आय, जाति, मूल निवास एक बहुत ही जरुरी डाक्यूमेंट्स होते हैं, जिसकी की जरुरत आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और छात्रवृत्ति जैसे काम में जरुरत पढ़ती है, जिन्हे आप ऑनलाइन किसी साइबर कैफ़े, csc या फिर घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं, घर बैठे आय, जाति, निवास कैसे बना सकते हैं इसके लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं। आय, जाति और निवास ऑनलाइन करने के बाद आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होती है जिससे आप उसका स्टेटस ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं कि आपके ceritifcate अभी बने है या नहीं। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Income Certificate Status कैसे चेक कर सकते हैं, जाति, मूल निवास सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक करने की प्रोसेस भी समान ही रहती है।
अधिक जानकारी पाने लिए हमारे Telegram चैनल से जुड़े।
Income Certificate Status
Income Certificate Status चेक करने के लिए आपके आवेदन संख्या का होना बहुत जरुरी है, अगर आपने किसी कैफ़े से ऑनलइन कराया है तो आपको रसीद और sms के माध्यम से आवेदन संख्या प्राप्त हो गयी होगी। Income Certificate Status चेक करने के लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- आय, जाति, निवास का स्टेटस चेक करने के लिए आपको ये वेबसाइट ओपन करनी है यहाँ क्लिक करें
- website पर आपको आवेदन की स्थिति का आप्शन देखने के लिए मिल जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- जैसे ही आप आवेदन की स्थिति पर क्लिक करते है उसके बाद आपको अपनी आवेदन संख्या को दर्ज करना है।
- आवेदन संख्या दर्ज कारने के बाद आपको सर्च बाले आप्शन पर क्लिक कर देना है।
- आपको अपने आवेदन की स्थिति दिखाई दे जाएगी।
- अधिक जानकारी में देखने के लिए आपको विवरण हेतु क्लिक करें वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
ये भी पढ़ें: फ्री सिलाई मशीन के लिए आवेदन कैसे करें
अगर आपको पोस्ट में कोई दिक्कत आती है तो आप इसके ऊपर हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं
धन्यवाद!
#incomecertificate #castecetificate #domicilecertificate
Mul nivasi praman Patra
Mul nivasi ka kagach kab aayega
Mul nivasi praman Patra kab aayega
Mul nivasi praman Patra kab aayega ga 28 ko dala tha
status check karo usi me dikhega 6-7 din me aa jata hai