही देखने के लिए मिलता हैं, लेकिन अगर आपका पैनकार्ड खो चुका है तो ऐसा को तरीका नहीं है जिससे आप पता कर सके कि आपका पैन कार्ड की पोर्टल से बना हुआ है, इसके लिए आपको सभी पोर्टल से अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने का try करना होगा आपका पैन कार्ड जिस पोर्टल से बना होगा उससे डाउनलोड हो जायेगा जिससे नहीं बना होगा उस पोर्टल पर कुछ इस तरह की warning आ जाएगी जैसे आपको नीचे दिखाई गयी है, चलिए अब में आपको एक-एक करके तीनो पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस बताता हूँ |

PAN CARD

पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

जैसा मैंने आपको पहले ही बता चुका हूँ की पैन कार्ड ज्यादातर 3 पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन किये जाता जाते हैं अब में आपको आगे सभी पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस बताने वाला हूँ|

1. NSDL पोर्टल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें

NSDL पोर्टल से पैनकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है,

वेबसाइट के लिए: क्लिक करें

nsdl pan download

लिंक पर क्लिक करने के बाद ये वेबसाइट ओपन होगी जिसमे आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर, और जन्म तिथि भर देनी, GSTN को खाली छोड़ देना और captcha को भर देना है, declaration को सलेक्ट कर लेना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है|

nsdl pan download1

सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल को कन्फर्म करना है, (अगर आपका नंबर और ईमेल मैच नहीं होती है तो उसकी प्रोसेस मैं आपको आगे बतायूंगा) और उसके बाद नंबर या ईमेल जिस पर भी आप otp लेना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लेंगे और सबमिट पर क्लिक कर देंगे|

nsdl pan download2

उसके बाद आपने जो भी सलेक्ट किया होगा मोबाइल नंबर और ईमेल उस पर otp आ जायेगा वो otp यहाँ पर भर देंगे और validate पर क्लिक कर देंगे|

nsdl pan download3

otp validate होने के तुरंत बाद आपको ये विंडो दिखाई देगी जिसमे अगर आप पहली बार ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कर रहे है तो आपका फ्री में डाउनलोड हो जायेगा उसके बाद आपको 8.26 का पेमेंट करना होगा तो आपको continue with paid e-pan पर क्लिक कर देना है और ऑनलाइन 8.26 का भुगतान कर देना है|

nsdl pan download

जब आपका पेमेंट successful हो जायेगा, उसके आपके पेमेंट की रसीद आ जाएगी साथ ही आपका ई-पैन कार्ड आपकी ईमेल पर भेज दिया जायेगा, अगर आपको ईमेल पर पैन कार्ड प्राप्त नहीं होता है या आपकी ईमेल चालू नहीं तब आपको ऊपर दिखाई विंडो की तरह Download e-Pan का ऑप्शन मिल जायेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है|

Download e-Pan

Download e-Pan पर क्लिक करते ही आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने के 2 ऑप्शन मिल जायेंगे pdf और xml तो आपको अपना पैन कार्ड pdf फॉर्मेट डाउनलोड कर लेना है, डाउनलोड होने के बाद आपकी पासपोर्ट सहित pdf डाउनलोड हो जाएगी, pdf डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी जन्मतिथि DDMMYYYY के फॉर्मेट में डालनी होगी|

Read Also: Mobile chori ho jane par kya kare?

2. UTI पोर्टल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें

UTI पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है,

वेबसाइट के लिए: क्लिक करें

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर दिखाई गयी विंडो देखेगी जिसमे आपको अपना पैन नंबर, जन्म तिथि भर देना है और GSTIN खाली छोड़ते हुए captcha को भर देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है|

uti pan download

सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल को कन्फर्म करना है, (अगर आपका नंबर और ईमेल मैच नहीं होती है तो उसकी प्रोसेस मैं आपको आगे बतायूंगा) और उसके बाद नंबर या ईमेल जिस पर भी आप otp लेना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लेंगे और सबमिट पर क्लिक कर देंगे|

uti pan download

उसके बाद आपने जो भी सलेक्ट किया होगा मोबाइल नंबर और ईमेल उस पर otp आ जायेगा वो otp यहाँ पर भर देंगे और validate पर क्लिक कर देंगे|

otp validate होने के तुरंत बाद अगर आप पहली बार ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कर रहे है तो आपका फ्री में डाउनलोड हो जायेगा उसके बाद आपको 8.26 का पेमेंट करना होगा तो हमारा यहाँ पर पहली बार है तो हमें पेमेंट नहीं करना है लेकिन अगर आपका दुबारा डाउनलोड कर रहे है तो आपको ontinue with paid e-pan पर क्लिक कर देना है और ऑनलाइन 8.26 का भुगतान कर देना है,जब आपका पेमेंट successful हो जायेगा, उसके आपके पेमेंट की रसीद आ जाएगी साथ ही आपका ई-पैन कार्ड आपकी ईमेल पर भेज दिया जायेगा, अगर आपको ईमेल पर पैन कार्ड प्राप्त नहीं होता है या आपकी ईमेल चालू नहीं तो आप जिस पर otp लिया था उसी पर आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी भेज दिया जायेगा|

