प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 1 बार फिर से पीएम बन ने की ख़ुशी में दे रहे है ₹749 वाला रिचार्ज बिलकुल फ्री

इलेक्शन के रिजल्ट आने के बाद से ‘प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी 2024 चुनाव जीतने और 1 बार फिर से पीएम बन ने की ख़ुशी में पूरे भारत को दे रहे है ₹749 वाला 3 महीने का रिचार्ज बिलकुल फ्री । तो अभी जाये रीचार्ज लेने के लिए नीचे नीले कलर के लिंक पर क्लिक करे और फ्री रिचार्ज प्राप्त करे’ इस तरह के मैसेज व्हाट्सअप पर तेज़ी से फ़ैल रहे है आज की इस पोस्ट में इसी की सच्चाई जानेंगे।

फ्री रिचार्ज स्कैम

जब भी हमारे देश में कोई इस तरीके का माहौल होता है तो साइबर ठग द्वारा इस तरीके के मैसेज फैलाये किए जाते हैं इसमें ठगो द्वारा एक मैसेज भेजा जाता है और उसमें रिचार्ज करने के लिए एक लिंक दिया जाता है जब कोई भी लोग उसे लिंक पर जाकर रिचार्ज के लिए ट्राई करते हैं तो सबसे पहले उनसे उनका नंबर लिया जाता है और वहां पर मैसेज आता आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक हो चुका है रिचार्ज को प्राप्त करने के लिए आपको इस कम से कम 10 ग्रुप में और 10 कांटेक्ट को इस मैसेज को शेयर करना होगा उसके बाद रिचार्ज के लालच में वह लोग उसे मैसेज के लिए आगे फॉरवर्ड करते हैं और इस तरीके से यह मैसेज एक वायरस की तरह फैलता रहता है रिचार्ज किसी का नहीं होता है।

free recharge

जिसके पास भी यह मैसेज जाता है वह आगे 5 या 10 लोगों को शेयर करते हैं उसके बाद वह आगे 10 और 5 लोगों को शेयर करते हैं और इस तरीके से यह मैसेज सर्कुलेट होता रहता है। अभी चुनावी माहौल चल रहा है तो यहां पर प्रधानमंत्री का नाम लेकर यह मैसेज भेजा जा रहा है वहीं अगर हमारे देश में कोई त्यौहार होता है जैसे दीपावली, धनतेरस, होली है तब भी इस तरीके के मैसेज आपको व्हाट्सएप पर देखने के लिए मिल सकते हैं इन सभी मैसेज से आपको सतर्क रहना है यहां पर आपको किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना है किसी के लिए भी इस मैसेज को शेयर नहीं करना है और कोई भी पर्सनल जानकारी आपको नहीं देनी है। इस लिंक पर जाकर इस तरीके से कभी भी कोई भी फ्री रिचार्ज नहीं मिलता है।

ये भी पढ़ें: Driving licence new rules को जान लो।

सावधान रहें सतर्क रहें

कभी भी आपके पास इस तरीके का मैसेज आता है तो हमेशा एक बात को ध्यान में रखें आज के जमाने में कुछ भी चीज फ्री नहीं है हर चीज के लिए आपको एक कीमत चुकानी पड़ती है आप वेबसाइट पर कई तरीके की फ्री चीज़े देख सकते हैं जैसे मैं अभी यह आर्टिकल लिख रहा हूं यह आपके लिए फ्री हो सकता है। लेकिन मैं इस आर्टिकल को फ्री में नहीं लिख रहा हूं मुझे इसके लिए AdSense की तरफ से रुपए मिलेंगे क्योंकि जब आप इस आर्टिकल को पढ़ेंगे तो उसे पर Ad (विज्ञापन) आएगा और उसके उस Ad के मुझे पैसे मिलेंगे। तो यहां पर कुछ भी चीज फ्री नहीं है आज के समय में अगर आपको कोई चीज फ्री लग रही है तब भी वहां पर आपको कुछ ना कुछ देना पड़ रहा है आपको कहीं Ad देखने पड़ेंगे कहीं अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल देनी पड़ेगी जो आगे जाकर किसी दूसरे को बेची जा सकती है या फिर आपको किसी तरीके के स्कैन में भी फसाया जा सकता है।

इस तरीके के मैसेज से आपको हमेशा बच के रहना है और कभी भी इस तरीके का मैसेज आता है तो उसे भी आपको समझाना है कि ऐसा कुछ नहीं होता फ्री में रिचार्ज किसी को नहीं मिलेगा। यह सिर्फ साइबर ठगो का एक ग्रुप है जो मिलकर इस तरीके के काम करते हैं और इस तरीके के मौके की तलाश में रहते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment