DBT योजना के तहत, सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। यह न केवल बुरे तत्वों से फ्रॉड और भ्रष्टाचार को कम करता है, बल्कि सब्सिडी निर्धारित लक्ष्य और समय सीमा के अनुसार लाभार्थियों के खातों में पहुंचने से भी मदद मिलती है, आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे की DBT क्या है, dbt pm kisan क्या है, dbt agriculture क्या है, डीबीटी kaise check kare और DBT अकाउंट चेंज कैसे करें।
DBT (डीबीट) क्या है
डीबीटी का पूर्ण नाम “Direct Benefit Transfer” है। यह भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है, जिसके तहत सरकारी सब्सिडी, पेंशन, स्कॉलरशिप, किसान योजनाओं जैसे अनेक लाभ निर्धारित व्यक्तियों तक सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को लाभ प्राप्त करने में कठिनाई न होने देना है। इसमें लाभार्थी का अकाउंट नंबर न लेकर आधार में लिंक उस अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिससे लाभार्थी की DBT है। इससे सरकार और लाभार्थी दोनों को ही फायदा पंहुचा है dbt check करने का प्रोसेस नीचे आगे बताया गया है।
DBT (डीबीटी) के फायदे
सरकार के फायदे की बाद करें तो इससे बिना किसी थर्ड पार्टी के पैसे डायरेक्ट लाभार्थी के खाते में भेज दिया जाता है, सब्सिडी निर्धारित लक्ष्य और समय सीमा के अनुसार लाभार्थियों के खातों में पहुंचने से भी मदद मिलती है, कोई भी लाभार्थी गलत तरीके से 1 से ज्यादा बार भुगतान को प्राप्त नहीं कर सकता है, लाभार्थी के अलावा कोई भी दूसरा भुगतान को प्राप्त नहीं कर सकता है।
लाभार्थी के फायदे की बात करें तो इससे लाभार्थी को भुगतान प्राप्त करने के लिए किसी भी बैंक के अप्रूवल की आवश्यकता नहीं पड़ती है, लाभार्थी को अपने खाते की जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करनी पड़ती है, लाभार्थी को पैसे और समय दोनों की बचत होती है।
ये भी पढ़ें: एक अच्छा resume कैसे बनायें
DBT Agriculture || कृषि में डीबीटी क्या है?
डीबीटी का इस्तेमाल हर जगह होता है, हर सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आज-कल डीबीटी की जरुरत रहती है, स्कालरशिप प्राप्त करना हो, सब्सिडी प्राप्त करना हो या फिर किसी भी सरकारी योजना के तहत आपको लाभ प्राप्त करना है, सभी पैसा लाभार्थी को डीबीटी के तहत ही भेजा जाता है। बात करे DBT Agriculture कि कृषि में डीबीटी क्या है? तो किसान किसी भी कृषि यंत्र अनुदान या फिर यंत्र अनुदान सब्सिडी के लिए के अप्लाई करते है तो उसका पैसा भी डीबीटी के माध्यम से ही लाभार्थी के खाते में भेजा जाता है, तो ऐसे में आपको डीबीटी करा कर रखना है।
DBT kaise check kare
आपका आधार एक से अधिक खातों में लिंक हो सकता है लेकिन आपके हर एक खाते से डीबीटी नहीं हो सकती है, डीबीटी आपके किसी एक ही खाते से होगी और इसे आप ऑनलाइन ही चेक कर सकते है, चाहे आप आधार की वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं या फिर मोबाइल में ऐप्प डाउनलोड करके भी चेक कर सकते हैं।
वेबसाइट से डीबीटी चेक करने के लिए आपको uidai की वेबसाइट पर जा कर आधार बैंक लिंक स्टेटस पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर देना है फिर आपके आधार में लिंक नंबर पर एक otp भेज जायेगा जिसे वेरीफाई करके आप अपने आधार में लिंक बैंक अकाउंट यानि की डीबीटी को चेक कर सकते हैं। वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
मोबाइल से डीबीटी चेक करने के लिए आपको प्ले स्टोर से maadhar app डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको एक नंबर से उस app को रजिस्टर कर लेना है उसके बाद आपको check request status पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपको आधार बैंक लिंक स्टेटस पर क्लिक कर देना है, वहां पर आप अपना नंबर र्ज कर देना है फिर आपके आधार में लिंक नंबर पर एक otp भेज जायेगा जिसे वेरीफाई करके आप अपने आधार में लिंक बैंक अकाउंट यानि की डीबीटी को चेक कर सकते हैं।
