Mukhyamantri kanya sumangala yojana: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन कैसे करें

इस पोस्ट में आप Mukhyamantri kanya sumangala yojana से जुडी सारी जानकारी को डिटेल्स में समझने बाले हो जिसमे में आप, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है, कौन-कौन आवेदन कर सकता है, कागज क्या-क्या लगेंगे सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी, पोस्ट में कुछ समझ तो आप हमारी यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं |

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है, जो कि बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच जैसी प्रतिकूलताओं के कारण प्रायः बालिकायें/महिलायें अपने जीवन, संरक्षण, स्वास्थ एवं शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाती हैं। इन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के रूप में नई पहल की जा रही है जो अत्यन्त आवश्यक है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कब करें

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 6 श्रेणियों में निम्नवत् लागू की जायेगी:-

प्रथम श्रेणीनवजात बालिकाओं जिनका जन्म 01/04/2019 या उसके पश्चात् हुआ हो, को रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
द्वितीय श्रेणीवह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिनका एक वर्ष के भीतर सम्पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो तथा उनका जन्म 01/04/2018 से पूर्व न हुआ हो, को रू0 1000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
तृतीय श्रेणीवह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो , को रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
चतुर्थ श्रेणीवह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो , को रू0 2000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
पंचम श्रेणीवह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लिया हो , को रू0 3000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।
षष्टम् श्रेणीवह सभी बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो , को रू0 5000 एक मुश्त धनराशि से लाभान्वित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: जनसेवा केंद्र कैसे खोलें सम्पूर्ण जानकारी

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कौन-कौन आवेदन कर सकता है

1.लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो, जिसमें राशन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर पहचान पत्र/विद्युत/टेलीफोन का बिल मान्य होगा।
2.लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रु0-3.00 लाख हो।
3.किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
4.परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों, जुड़वाँ बच्चे होने की स्थिति में 3 बच्चे मान्य हैं।
5.किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकायें ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा।
6.यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुये अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होंगी।

ये भी पढ़ें: फ्री साइकिल योजना आवेदन कैसे करें

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जरूरी कागज

1बालिका का आधार कार्ड
2पिता का आधार कार्ड
3माता का आधार कार्ड
4बालिका का फोटो
5माता-पिता के साथ बालिका का सयुंक्त फोटो
610 रु० वाले एफिडेविट पर शपथ पत्र
7पिछले साल का रिजल्ट
8इस वर्ष कक्षा प्रवेश की रशीद (शुल्क रसीद)
9राशन कार्ड (अगर है तो)

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आवेदन कैसे करें

  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है|
  • वेबसाइट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको नागरिक सेवा पोर्टल पर क्लिक कर लेना है|
Mukhyamantri kanya sumangala yojana
  • उसके बाद आपको आवेदक के नाम से रजिस्ट्रेशन कर लेना है, आवेदक कोई भी हो सकते हैं, बालिका के पिता, माता, अभिभावक या स्वयं बालिका|
  • रेजिट्रेशन करने के साथ ही आपको एक पासवर्ड भी बना लेना है |
  • रजिस्ट्रेशन सबमिट होने के तुरंत बाद ही आपको एक लॉगिन आई० डी० मिल जाएगी|
  • आपको उस लॉगिन आई० डी० और जो पासवर्ड आपने बनाया था, उससे लॉगिन कर लेना है|
  • लॉगिन होने के बाद आपको बालिका के माता-पिता की डिटेल्स भरनी होगी, उसके साथ ही लाभार्थी के खाते की डिटेल्स भी भरनी होगी और पासबुक भी अपलोड करनी होगी, जोकि पीडीऍफ़ फॉर्मेट में अपलोड होगी 50-100 kb के बीच|
  • खाता नंबर माता, पिता या बालिका का दिया जा सकता है|
  • उसके बाद आपकी लॉगिन आई० डी० पूरी हो जाएगी|
  • अब आपको लाभार्थी की जानकारी को भरना होगा, जिसमे आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे, 1. girl child I 2. girl child II
  • अगर आपकी एक लड़की है तो आप girl child I पर क्लिक करके बालिका की डीटेल्स को भर देंगे, अगर दूसरी भी लड़की है तो girl child II पर क्लिक करके दूसरी बालिका की जानकारी को भी भर देंगे|
  • अब आपको बालिका का, बालिका की माता और बालिका के पिता तीनो के आधार कार्ड को वेरीफाई करना होगा, जिसका ऑप्शन आपको ऊपर ही देखने के लिए मिल जायेगा, जिस पर क्लिक करके आपको एक-एक करके 3 लोगो के आधार कार्ड को वेरीफाई कर देना है|
Mukhyamantri kanya sumangala yojana
  • आधार कार्ड वेरिफिकेशन करने के लिए सभी की डिटेल्स आधार कार्ड से मैच होने होनी चाहिए, जिसमे माता-पिता का नाम, जबकि बालिका का नाम और जन्म तिथि दोनों आधार कार्ड से मैच होनी चाहिए, तभी आपका आधार कार्ड वेरिफिकेशन सफल होगा|
  • आधार कार्ड का सफल वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको अप्लाई का लिंक देखने के लिए मिल जायेगा|
mksy

ये भी पढ़े: लेबर कार्ड रिन्यूअल कैसे करें

  • अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपके अभी चरण ओपन हो कर मिल जायेंगे, 6 चरण जो हमने ऊपर बताये है, उसमे से आप जिस भी चरण के लिए पत्र है उसके आगे अप्लाई पर क्लिक करें|
  • उसके बाद आपकी सारी जनकारी पहले वाली ही आ जाएगी, उसमे आपको कुछ भी अपडेट नहीं करना है|
  • अगर आप 2 चरण के बाद का अप्लाई कर रहे है तो आपको यहाँ पर स्कूल का नाम, स्कूल का पता, स्कूल कोड, यू-डाइस कोड, एडमिशन की दिनांक, एडमिशन की आखिरी दिनांक को भरना है|
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको आपको जरुरी कागज अपलोड करने होंगे जिसके लिस्ट मेने ऊपर ही बता दी है, जिसमे आपको फोटो 20-50 kb में jpeg फॉर्मेट में और बाकि डाक्यूमेंट्स 50-100 kb में pdf फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे|
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका अप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा|
  • उसके बाद आपने जिस भी girl के लिए आवेदन किया है, उस पर क्लिक करके track application पर क्लिक करना है, जिसके बाद सारे चरण ओपन हो कर आ जायेंगे और आपने जिस चरण के लिए आवेदन किया है, उस चरण के आगे already applied लिखा जायेगा, जिस पर क्लिक करके आपको अपने आवेदन पत्र को प्रिंट कर लेना है|
  • इस जानकारी को और डिटेल्स में समझने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं|
  • वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Mukhyamantri kanya sumangala yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद क्या करना है

  • अगर आपने पहली या द्वतीय श्रेणी से ऑनलाइन किया है, तो आपको अपने क्षेत्र के सचिव से मिलना होगा, क्योकि वही Mukhyamantri kanya sumangala yojana फॉर्म की जाँच करते हैं|
  • पहली या द्वतीय श्रेणी छोड़ कर आप बाकी किसी भी श्रेणी से ऑनलाइन करते है, तो आपको अपने फॉर्म का प्रिंट आउट अपने स्कूल/कॉलेज में जमा कर देना है|

पोस्ट से जुड़े सुझाव या सवाल कमेंट करें|

#onlinesociety #mksy #Mukhyamantrikanyasumangalayojana #kanyasumangalayojana #sumangalayojana

2 thoughts on “Mukhyamantri kanya sumangala yojana: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन कैसे करें”

Leave a Comment