तो हमने अपना otp ईमेल पर लिया था तो हमारा लिंक भी ईमेल पर ही आया है अगर आपने otp मोबाइल पर लिया होगा तो आपका लिंक sms के माध्यम से आपको massage में मिल जायेगा उस लिंक पर आपको क्लिक कर देना है अगर आपके पास कीपैड फ़ोन है तो ये लिंक किसी स्मार्ट फ़ोन पर फॉरवर्ड करना है और उसके बाद लिंक को ओपन करने है|

लिंक पर क्लिक करने के बाद जो आपने पहले सलेक्ट किया था उसी पर आपका एक और otp भेज जायेगा वो otp यहाँ पर भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है|

otp verify होने के बाद आपको कुछ इस तरह की विंडो दिखाई देगी जिसमे आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने के 2 ऑप्शन मिल जायेंगे pdf और xml तो आपको अपना पैन कार्ड pdf फॉर्मेट डाउनलोड कर लेना है, डाउनलोड होने के बाद आपकी पासपोर्ट सहित pdf डाउनलोड हो जाएगी, pdf डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी जन्मतिथि DDMMYYYY के फॉर्मेट में डालनी होगी|

Also Read: Free Silai Machine ke liye online kaise kare

3. INCOME TAX पोर्टल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें

UTI पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है,

वेबसाइट के लिए: क्लिक करें

instant pan card

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर दिखाई गयी विंडो देखेगी जिसमे check status/ Download PAN वाले ऑप्शन पर continue पर क्लिक कर देना है |

continue पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर दिखाई गयी विंडो देखेगी जिसमे आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके continue पर क्लिक कर देना है|

continue पर क्लिक के वाद आपके आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जायेगा, वो otp आपको यहाँ पर दर्ज कर देना है और continue पर क्लिक कर देना है|

continue पर क्लिक के वाद आपको ऊपर वाली विंडो दिखाई देगी जिसमे आपको ऊपर view E-PAN और Download E-PAN के 2 ऑप्शन मिल जायेंगे जिसमे आपको Download E-PAN पर क्लिक कर देना है और आपके पैन कार्ड की pdf डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप बिना पासवर्ड के सीधे ओपन कर सकते हैं|

Also Read: Mobile ko surveillance par kaise lagaye

पैन कार्ड को PVC कार्ड में कैसे आर्डर करें

अभी एक बार आपने अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने सीख लिया तो आप उसे आधार की तरह प्रिंट करा कर कहीं भी उसे कर सकते हैं अगर आपका पैन कार्ड PVC कार्ड में चाहिए तो इसके लिए सभी पोर्टल की अलग अलग प्रोसेस रहती है जिसके बारे में मैंने फुल डिटेल्स के साथ एक पोस्ट में बताया है जिसे आप नीचे क्लिक करके पढ़ सकते हैं|

PVC Pan कार्ड कैसे आर्डर करें: क्लिक करें

अगर पैन कार्ड में लिंक नंबर मौजूद नहीं है तो क्या करें

ऊपर मैं सभी तरीके से पैन कार्ड डाउनलोड करना बताया जिसमे एक चीज़ compulsory थी, वो था आपका लिंक मोबाइल नंबर या ईमेल चालू होनी, तो ऐसे में अगर आपको लिंक मोबाइल नंबर चालू नहीं है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए?

तो सबसे पहले बात करें पहले 2 पोर्टल NSDL और UTI की तो इसमें आपको अपने पैन कार्ड को करेक्शन के लिए अप्लाई करना होगा जिसमे उतनी ही फीस जाएगी जितनी नए पैन कार्ड की जाती है और उसके बाद आपको पैन कार्ड डाउनलोड भी नहीं करना पड़ेगा क्योकि आपका नया पैन कार्ड आपके पते पर आ जायेगा, पैन कार्ड करेक्शन के लिए आप किसी भी पोर्टल से अप्लाई कर सकते है चाहे आपका पैन कार्ड किसी भी पोर्टल से बना हो, बात करें income tax पोर्टल से पैन कार्ड डाउनलोड करने की तो इसमें आपकी otp आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर जाती है तो अगर आपका नंबर चालू नहीं है तो आपको आधार कार्ड में अपना नंबर चेंज कराना होगा|

आपने सुझाव और फीडबैक कमेंट करें

धन्यवाद

#onlinesociety #pancard #pancarddownload #downloadpancard #nsdlpancard #utipancard #instantpancard

1 thought on “Reprint Pan Card || Pan Card kaise download kare || Pan card Reprint kaise kare”

Leave a Comment