DBT चेक करने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: UPI धोखाधड़ी से कैसे बचें
DBT pm kisan || सम्मान निधि डीबीटी
सम्मान निधि की बात करे तो आज की समय में सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए आपको तीन चीज़े जरुरी है, पहली है आपकी eKYC, दूसरी है Land Seeding, और तीसरा आपके खाते से DBT, तो अगर आपके सम्मान निधि के लिए ये तीनो जरुरी है, दो चीज़े सही होने पर भी अगर आपके DBT नहीं है तो भी आपको सम्मान निधि का लाभ प्राप्त नहीं होगा, तो जल्द से जल्द अपने खाते से DBT करना सुनश्चित करें।
सम्मान निधि की सभी तीनो चीज़ो को फुल डिटेल में समझने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो देख सकते है, वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
ये भी पढ़ें: सम्मान निधि का नया आवेदन कैसे करें
DBT कैसे करें
डीबीटी को घर बैठे ऑनलाइन नहीं कर सकते है, इसके लिए आपको उस बैंक में जाना होगा, जिस बैंक से आपको DBT करानी है, तो अगर आपके अभी तक किसी बैंक अकाउंट से डीबीटी नहीं है तो आप किसी भी बैंक में जा कर डीबीटी करा सकते है, जिस भी बैंक में आपको डीबीटी करनी है उस बैंक में आप आधार लेकर जा सकते है और खाते को NPCI से लिंक करने का फॉर्म भरके बैंक में सबमिट कर सकते हैं, 24-48 घंटे के अंदर आपके खाते को NPCI से लिंक कर दिया जायेगा, और आप डीबीटी का लाभ ले सकते हैं।
अगर आपके बैंक में डीबीटी नहीं करते है तो आप किसी नए खाते को खुलवा कर उसमे भी डीबीटी का लाभ ले सकते है, आसानी के लिए आप किसी भी पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवा कर हाथो-हाथो डीबीटी करा सकते हैं। पेमेंट बैंक में प्रमुख बैंक्स Indian Post Payment Bank, Airtel Payment Bank और Fino Payment Bank आदि है।
DBT अकाउंट चेंज कैसे करें
अब आखिर में बात करें आप ये चेक कर लिए है कि अप्पके किस अकाउंट से डीबीटी है और आप उस बैंक से डीबीटी को बंद करा करा किसी और बैंक में डीबीटी को चालू कराना चाहते है तो ऐसे में आपको पहले उस बैंक में जाना होगा जिससे आपके अकाउंट में डीबीटी है वहां पर आपके अपने अकाउंट में NPCI से de-link रिक्वेस्ट डालेंगे, उसके बाद किसी भी बैंक में जा कर डीबीटी करा सकते है, जिस भी बैंक में आपको डीबीटी करनी है उस बैंक में आप आधार लेकर जा सकते है और खाते को NPCI से लिंक करने का फॉर्म भरके बैंक में सबमिट कर सकते हैं, 24-48 घंटे के अंदर आपके खाते को NPCI से लिंक कर दिया जायेगा, और आप डीबीटी का लाभ ले सकते हैं।
FAQ:
डीबीटी (DBT) क्या है?
ये एक सरकार की योजना है, इसके तहत किसी भी योजना का लाभ डायरेक्ट लाभार्थी के खाते में भेज दिया जाता है।
डीबीटी क्यों जरुरी है?
इससे सरकार को फ़ायदा है कि कोई भी लाभार्थी 1 से जायदा बार लाभ नहीं ले पाएंगे, और लाभार्थी का ये फायदा है की किसी भी थर्ड पार्टी के बिना पैसे डायरेक्ट खाते में आ जाते हैं।
डीबीटी कैसे करें?
इसके लिए आप किसी बैंक में जा कर NPCI का फॉर्म भर सकते है या फिर किसी भी पेमेंट बैंक में न्यू अकाउंट खुलवा सकते है।
डीबीटी कैसे चेक करें?
uidai वेबसाइट पर जाकर आधार में लिंक बैंक को चेक कर सकते है या फिर maadhar app को डाउनलोड करके भी कर सकते हैं।
सम्मान निधि डीबीटी क्या है?
सम्मान निधि डीबीटी बहुत जरुरी है, बिना DBT आप सम्मान निधि का लाभ नहीं ले पाएंगे।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ें लिए धन्यवाद!]
पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझाव कमेंट करें
#onlinesociety #DBT #DBTaccount #pmkisandbt
very interesting article, thanks for sharing
welcome
Dbt kese chek kare